B.com Full Form in Hindi (बी.कॉम का फुल फॉर्म क्या है?)

क्या आप भी B.Com Full Form क्या है? जानना चाहते है अगर हां तो ये पोस्ट आपके लिये बहुत जानकारी भरा होने वाला है जिसमे हमलोग ये जानेगे Full Form B.Com ( बी.कॉम का फुल फॉर्म क्या है) और साथ ही बी.कॉम क्या है?, बी.कॉम करने के लिए योग्यता, B.Com Syllabus, बी.कॉम डिग्री के फायदे और बहुत कुछ इस पोस्ट में जानने वाले है।

B.com Full Form (बी.कॉम फुल फॉर्म)

B.com Full Form

B.com full form (बी.कॉम का फुल फॉर्म क्या है) – “Bachelor of Commerce” होता है।

B.Com एक स्नातक (bachelor degree) डिग्री है। B.com डिग्री की पढाई पुरे तीन साल में कम्पलीट होती है और ये भारत के कई कॉलेज में पढ़ाई जाती है। B.com की पढ़ाई 12 वीं कक्षा पास होने के बाद शुरू होती है।

ये भी पढ़े –

Full Form of TRP और टीवी TRP क्या है ?

LAC Full Form – (Lac क्या है?)

What is B.com (बी.कॉम क्या है?)

Bachelor of Commerce (B.com) एक Undergraduate कॉलेज डिग्री है। जिसके लिए सबसे पहले कॉमर्स विषय से 12 वीं कक्षा पास होने के बाद आपको किसी कॉमर्स कॉलेज में B.com पढ़ाई करने के लिए एड्मिशन लेनी पड़ती है।

B.com की डिग्री प्राप्त करने के लिए किसी भी स्टूडेंट को पूरे 3 साल की पढ़ाई करनी पड़ती है। B.com में आमतौर पर अकाउंट , इकोनॉमिक्स, बिज़नेस मनेजमेंट इत्यादि विषय (Subject) के बारे में पढ़ाया जाता है।

B.com Course Eligibility (बी.कॉम कोर्स के लिये पात्रता)

  • B.com की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को सबसे 12 वीं कक्षा पास करनी पड़ती।
  • बड़े-बड़े कॉलेज में B.com Course की पढाई करने के लिये छात्रों को न्यूनतम प्रतिशत 90% होती है परन्तु बहुत सारे College में न्यूनतम प्रतिशत 45% है।
  • B.com की पढाई करने के लिये किसी भी विशिष्ट विषय/वर्ग (specific stream) से 12 कक्षा पास करने की जरुरत नहीं पड़ती है B.com के लिये आप किसी भी विषय/वर्ग से 12 वीं कक्षा पास करके पढ़ सकते है। परन्तु जो विद्यार्थी 12 वीं कक्षा कॉमर्स विषय लेकर पढ़ते है उन्हें अन्य के आलावा ज्यादा फायदा मिलता है।
  • बहुत सारे कॉलेज में विद्यार्थी को प्रवेश परीक्षा (entrance exam) पास करने की जरुरत पड़ती है।

इसके बाद B.com करने के लिए छात्र किसी भी कॉमर्स कॉलेज में एड्मिशन के लिए अप्लाई कर सकते है और कॉलेज में एड्मिशन ले सकते है जहाँ पर 3 साल तक उनको B.com की पढ़ाई करनी होगी और 3 साल के बाद कॉलेज या यूनिवर्सिटी को पास करने के बाद B.com की डिग्री प्राप्त हो जाएगी ।

Full Form of CA – CA क्या है और CA कैसे बना जाता है?

B.com Subject list (बी.कॉम विषय सूची)-

दोस्तों अगर आप B.com करना चाहते है तो B.com डिग्री के सभी विषय (subject) के बारे में जानकारी होना ही चाहिए जिससे आपको विषय (subject) चुनने में आसानी हो और आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम न हो subject चुनने में। B.com विषय (subject) इस प्रकार है –

1) Accountancy (लेखाकर्म)
2) Cost Accounting (लागत लेखांकन)
3) Statistics (आंकड़े)
4) Management (प्रबंध)
5) Human resource (मानव संसाधन)
6) Computer (संगणक)
7) Economics (अर्थशास्त्र)
8) Marketing (विपणन)
9) Finance (वित्त)
10) Business law (व्यापार कानून)

Advantage of B.com Degree (बी.कॉम डिग्री के फायदे)

आज दुनिया में ज्यादातर रोजगार देने वाला क्षेत्र उद्योग और Marketing है जिसके कारण से B.com Degree वाले स्टूडेंट का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और अगर आप भी B.com की पढाई कर लेते है तो आपको इसके बहुत सारे फायदे मिल सकते है :-

  • High Employment rate
  • Flexibility admission
  • More Career option
  • Suitable for marketing/ sales jobs
  • Develop entrepreneur Qualities
  • First priority of finance/banking firm
  • And many more career option

B.com Syllabus list in Hindi (B.com पाठ्यक्रम)

B.com के Syllabus को अगर आप जानना चाहते है तो आप निचे दिए गये हुए Link पर क्लिक करके B.com Syllabus देख सकते है या फिर आप निचे दिए B.com Syllabus विडियो को भी देख सकते है। Check Syllabus Download …….


Top 5 collage for B.com

वैसे तो भारत के कई कॉलेज में B.com की पढ़ाई होती है परन्तु निचे दिए गए भारत के टॉप B.com कॉलेज के नाम है जहाँ पर ऐसा माना जाता है इन सभी collage में बहुत अच्छी पढ़ाई होती है जिसके कारण ये भारत के सबसे अच्छे B.com कॉलेज में से एक है –

Job Opportunity After Complete B.com (b.com करने के बाद नौकरी का अवसर)

दोस्तों अगर आप एक बार B.com Degree की पढ़ाई पूरी कर लेते है तो आपके पास Jobs करने के बहुत सारे ऑप्शन खुल जाते है और बी.कॉम डिग्री का उपयोग करके आप बहुत सारे सेक्टर में Job या काम कर सकते है –

  • Bank
  • Auditors
  • Marketing Consultancies
  • Certified Public Account
  • Financial officers
  • CEO
  • Marketing Company
  • Stock Brokers
  • Financial manager
  • and more jobs…….

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

नमस्कार दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के द्वारा B.COM FULL FORM (बी.कॉम का पूरा नाम क्या है) और साथ ही हमने B.com के बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है और दोस्तों मुझे आशा है की आप B.COM FULL FORM पोस्ट को पढ़ कर आपके मन में जो सवाल होगा उसका जबाब मिल गया होगा।

और दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Fcebook के माध्यम से जरूर शेयर करे और अगर बी.कॉम Degree से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हमसे पूछ सकते है।

1 thought on “B.com Full Form in Hindi (बी.कॉम का फुल फॉर्म क्या है?)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =