Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है और एक नए पोस्ट में। और आज हमलोग ये जानेगे की Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये? दोस्तों जैसा की आप सबको पता है कि हम अपने इस Website पर आप सब के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बताते और सिखाते है।

व आज का भी ये पोस्ट पैसे कमाने के एक और नए तरीके पर अधारित है जिसमे आपको बताया जायेगा की Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing कैसे करे और Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing आज के डिजिटल समय में सबसे अच्छा पैसे कमाने के साधन में से एक है जिसका उपयोग आज के समय में ज्यादातर लोग कर रहे है और Affiliate Marketing का उपयोग करके आप भी घर बैठे पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing Kya Hai (Affiliate Marketing Meaning)

Affiliate Marketing Kya Hai

Affiliate Marketing एक प्रकार का Digital Marketing का भाग है जिसमे कोई भी आदमी किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को Online या Social मीडिया (Facebook, WhatsApp, Instagram) के द्वारा बेचने में मदद करवाता है। और उसके बदले उसे कुछ परसेंट का Commission मिलता है। इसे ही Affiliate Marketing कहाँ जाता है?

एफिलिएट मार्केटिंग US, UK, Canada जैसे देशों में बहुत ही पॉपुलर Online Paise कमाने का साधन है लेकिन अब इंडिया में भी एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग ऑनलाइन पैसे कमाने के रूप में किया जा रहा है।

Affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने की ऐसी प्रक्रिया है जिसमे कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को बचने के लिए Affiliate Program चलाती है जिसमे कोई भी Normal आदमी भाग लेकर उनके प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट या Social Media के माध्यम से बेचवाने में मदद करते है जिसके बदले कंपनी उन्हें कुछ परसेंट मुनाफा शेयर करती है।

दोस्तों Affiliate Marketing में आपको किसी भी Affiliate Program के साथ जुड़ना होगा और जुड़ने के बाद आपको उस Affiliate Program के द्वारा एक Special Link दिया जाता है जिसे आप अपने वेबसाइट पर लगा सकते है या Social Media पर शेयर कर सकते है।

Affiliate Marketing कैसे करे

क्या आपको पता है Affiliate Marketing कैसे करते है अगर नहीं तो आप बिल्कुल टेंशन मत लिजिये क्युकी आज हमलोग ये भी जानेगे की Affiliate Marketing कैसे करते है।

दोस्तों Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको पास Blog Website या Business Website का होना बहुत जरुरी है क्युकी जब भी आप किसी Affiliate Marketing Program के साथ जुड़ने के लिए जायेंगे तो आपका Website का URL डालना जरुरी होता और अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो बहुत सारे Affiliate Marketing Program में जुड़ नहीं सकते है।

वह आपके पास वेबसाइट नहीं है तो हमने अपने इस वेबसाइट में Blog Kaise Banaye इसके बारे में भी बताया है जिसे आप पढ़कर फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो।

अगर आप Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास Blog Website या Business Website के साथ साथ Facebook, Instagram, व्हाट्सप्प और Youtube Channel भी होना चाहिए जिसके सहायता से आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है और अधिक पैसे कमा सकते है परन्तु अगर आपके पास केवल Website है फिर भी आप Affiliate Marketing ज्वाइन कर सकते है और पैसा कमा सकते है।



Affiliate Marketing Join कैसे करे

दोस्तों अगर आप भी चाहते है कि किसी Affiliate Marketing Program को ज्वाइन करना तो हम आपको ये बता दे की आप बिल्कुल आसानी से कोई भी Affiliate Marketing Program के साथ ज्वाइन कर सकते है वह भी 5 मिनिट में।

सबसे मत्वपूर्ण बात ये है की Affiliate Marketing Join करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और दोस्तों अगर आपकी उम्र 18 नहीं है तो आप अपने मम्मी या पापा के नाम से Affiliate Marketing Join कर सकते है।

Affiliate Marketing ज्वाइन करने के लिए आपको Affiliate Marketing कंपनी को अपनी कुछ पर्सनल इनफार्मेशन की जानकारी देनी पड़ती जिसके सहायता से Affiliate Marketing कंपनी को ये पता चल जाता है की जो Account आप बना रहे है वह Original है या नहीं। तो चलिए जानते है की आपको क्या Information देनी पड़ती है –

  1. Full Name
  2. Date of Birth
  3. Full Address
  4. Blog Website या Business Website
  5. Pan Card Number
  6. Bank Details (पैसे डायरेक्ट बैंक में आएगा जिस के लिए )

Best Affiliate Marketing Company

दोस्तों जैसा की आपको पता चल गया है की Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing कैसे कर सकते है। परन्तु आप Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपको अच्छे Affiliate Program के साथ जुड़ना पड़ेगा जिसके बाद ही आप Affiliate Marketing कर सकते है।

Affiliate Marketing जुड़ने से पहले कुछ जरुरी बातें

दोस्तों अगर आप भी सोच रहे है की Affiliate Marketing के साथ जुड़ना और ऑनलाइन पैसे कमाना तो रुकिये Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको कुछ बाते पर ध्यान देना बहुत जरुरी है और अगर आप ये बात पर ध्यान नहीं देते है तो आपको बाद में बहुत प्रॉब्लम हो सकते है।

आज के समय में दुनिया में एक लाख से भी ज्यादा Affiliate Marketing Program है और दोस्तों ये Affiliate Marketing Program में आपको अलग-अलग Product, Services, और Payment के तरीके होते है जिसके बारे में ध्यान रखना बहुत जरुरी है क्युकी बाद में आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम न हो और आप आसानी से Affiliate Marketing से पैसा कमा सके।

Affiliate Marketing Program जुड़ने से पहले कुछ जरुरी बातें

#1 दोस्तों Affiliate Marketing Program में जुड़ने से पहले आपको सबसे पहले ये जान लेना पड़ेगा की आप किस प्रकार के प्रोडक्ट को बेचवा सकते है और आप उसी प्रकार के Affiliate Marketing Program से जुड़े। और दोस्तों सही प्रोडक्ट को चुनना बहुत जरुरी है अगर आप ऐसा प्रोडक्ट को चुनते है जिसे आप ही उपयोग करने में हिचकिचाते है तो उस प्रोडक्ट को और कोई कैसे खरीद सकता है। Right Product = Good Earning

#2 ये जरूर देख ले की उस Affiliate Program में वह Product है या नहीं जो आप बेचना चाहते है क्युकी बहुत सारे लोग इसलिए फ़ैल हो जाते है क्युकी वह सही प्रोडक्ट का चयन नहीं कर पाते है।

#3 उस Affiliate Program में Commission Rate कैसा है ये भी देखना बहुत जरुरी है अगर किसी कंपनी में कमिशन रेट बहुत कम है तो उस Affiliate Program के साथ जुड़ना ठीक नहीं होगा क्युकी आप मेहनत तो बहुत करेंगे पर आपको पैसे बहुत कम मिलेंगे।

#4 जैसा की हमें और आपको भी पता है एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन सिस्टम पर आधारित होता है और आज के समय में भी Online फ्रॉड काफी ज्यादा हो रहा है जिससे बचने के लिए आपको ये बात ध्यान देनी है की आप Genuine Affiliate Program के साथ ही जुड़े ताकि आपने जो मेहनत किया है उसका सही फल मिले।

#5 किसी भी Affiliate Marketing में जुड़ने से पहले आप ये जरूर देख लेना की उस कंपनी का मिनिमम पेमेंट सिस्टम क्या है और पेमेंट का schedule किया है।

Top 5 Affiliate Marketing Company

  1. Amazon Associates
  2. Flipkart
  3. Click bank
  4. Commission Junction
  5. eBay
  6. Snap Deal
  7. ShareASale

ऊपर दिए गए किसी भी Affiliate Marketing Company कंपनी के साथ आप जुड़ सकते है लेकिन दोस्तों ऊपर दिए गए Affiliate Marketing Company बारे में अच्छे तरह से पूरी जानकारी लेने के बाद ही किसी Affiliate Marketing Program के साथ जुड़े।

Amazon Affiliate Marketing में कैसे जुड़े

Amazon को आप सभी लोग जानते ही होंगे और सायत ही कोई भारत में ऐसा आदमी होगा जो Amazon के बारे में नहीं जानता होगा और Amazon पर भारत का हर आदमी विश्वास भी करता है और ज्यादातर ऑनलाइन प्रोडक्ट ख़रीदा और बेचा भी Amazon पर जाता है।

लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है Amazon से भी आप Affiliate Marketing कर सकते है और ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

दोस्तों अगर आप पहली बार Affiliate Marketing करना चाहते है तो Amazon का Affiliate Marketing आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है और आप Amazon Affiliate Marketing में आसानी से जुड़ सकते है साथ ही Amazon एक बहुत पॉपुलर कंपनी होने के कारण आपको प्रोडक्ट बेचने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

Amazon Affiliate Marketing Kaise Start Kare

#1 Step — दोस्तों Amazon Affiliate Marketing स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले आपको Google पर जाना है उसके बाद आपको Amazon Associates लिखकर सर्च करना है और सबसे टॉप में जो वेबसाइट होगा उसमे आपको चले जाना है या आप affiliate-program.amazon.in लिखकर भी डायरेक्ट Amazon Associates के वेबसाइट पर जा सकते है।

#2 Step — जैसे ही आप Amazon Associates के वेबसाइट पर जायेंगे तो आपको निचे दिए गए फोटो जैसा ही पेज दिखेगा जिसमे आपको Sign Up पर क्लिक करना है।

Amazon Affiliate Marketing Kaise Start Kare

#3 Step — Sign Up पर क्लिक करने के बाद आप इस प्रकार के पेज पर चले जायेंगे उसके बाद आपको Email या Mobile number और Password डालकर Login पर क्लिक कर देना है। और अगर आपके पास amazon का अकाउंट नहीं है तो आप सबसे पहले Create Your Amazon Account पर क्लिक करके Amazon अकाउंट बना लेना है।

Amazon Affiliate Marketing Kaise Start Kare

#4 Step — दोस्तों जैसे ही आप Login कर लेंगे उसके बाद आप एक दूसरे पेज में चले जाएंगे जिसमे आपको अपना Full Address डालना होगा और Next पर क्लिक कर देना है।

#5 Step — अगले स्टेप में आपको अपने Website या Application किसी एक का URL डालना है (जैसे –https://sabhindimai.net/) जो बहुत जरुरी है अगर नहीं है तो आप अगले स्टेप में नहीं जा सकते है।

#6 Step — Website का नाम डालने के बाद एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने वेबसाइट के बारे में बताना है की आपके वेबसाइट में किस प्रकार के पोस्ट है साथ ही आपके वेबसाइट में कितने Visitor आते है और आप किस प्रकार के प्रोडक्ट Sell करवाना चाहते है।

दोस्तों ये सभी Details डालने के बाद आपको Finish पर क्लिक कर देना है।

वह लिजिये अब आपका Amazon Affiliate Marketing और Amazon Associates का Account बनकर तैयार हो जायेगा। दोस्तों अब आप अपना Email id और Password डालकर आप Amazon Associates पर Login कर सकते है।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये

दोस्तों अब सबसे महत्वपूर्ण बात है की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये। तो सबसे पहले आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program को Join करे उसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को Choice करे और फिर आप उस Product के Affiliate Link (जो कि एक Special link होता है) को कॉपी करे।

फिर आप अपने Website या Social Media पर उस Link को लगा दे या शेयर करे और अब कोई भी आपके Website पर जाकर उस link को क्लिक करके Product खरीदेगा तो आपको Affiliate Marketing से Income होना शुरू हो जायेगा।

Affiliate Marketing से सम्बंधित सवाल

हमने Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing कैसे करे ये सभी जानकारी पढ़ लिया है और आपको ये भी बता दिया है की किस प्रकार के Affiliate Marketing को ज्वाइन करना चाहिए।

अब चलिए हमलोग आपके मन में उठ रहे कुछ सवाल के जबाब जान लेते है और अगर हम आपके कुछ सवालो को नहीं ले पाए होंगे तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है वहा पर हम जवाव दे देंगे।

Affiliate Marketing में Commission कितना मिलता है-

Affiliate Marketing एक बहुत बड़ा मार्किट है और जैसा की आपको पता है की दुनिया में आज के समय में लाखों Affiliate Program है जिसमे करोड़ो प्रोडक्ट रजिस्टर है। और दोस्तों हर Product का अलग-अलग Price है जिसके काऱण हर प्रोडक्ट में अलग-अलग Commission मिलता है।
1 . कपड़ा, फ़ूड और बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट में 1 % से लेकर 10 % तक Commission मिलता है।।
2 . Digital Services, Online Course, Software के प्रोडक्ट में 20-90 % तक Commission मिलता है।

Affiliate Marketing Cookie क्या है?

Cookie एक प्रकार का Small Text फाइल होता है जिसके द्वारा किसी भी यूजर की जानकारी के ऊपर नजर रखा जाता है कि Visitor कब-कब Website पर आ रहा है और कब जा रहा है। Affiliate Marketing में Cookie के द्वारा ही पता किया जाता है कि कौन कौन आपके लिंक के द्वारा आया है और किस-किस ने आपके Link से प्रोडक्ट ख़रीदा है।

Affiliate Marketing में पैसे मिलते है या नहीं

ये सवाल सबके मन में जरूर आता है कि Affiliate Marketing में पैसे मिलते है या नहीं। परन्तु में आपको बता दू अगर आप अच्छे Affiliate Program को ज्वाइन करेंगे तो आपको पैसे जरूर मिलेंगे। लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले उस Affiliate Program के बारे में जानना जरुरी है और आप अच्छे Affiliate Marketing को ही ज्वाइन करे।

Affiliate Link क्या होता है?

आप Affiliate Program ज्वाइन कर चुके है तो आपको सबसे पहले अपना id Login करना होगा उसके बाद आपको Product Choice करना है उसके बाद आपको एक Link मिलेगा जो की स्पेशल Link होता है जिसे आपको शेयर करना है। वह Link ही आपके लिए सबसे जरुरी होता है अगर आप उस लिंक को शेयर नहीं करते है तो आप Affiliate Marketing से पैसे नहीं कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग में पैसे कैसे मिलते है?

एफिलिएट मार्केटिंग में Product Sell करवाने के बाद ही पैसे मिलते है और अगर आप एक भी प्रोडक्ट Sell नहीं करवाते है तो आपको Affiliate Marketing से पैसे नहीं मिलेंगे।

एफिलिएट मार्केटिंग Minimum Threshold का मतलब क्या होता है?

Minimum Threshold का मतलब कम से कम आपके Affiliate Marketing अकाउंट में कंपनी के नियम के मुताबिक पैसे होने चाहिए तभी जाकर आपको पैसे बैंक अकाउंट में transfer किये जाएंगे। इसीलिये जिस एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी का Minimum Threshold कम हो उसी को ज्वाइन करे।

Affiliate Marketing में Join होने के लिए पैसे लगते है?

इसका आसान सा जवाब है न आप किसी भी Affiliate Marketing को फ्री में Join कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको Affiliate Marketing Kya Hai और Affiliate Marketing कैसे करे साथ ही Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ये सभी जानकारी दिया है और आज हमारी टीम ने Affiliate Marketing के बारे में आप सबको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।

व मुझे पूरा यकीन है की आप भी ये पोस्ट पढ़ कर ये समझ गए होंगे की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? और एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे। और दोस्तों अगर आपके मन Affiliate Marketing से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp के द्वारा शेयर करना न भूले ताकि इस पोस्ट का फ़ायदा आपके दोस्त भी उठा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =