Skip to content

PAN Full Form (PAN का फुल फॉर्म क्या है?) | PAN Card कैसे बनाये?

क्या आप जानना चाहते है PAN Full Form क्या है तो बिल्कुल सही जगह पर आये है और आज हम आपको PAN Card Full Form (PAN का फुल फॉर्म क्या है?) | PAN क्या है और PAN Card कैसे बनाये? इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले है और दोस्तों मुझे आशा है आपको ये पोस्ट पढ़ कर बहुत सहायता मिलने वाली है।

जिसप्रकार भारत सरकार ने भारत में रहने वाले लोगो के पहचान के लिए बहुत सारे डॉक्युमेंट बनाये है ठीक उसी प्रकार PAN भी भारतीय जनता के लिए एक पहचान डॉक्युमेंट के रूप में काम करता है परन्तु PAN केवल एक पहचान दस्तावेज़ ही है बल्कि PAN की जरूरत अन्य कार्य में भी लगती है जिसके बारे में हमने निचे आपको बताया है।

PAN Full Form

PAN Full Form

PAN Full FormPermanent Account Number है।

PAN Full Form In Hindi (PAN का फुल फॉर्म क्या है?) – स्थायी खाता संख्या होता है।

PAN क्या है? (What Is PAN)

PAN कार्ड का फुल फॉर्म क्या है – Permanent Account Number है जिसे हम Short -Form में PAN Card भी कहते है और Pan Card 10 अंको वाला Alphanumeric Number होता है जिसे भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। Pan Card आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139 A के तहत सभी व्यक्ति और कंपनियों के लिए जारी किया जाता है।

Pan Card में टोटल 10 अंक होते है जिसमे से पहले 5 Characters और फिर 4 नंबर व अंतिम में फिर 1 letter होता है (जैसे – KRSPR1001R) जिसमे से Pan Card का 4th नंबर Character कार्ड धारक के प्रकार की पहचान करता है और जो पांचवा नंबर Character होता है वह उस व्यक्ति के Surname या Last name को दर्शाता है।

  • P – Individual or Person
  • J – Artificial juridical person
  • L – Local authority
  • F – Firm
  • A – Association of Persons (AOP)
  • B – Body of Individuals (BOI)
  • C – Company
  • G – Government
  • H – Hindu undivided family (HUF)
  • T – Trust (AOP)

दोस्तों अगर PAN Card का 4th नंबर Character “C”, “H”, “F”, “A”, “T”, “B”, “L”, “J”, “G”. हो तो ये कंपनी/HUF/Firm/AOP/trust/BOI/local authority/Artificial judicial person या Government, को दर्शाता है।

PAN Card क्यों जरुरी है?

आज के समय में भारत में PAN Card का बहुत ज्यादा महत्व है और अगर आपके पास Pan Card नहीं है तो आआपको निचे दिए गए कुछ कर्यो को करने में मुश्किल हो सकती है :-

  1. अगर आपकी उम्र 18 साल के ऊपर है और अगर आप Bank Account खोलवाना चाहते है तो Pan Card की जरूरत पड़ने वाली है।
  2. आप अगर Stock Market में निवेश करना चाहते है तो Pan की जरूरत पर सकती है।
  3. अगर आपका पहले से Bank Account है और आप अपने बैंक अकाउंट में 50000 रूपये से ज्यादा रखना चाहते है तो आपको Bank में Pan Card जमा करना बहुत जरुरी है और अगर आप Bank में Pan Card जमा नहीं देते है तो आप 50000 रूपये से अधिक बैंक में नहीं रख सकते है।
  4. दोस्तों अगर आप जमीन की खरीद या बिक्री करते है तो Pan Card की जरूरत पर सकती है।
  5. Credit Card अप्लाई करने में।
  6. मोटर वाहन खरीदने में।
  7. अगर आप Insurance करवाना चाहते है तो Pan की जरूरत पड़ती है।
  8. Income Tax भरने में।

PAN Card बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज़

दोस्तों अगर आप भी सोच रहे PAN Card बनवाना तो आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट देने की जरूरत पर सकती है। पैन कार्ड बनाने के लिए आपको Proof of Identity, Proof of Address और Proof of Date of Birth के लिए निचे दिए गए दस्तावेज़ देने की जरूरत पड़ती है।

Proof of Identity के लिए

Proof of Identity के लिए आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट को देना की जरुरी पड़ेगी अगर आप Pan Card बनाना चाहते है तो :-

  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • Passport
  • Voter Id
  • Central Government Health Scheme Card
  • Ration card
  • Arm’s license

Proof of Address के लिए

Address Proof के लिए आप इनमे से किसी भी एक डॉक्यूमेंट को दे सकते है :-

  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • Passport
  • Voter Id
  • Passport of the spouse
  • Post office passbook
  • Latest property tax assessment order
  • Property Registration Document

Proof of Date of Birth के लिए

इनमे से कोई भी 1 डॉक्यूमेंट दे सकते है :-

  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • Passport
  • Voter Id
  • Birth certificate
  • Mark sheet of recognized board
  • Domicile certificate

अधिक जानने के लिए आप tin-nsdl.com के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

PAN Card Kaise Banaye

दोस्तों अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है या 18 साल से ज्यादा है इससे कोई फर्क नहीं पडता है क्युकी Pan Card कोई भी बना सकता है। परन्तु केवल इसमें एक फर्क होता है जिनकी उम्र 18 साल से कम की होती है उनका पैन कार्ड बन जाता है परन्तु जो PAN Card बनता है वह Minor Pan Card होता है जिसमे Pan card होल्डर की फोटो और उनका Signature पैन कार्ड में नहीं होता है।

लेकिन जिनकी उम्र 18 साल के ऊपर की होती है उनके Pancard में Pancard होल्डर की फोटो और उनका Signature दोनों होता है।

अगर आपने सोच लिया है की आपको भी अब PAN Card बनवाना है तो आप दो तरीके से PAN Card को बना सकते है जिसके बारे में हम आज आपको बताने वाले है तो चलिए जानते है PAN Card Kaise Banate है –

  • जैसा की हमने आपको बता दिया है कि आप दो तरीके से PAN Card बना सकते है जिसमे से जो पहिला तरीका है उसका नाम है Offline PAN Card बनवाना इसका मतलब है कि आप अपने किसी भी नजदीकी दुकान या PAN Card Office में जाकर अपना PAN Card बनवा सकते है जिसमे आपको केवल ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट को देना पड़ता है और कुछ पैसे भी देने पड़ते है।
  • PAN Card बनाने का जो दूसरा तरीका है उसमे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Online PAN Card बना सकते है और Online PAN Card Kaise Banaye इसके बारे में हमने आपको निचे बताया है।

Online PAN Card Kaise Banaye

जैसा कि आपको पता चल गया होगा Pan Card Full Form और PAN Card क्यों जरुरी है? तो चलिए अब जानते है Online PAN Card Kaise Banaye

1. Online PAN Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको Nsdl के वेबसाइट पर जाना है या आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते है NSDL Website.

Online PAN Card Kaise Banaye

2. अब आपको सबसे पहले Application Type में Indian Citizen (Form 49A) सेलेक्ट करना है और फिर आपको Category में Individual सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको अपना नाम डालना है फिर Date of Birth, Email Id, Mobile Number और Captcha Code डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।

3. Online PAN Card Kaise Banaye के अगले स्टेप में आपको अपना Personal Details जैसे Aadhaar Number,  Applicant Full Name और Parent Details डालकर Next पर क्लिक कर देना है।

4. आप आपको अपना Contact & other details जैसे Source of Income, Address और Telephone Number & Email ID डालकर Next पर क्लिक कर देना है।

5. फिर आपको अलगे स्टेप में Area code यानि Area का डिटेल्स डालना है।

6. दोस्तों अब अंतिम स्टेप में आपको डॉक्यूमेंट डिटेल्स जैसे Proof of Identity (POI), Proof of Address (POA) और Proof of Date of Birth (DOB) डालना है और Submit पर क्लिक कर देना है। दोस्तों ये सब करने के बाद Online PAN Card Kaise Banaye का 80% काम ख़तम हो गया है चलिए अब हम जानते है Online PAN Kaise बनाये का आखरी स्टेप में क्या करना है।

7. जैसे ही आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप को कम्पलीट कर लेते है तो उसके बाद आपने जो Form ऊपर Fill-Up था उसको डाउनलोड कर लेना है फिर आप उस Form को Print करवा लिजिए और उस Print Form में आप सबसे पहले अपना 2 फोटो लगा दिजिये और अपना हस्ताक्षर कर दिजिये और आपने जो डॉक्यूमेंट पैन कार्ड Form Fill-Up करते समय दिया था उसको उस के साथ Form में लगा दिजिए।

अब अंत में आप ये सभी को एक लिफाफा में डालकर उसे पोस्ट ऑफिस में जाकर Ndsl के द्वारा दिए गए पते (Address) पर भेज दिजिये।

जैसे ही आप ऊपर दिए गये कार्यो को पूरा कर लेते है उसके बाद 10 से 20 दिन के भीतर आपका PAN Card आपके द्वारा दिए गए पते(Address) पर आ जायेगा और आपका PAN Card बन कर तैयार हो जायेगा।

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

नमस्कार दोस्तों आज हमने आपके PAN Full Form (PAN का फुल फॉर्म क्या है?) | PAN क्या है और कैसे बनाये? इसके बारे में बताया और सिखाया। दोस्तों मुझे पूरा यकीन है आप ये पोस्ट Full Form of PAN को पढ़ कर समझ गए होंगे। और दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =