नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज और एक नए पोस्ट में जिसमे हमलोग ये जानेंगे IMC Full Form (IMC का पूरा नाम क्या है?) और इसके साथ ही IMC क्या है, IMC Product List और IMC कैसे करे।
IMC भारत की एक Multi Level Marketing कंपनी है और यह एक भारतीय मूल की कंपनी है जिसकी शुरुआत 2007 में Dr. Ashok Bhatia and Mr. Satyan Bhatia के द्वारा किया गया था और आज के समय में IMC भारत की एक बहुत बड़ी Multi Level Marketing बन चुकि है जिसमे अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस कंपनी के साथ जुड़े हुए है और वह सभी लोग सफ़लता पूर्वक इस कंपनी के साथ कार्य कर रहे है।

आज पढ़ने वाले है
IMC Full Form (IMC का फुल फॉर्म)
IMC Full Form – International Marketing Corporation है।
IMC का पूरा नाम क्या है? – इंटरनेशनल मार्केटिंग कारपोरेशन (IMC) है और ये एक बहुत तेजी से बढ़ने वाली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमे कोई भी आसानी से जुड़ सकता है और IMC के प्रोडक्ट को यूज़ कर सकते है और साथ ही आप यहाँ पर इसके बिज़नेस प्लान को समझ कर पैसे भी कमा सकते है।
ये भी पढ़े –
- टीवी TRP का पूरा नाम क्या है ? यहाँ पढ़े –
- IPS अफसर का Full Form क्या होता है ? यहाँ पढ़े –
- LAC का Full Form क्या होता है ? यहाँ पढ़े
IMC क्या है? (What is IMC Business)
IMC भारत कि एक बहुत बड़ी Network Marketing/Multi Level Marketing कंपनी है जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी और आज के समय में IMC भारत की सबसे बड़ी Network Marketing कंपनी के Top 50 List में भी इसका नाम आ गया है।
जैसे कि हमने आपको बता दिया IMC Business एक प्रकार की Network Marketing कंपनी है और आप इस कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग करके और अपने दोस्तों को IMC कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग करा कर IMC से पैसे भी कमा सकते है।
IMC डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को हम आयुर्वेदिक कंपनी के रूप में मानते है और ये सच भी है जब IMC कंपनी की शुरुआत हुई थी तब इसमें केवल आयुर्वेदिक प्रोडक्ट ही थे परन्तु आज के समय में IMC कंपनी में आपको कई प्रकार के प्रोडक्ट मिल जायेंगे जिसका उपयोग कोई भी डेली यूज़ में कर सकता है।
IMC Product List
दोस्तों जैसा की आपको हमने बता दिया है IMC भारत की एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसमे आपको 100 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाएंगे जिसका उपयोग कोई भी आसानी से कर सकता है और साथ ही आपको में एक बात बता दू की IMC के सभी प्रोडक्ट बिल्कुल Govermant certified प्रोडक्ट है जिसका कोई भी Side Effects नहीं होता है। IMC के Product Category List :-
- Skin Care IMC Product
- Personal Care
- Baby Care
- Home Care
- Food IMC Product
- Health and Nutrition
- Agriculture and Veterinary
- Garments IMC Product
दोस्तों ये सभी Category के प्रोडक्ट आपको International Marketing Corporation (IMC) में मिलेंगे जिसका उपयोग करके और दुसरे को करा के आप पैसे कमा सकते हो।
IMC ज्वाइन कैसे करे
जैसा कि आपको पता चल गया होगा कि IMC भारत की एक बहुत अच्छी और पॉपुलर कंपनी है और इसे ज्वाइन करना भी बहुत आसान है।
IMC डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में जोइंनिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी IMC Distributer से मिलना होगा है और उसके बाद आप उस Distributer/leaders से IMC कंपनी के प्रोडक्ट और IMC Business प्लान के बारे में जानकरी ले सकते है और अगर आपको अच्छा लगे तो IMC कंपनी को ज्वाइन कर सकते है।
और दोस्तों अगर आपके आस पास कोई भी IMC Business कंपनी का Distributer/leadear नहीं है तो आप www.imcbusiness.com को गूगल पर सर्च करके imc business के वेबसाइट पर जाकर IMC कंपनी का नंबर लेकर और कॉल करके IMC बिज़नेस में ज्वाइन करने के तरीके को जान सकते हो।
IMC से पैसे कैसे कमाये
IMC एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है और आपको पता होगा दुनिया में जितनी भी Network Marketing कंपनी है वह अपने हर Distributor और उपभोक्ता (Consumer) को पैसे कमाने का मौका देती है और ठीक उसी प्रकार IMC भी सभी को पैसे कमाने का एक अच्छा अवसर देती है।
IMC अपने हर एक Distributor और उपभोक्ता (Consumer) के लिए एक Business Plan लेकर Network Marketing के दुनिया में आई है। जिसमे आप जितने ज्यादा Network बनाकर IMC के प्रोडक्ट को बेचेंगे उतने ज्यादा आप IMC से पैसे कमाएंगे।
अगर आपको और अधिक IMC से पैसे कमाने के बारे में जानना है तो आप अपने Upline या लीडर से पूछ सकते है जो आपको और अच्छे तरह से बता देंगे।
आज हमने पढ़ा (Conclusion)
दोस्तों आज हमने IMC Full Form के बारे में जाना और साथ ही हमने IMC क्या है और IMC Product List के बारे में भी आपको इस पोस्ट में जानकारी देने का प्रयास किया है और दोस्तों मुझे पूरा उम्मींद है की आपको IMC का Full Form पोस्ट को पढ़ कर IMC के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी।
दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।
- Lulubox Apk Download Latest v7.4 [May 2022 Update] - May 14, 2022
- Isaimini 2022 | isaimini Movies Download Tamil, Telugu, Kannada - May 8, 2022
- Tamilrockers 2022 | Tamilrockers Latest Movies Download - May 6, 2022