Skip to content

Blog Kaise Banaye – Free में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023

Blog Kaise Banaye या Free में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023 । जी हां क्या आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है कि बिना पैसे लगाए Blog और Website कैसे बनाये जिससे कम मेहनत करके भी घर बैठे पैसा कमा सके।

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है कोई भी ऑनलाइन ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकता है और इस समय पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन ही है जहाँ पर घर बैठे बहुत कम समय और कम काम करके भी हम बहुत ज्यादा ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

दोस्तों अगर आप भी आज के समय में घंटो-घंटो मोबाइल चला रहे है और केवल अपना समय बर्बाद कर रहे है और सोच रहे है की क्या हम ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कमा सकते है परन्तु अभी तक आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का रास्ता नहीं मिल पाया है ।

तो दोस्तों आप बिलकुल टेंशन मत लिजिये क्युकी आज में आपको Blog Kaise Banaye और Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने वाला हूँ और मुझे विश्वास है ये पोस्ट Blog Kaise Banaye को पढ़कर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

दोस्तों आज हमलोग पढ़ने वाले है Blog क्या होता है?, Free में ब्लॉग कैसे बनाये,और साथ ही ब्लॉग से पैसा कैसे कमाते है।

Blog क्या होता है? (What is a Blog)

दोस्तों Blog क्या होता है इसमें बहुत सारे लोग परेशान हो जाते है की आखिर ये ब्लॉग क्या होता है आज में आपकी इस परेशानी को दूर कर देता हूँ।

Blog को हम ऐसे आसानी से समझ सकते है की जब भी कोई आदमी गूगल पर जाता है और वह कुछ भी सर्च करता है और फिर वह सर्च करने के बाद किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने सर्च से संबंधित सवाल को पढ़ता है उसे ब्लॉग कहते है जिसप्रकार आप अभी हमारे वेबसाइट पर Free Blog Kaise Banaye पढ़ रहे है।

वेबसाइट क्या होता है? (What is Website)

तो दोस्तों मुझे लग रहा है आप अभी भी भ्रमित होंगे की ब्लॉग तो हमें पता चल गया पर Website क्या होता है?

वेबसाइट को हमलोग दो तरीको से देख सकते है पहला जो है Blog बनाने के लिए और दूसरा Business के लिए।

दोस्तों अगर आप अपने Knowledge को internet पर Blog बनाकर पुरे दुनिया के साथ शेयर करना चाहते है और Online Paise कमाना चाहते है तो आपको एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना पड़ता है। जिसमे आप अपने आर्टिकल्स को लिख कर शेयर कर सकते है।

वही पर अगर आप ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट (Physical या Non-Physical) को पूरी दुनिया में बेचना चाहते है तो उसके लिए भी आपको Website बनाना पड़ता है और जो वेबसाइट आप Business के लिए बनाते है उसे Business Website कहते है।

तो हमलोग ये बोल सकते है Blog और Website एक ही होता है जैसे हमारा Website है sabhindimai.net जो की एक Blogging वेबसाइट है।

ब्लॉग्गिंग क्या होता है (Blogging क्या है?)

दोस्तों हम आसान भाषा में समझ सकते है की आप जो Blog website पैसे कमाने के लिए बनाने वाले है और आप उस Website और blog में जो आर्टिकल्स या Post लिखकर डालने वाले है और जो भी कार्यो अपने ब्लॉग वेबसाइट में करने वाले है उसे Blogging कहते है।

फ्री ब्लॉग कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप

Blog Kaise Banaye

दोस्तों आज के समय में अगर आप किसी भी Computer सेण्टर या किसी भी institute में Blog बनाने के लिए सीखने जायेगे तो वहां पर आपको सबसे पहले ठीक ठाक फीस लगेगी उसके बाद आपको केवल Blog Kaise Banate Hai है यह सीखने के लिए  HTMLCSS, JavaScript, SQL, PHP, Python, ये सब सिखाया जायेगा जिसमें सबसे पहले तो आप काफी वक्त बर्बाद होगा जो लगभग 6 महीने होता है।

वह अगर आप ये सब सीख जाते है तो फिर जाकर आप वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है लेकिन आज हमलोग सीखेंगे की 5 मिनट में Free Website या Blog Kaise Banaye

अगर आप सोच रहे है कि ब्लॉग बनाना बहुत मुश्किल है तो में आपको बता दू की आज के बाद आपको Blog बनाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी और आप 5 मिनट के अंदर किसी भी प्रकार का ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है वह भी फ्री है।

दोस्तों आज हमलोग 5 मिनट में Free Website या Blog Kaise Banaye यह सीखने वाले है और आज के समय में जितने भी Blog वेबसाइट Internet पर है वह सभी इसी तरीके से बनाई गई है और आज मैं इस Blog Kaise Banaye के पोस्ट में आपको यही तरीके से ब्लॉग बनाना सीखाने वाला हूँ।

5 मिनट में Free Website या Blog Kaise Banaye

आज के समय में वेबसाइट बनाने के लिए codding की जरूरत नहीं पड़ती क्योकि Internet पर Website और Blog बनाने वाले बहुत सारे सॉफ्टवेर और Tools मौजूद है जिसके सहायता से कोई भी आसानी से Blog बना सकता है और वह tools यह है –

  1. WordPress.com
  2. Blogger.com
  3. Weebly
  4. Wix.com
  5. Websitebuilder.com

ऊपर दिए गए सॉफ्टवेर और Tools की सहायता से आप किसी भी प्रकार के वेबसाइट या Blog बना सकते है।

परन्तु दोस्तों आज के समय में दुनिया में WordPress और Blogger.com को ही सबसे ज्यादा वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए उपयोग किया जाता है और यह जो हमारी वेबसाइट है वह भी इसी प्रकार के Software से बनी हुई है।

WordPress और Blogger.com को यूज़ करना बहुत आसान है और इसे कोई भी आसानी से 2-3 दिन में अच्छे तरह से उपयोग करना सीख सकते है और अपना बिज़नेस वेबसाइट या ब्लॉग बना सकता है और पैसा कमा सकता है।

Blog बनाने के लिए क्या लगता है?

अगर आप भी चाहते है की ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन पैसा कमाना तो सबसे पहले आपके पास एक Mobile, Computer या Laptop होना चाहिए अगर आपके पास इसमें से कुछ भी नहीं है तो आप Blog या वेबसाइट नहीं बना सकते है। दोस्तों अगर आपके पास केवल एक Mobile है तो आप ब्लॉग तो बना सकते हो परन्तु आपको थोड़ा ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़े – ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए 

Blogging करने के लिए सही टॉपिक चुने

Blogging करने का मतलब ये नहीं है की हम एक website या ब्लॉग बनाते है और उसमे कुछ भी लिख कर पोस्ट डाल देते है और उसके बाद हम Blog से बहुत सारे पैसे कमाएंगे परन्तु दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं होता है अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप बिल्कुल ब्लॉग बनाकर सफल नहीं हो सकते है।

वह दोस्तों आप विश्वास नहीं करेंगे की इसी वजह से बहुत सारे लोग Blogging (ब्लॉग) में सफल नहीं हो पाते है और हम में से ज्यादा लोग Blogging को छोड़ देते है और वह पूरी तरह से निराश हो जाते है।

लेकिन इसका एक ही कारण होता है की आपलोग किसी दूसरे के ब्लॉग को देख कर उसी की तरह बनाने का कोशिश करते है परन्तु आपको उस टॉपिक के बारे ज्ञान नहीं होता है या तो उन्हें उस टॉपिक में interest नहीं होता है और वह केवल दूसरे के income को देख कर ही ब्लॉग बनाना शुरू कर देते है और Blogging में fail हो जाते है।

दोस्तों अगर आप भी blog बनाने के लिए सोच रहे है तो जरूर सबसे पहले सही टॉपिक का चुनाव करें ताकि आपको ब्लॉग्गिंग करने में मजा भी आये और आपको सफल होने का संभावना भी ज्यादा हो।

वह अगर आपको टॉपिक चुनने में बहुत समस्या हो रही है तो आप नीचे देख सकते है हमने आज के समय में चल रही बेस्ट ब्लॉग टॉपिक का नाम दिया है और अगर आप चाहते है तो इसमें से किसी भी एक टॉपिक को लेकर ब्लॉग बना सकते है।

  1. Technology
  2. Movies & Entertainment
  3. Fashion & Lifestyle
  4. Food
  5. Travel
  6. News
  7. Sports
  8. Games

Blog बनाने के लिए Domain खरीदे

Domain ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के स्टेप में एक बहुत जरूरी समान है जिसकी जरुरत हर Website या ब्लॉग बनाने के लिए जरुरत पड़ती है।

तो सबसे पहले हमलोग ये समझ लेते है की आखिर Domain क्या होता है और Domain क्यों जरुरी है

Domain को हमलोग इस प्रकार समझते है की जैसे की आप किसी भी स्कूल या कॉलेज में जाते हो और स्कूल या कॉलेज में बहुत सारे स्टूडेंट होने के कारण बिना नाम के किसी भी स्टूडेंट को पहचाना बहुत मुश्किल होता है जिसके कारण सभी को पहले दिन अपना नाम बताना पड़ता है जिसके बाद सभी टीचर उन स्टूडेंट को उनके नाम से पहचान पाते है।

ठीक उसके प्रकार इंटरनेट पर करोड़ो ब्लॉग होते है और अगर आप ब्लॉग बनाते है तो आपके ब्लॉग को पहचाने के लिए ब्लॉग का नाम रखना बहुत जरुरी होता है जिसके लिए आपको नाम वाला Domain खरीदना पड़ता है।

आसान भाषा में Domain एक प्रकार का Internet की दुनिया में Name identification है जिसके द्वारा कोई भी आदमी अगर इंटरनेट पर जाकर आपके Blog या Website के नाम (जैसे- sabhindimai.net ) को सर्च करता है तो वह आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर चला जाता है।

Domain इस प्रकार का होता है – Dotnet (.net), Dotcom(.com), dotin(.in) और बहुत तरह के डोमेन Extension होते है। जैसे की आप अपने blog का नाम healthlife रखना चाहते है तो आपको healthlife.net या healthlife.com का डोमेन खरीद सकते है।

Domain क्यों जरुरी है?

दोस्तों अगर आप blog या वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको domain खरीदना बहुत जरुरी है लेकिन अगर आप सोच रहे है कि अभी में केवल ब्लॉग बनाना सीखना चाहता हूँ तो Domain नहीं खरीदने से भी चलेगा और मैं आज आपको नीचे यह भी बताऊंगा की फ्री में blogger पर वेबसाइट या blog kaise banaye .

वह दोस्तों अगर आप सोच रहे है बिना domain ख़रीदे वेबसाइट और ब्लॉग बनाऊंगा और पैसा कमाऊंगा तो यह बहुत मुश्किल है और अगर आप Blogging को लेकर गंभीर है तो जरूर एक Domain खरीद ले जो 500 रूपये के अंदर आपको मिल जायेगा और कुछ लोग होते है जो बिना Domain खरीदे ब्लॉग बनाने लगते है और बहुत मेहनत करते परन्तु वह केवल एक Domain के वजह से सफल नहीं हो पाते है।

Blogger या WordPress में से कौन अच्छा है

अगर आप सोच रहे है Blog Kaise Banaye तो जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल्स में ऊपर बताया है की आप Blogger या WordPress से Blog या वेबसाइट बना सकते है। परन्तु क्या आप ये सोच रहे है की Blogger या WordPress में से कौन अच्छा है तो चलिए जानते है।

Blogger – Blogger Google का ही एक अपना Product है जो बिल्कुल फ्री है और Blogger को कोई भी आदमी उपयोग कर सकता है और फ्री में Blogger पर अपना Website या ब्लॉग बना सकता है। परन्तु अगर आप अभी blogging का शुरूआत कर रहे है तो Blogger का उपयोग करके वेबसाइट बना सकते है और जैसे-जैसे आपको अपने Blog से थोड़ा income होने लगे तो आप WordPress पर जा सकते है।

WordPress – WordPress भी एक प्रकार का फ्री Software है लेकिन दोस्तों WordPress केवल एक प्रकार का वेबसाइट और Blog को बनाने वाला Softwere है और अगर आप WordPress को यूज़ करना चाहते है तो अलग से होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी जिसके बाद आप WordPress को यूज़ कर सकते है। WordPress लेकिन Blogger से अच्छा क्योकि WordPress को उपयोग करना बहुत आसान है।

Blogger से Free Blog Kaise Banaye

Blogger से Free में Blog Kaise Banaye आज हम पूरी अच्छी तरह से सीखेंगे वह भी स्टेप बाय स्टेप बिलकुल फ्री में।

Blogger से Blog बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक gmail अकाउंट होना चाहिए और आपके पास Gmail अकाउंट है तो आप Blogger पर ब्लॉग बना सकते है वह अगर आपके पास Gmail अकाउंट नहीं है तो आप gmail.com पर जाकर Gmail बना ले।

Email Id कैसे बनाये

1st StepBlogger से Blog Kaise Banaye के पहले स्टेप में आपको Google पर जाना है या और किसी भी Internet Browser पर जा सकते है। Google पर जाने के बाद आपको Blogger.com सर्च करना है और Blogger के वेबसाइट पर चले जाना है।

Blogger से Free Blog Kaise Banaye

2nd step – अब आपको Blogger के वेबसाइट पर Create Your Blog का बटन दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक करना है।

Blogger से Free Blog Kaise Banaye

3rd Step – अब आप जिस भी Gmail Id के द्वारा ब्लॉग बनाना चाहते है उसके द्वारा आपको Blogger.com पर Login करें।

Blogger से Free Blog Kaise Banaye

4th Step – अब आप अपने ब्लॉग का जो भी नाम रखना चाहते है उसको डाले और फिर जाकर Next पर क्लिक करें।

Blogger से Free Blog Kaise Banaye

5th Step – अब आपक अपना Profile बनाने के लिए अपना नाम डालना है और Finish पर क्लिक क्लिक करना है।

Blogger से Free Blog Kaise Banaye

6th StepBlogger Par Blog Kaise Banaye के अगले स्टेप में फ्री domain नाम डालना है लेकिन ध्यान दे जो नाम हो वह unique होना चाहिए अगर unique नहीं है तो आप ब्लॉग नहीं बना सकते है।

नोट : अगर आप Domain खरीद लिए है तो उसे बाद में Setting में जाकर Domain के नाम को बदल सकते है।

Blogger से Free Blog Kaise Banaye

आपका Blog Website बन चूका है और ये 6 आसान स्टेप में आपका ब्लॉग वेबसाइट बन कर तैयार हो जायेगा।

अब आप View Your Blog में जाकर अपने Blog वेबसाइट को देख सकते है और अगर आप वेबसाइट पर पोस्ट लिखना चाहते है तो + के ऊपर क्लिक करना है और आप कुछ भी अपने वेबसाइट पर लिख कर डाल सकते है। वह अगर आपको ये जानना है की ब्लॉग कैसे लिखा जाता है तो आप निचे कमेंट करें हम आप सब को बता देंगे की blog कैसे लिखा जाता है।

Blogger से Free Blog Kaise Banaye

जैसे ही आप View Your Blog पर क्लिक करते है तो आपको इस प्रकार अपना वेबसाइट दिखेगा और जैसे-जैसे आप अपने वेबसाइट पर post डालेंगे वैसे वैसे आपका वेबसाइट अच्छा होते जायेगा।

WordPress पर Blog और Website कैसे बनाये

WordPress पर Blog Kaise Banaye अगर आप चाहते है की अपना वेबसाइट WordPress पर बनाना तो आप इस आर्टिकल्स को पढ़ते रहे जिसमें आगे हमने आपको यह बताया है WordPress पर ब्लॉग कैसे बनाये।

दोस्तों अगर आप एक प्रोफेशनल Blogger बनना चाहते है तो आपको WordPress पर ही वेबसाइट बनाना पड़ेगा और अगर आप WordPress पर Blog बनाना चाहते है तो आपको Domain और Web hosting खरीदनी पड़ेगी जिसके लिए कुछ पैसे खर्चा करना होगा।

Webhosting क्या होता है?

Webhosting एक प्रकार का Service होता है जो आपके वेबसाइट होस्ट करने के लिए जरूरत पड़ता है। उदाहरण के लिए जिस प्रकार आपका मोबाइल है और अगर आप अपने मोबाइल में Pubg Game डालना चाहते है तो उसके लिए आपको Storage, Ram और प्रोसेसर की जरूरत पड़ती है ठीक उसी प्रकार वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए इस सभी चीजों की जरूरत पड़ती है जो आपको खरीदनी पड़ती है।

अगर आपने सोच लिया है की आपको ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाना है तो आपको Webhosting की जरुरत पड़ेगी। जिसकी कीमत एक साल के लिए 3000 रूपए तक होती है।

वह अगर आप चाहते है की कम रूपए में अच्छी Webhosting खरीदना तो जो Hosting हम यूज़ कर रहे है उस होस्टिंग को आप खरीद सकते है जो आपको 1500 रूपये के अंदर मिल जायेगा साथ ही एक Domain भी फ्री मिलेगा।

WordPress Se Blog Kaise Banaye

  • WordPress पर blog बनाने के लिए सबसे पहले आप ऊपर दिए गए link पर जाकर Webhosting खरीद ले उसके बाद आपको Cpanel में जाना है Cpanel में जाने के लिए आपने जो होस्टिंग खरीदा है उसके वेबसाइट में लॉगिन करके जा सकते है या आपने जो Domain लिया है वह डोमेन का नाम गूगल में जाकर लिखिए इस प्रकार sabhindimai.net/cpanel/ और आप Cpanel में जा सकते है लेकिन इसमें केवल आपके domain के नाम के बाद /cpanel/ डालना है और आप Cpanal में चले जायेंगे।
Wordpress पर Blog Kaise Banaye
  • दूसरे स्टेप में जैसे ही आप Cpanel में जाते है वैसे ही आपको इस प्रकार का पेज देखेगा जिसमे आपको WordPress पर क्लिक करना है।
Wordpress पर Blog Kaise Banaye
  • इसके बाद आपको Install Now पर क्लिक करना है।
Wordpress पर Blog Kaise Banaye
  • दोस्तों और आपको निचे करना है और सभी डिटेल्स भर देना है और Install पर क्लिक कर देना है और ये 3 आसान तरीके से आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जायेगा।
  • उसके बाद आप अपने Domain name (exmple.com) को गूगल में सर्च करके देख सकते है। परन्तु अभी आपकी वेबसाइट तो बन गई है लेकिन उस वेबसाइट में कंटेंट डालना होगा।

Blog से पैसा कैसे कमाए

अब तो आपको पता चल गया होगा की Free में Blog Kaise Banaye लेकिन क्या आपको पता है की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तो उसके लिए सबसे पहले आपके वेबसाइट पर पोस्ट लिखना पड़ेगा और वह सभी पोस्ट unique होना चाहिए।

ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए लोग बहुत जल्दबाजी करते है लेकिन दोस्तों ब्लॉग से कोई भी 1-2 दिन में पैसा नहीं कमा सकता है उसके लिए थोड़ा समय लगता है तो कृपया आप थोड़ा धैर्य रखे जैसे-जैसे आपका ब्लॉग पुराना होगा वैसे वैसे इनकम आना शुरू होगा।

Blog से जुड़े FAQ

Mobile से ब्लॉग कैसे बनाये

हमने जो तरीका इस पोस्ट में ब्लॉग बनाने के लिए बताये है उसी तरीके का उपयोग करके आप अपने मोबाइल से ही ब्लॉग बना सकते है।

Blog बनाने के तरीके बताये

इस पोस्ट में हमने आपको Blogger और WordPress दोनों से ब्लॉग कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकारी दी है जिसे आप पढ़ सकते है।

Blog से कितने पैसे कमा सकते है

इसका जवाब कोई नहीं दे सकता है क्योकि आप अपने ब्लॉग में जितने ज्यादा मेहनत करेंगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Blog बनाने के लिए Blogger या WordPress में से किसका उपयोग करें

Blogger और WordPress दोनों ब्लॉग बनाने के लिए अच्छा है लेकिन ज्यादातर लोग WordPress का उपयोग

आज आपने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको Blog Kaise Banaye इसके बारे में बहुत अच्छी तरह बताने की पूरी कोशिश की और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते है और अगर आपको इस पोस्ट को समझने में कोई भी समस्या आ रही है तो भी आप नीचे कमेंट में पूछ सकते है।

5/5 - (1 vote)
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

1 thought on “Blog Kaise Banaye – Free में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023”

  1. Avatar of Jaisana

    Sir, I read a lot of your articles, I liked it very much. After increasing my knowledge, I made my own site, you can please give me advice once you see it :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =