Website Speed Kaise Badhaye | Website की Loading Speed बढ़ाये

Website Speed Kaise Badhaye – जैसे ही आपने हमारी वेबसाइट पर क्लिक किया तो क्या आपको हमारे वेबसाइट में आने लिए हल्का सा भी समय लगा अगर नहीं तो हमारी Website Speed काफी अच्छी है और अगर आपकी भी वेबसाइट या Blog है व आपकी Website Load होने में समय लगाती है तो आपकी Website की Loading Speed बहुत खराब है।

तो बात आती है अगर आपकी Website या Blog की Speed कम है या अच्छी नहीं है तो आपको क्या करना चाहिए और अपनी Website Speed Kaise Badhaye या Website की Loading Speed कैसे बढ़ाये

इसी सवाल का जवाब जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पे आये हो और में आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते है तो Website Speed Kaise Badhaye इसका सम्पूर्ण ज्ञान हो जायेगा।

Website Speed Kaise Badhaye

Website Speed Kaise Badaye

आप अपनी Website या Blog को Google में Rank करवाना चाहते हो तो आपकी Website Speed केवल ठीक-ठाक नहीं होनी चाहिए बल्कि आपकी वेबसाइट की Speed Rocket की तरह होनी चाहिए तभी जाकर आप Google में Rank कर सकते हो।

2022 से पहले Google Website की Speed को उतना ज्यादा महत्व नहीं देता था परन्तु अब Google उसी Website को अच्छी Rank देता है जिस Website की Speed काफी अच्छी होती है।

व अगर आपकी वेबसाइट की Speed खराब है तो आप Google पे Rank करना भूल जाये। इसीलिए अब ये बहुत जरुरी हो गया है कि हम अपनी Website की Speed को भी उतना ही ध्यान दे जितना और कोई कार्य में देते है। इसी कारण से हम आपको 10 तरीके से Website Speed Kaise Badhaye इसके बारे में बता रहे है।

Website की Speed क्यों जरुरी है?

आपने भी अगर कभी Google या कोई भी Search Engine में कुछ भी सर्च किया होगा और जो भी Website पे आपने क्लिक किया होगा और अगर वह Website या Blog जल्दी ओपन नहीं हुआ होगा तो आप उस Website की जगह पर दूसरे Website पर Click करके उस वेबसाइट पे चले गए होंगे।

यही अगर उस Website की Speed अच्छी होती तो आप उस Website पर ही जाते दूसरे Website पे नहीं।

Google में अपनी Website की Ranking बेहतर करने के लिए तो Website की Speed अच्छी होनी ही चाहिए नहीं तो आपकी Website Google में Rank नहीं कर पायेगी।

इसके साथ ही अगर आप अपने Website User के Experience को बहुत अच्छा बनाना चाहते है तो भी आपकी Website की Speed अच्छी होनी चाहिए।

Website की Speed Kaise Check करे

नये Website बनाने वाले जिन्हें ज्यादा विषय में जानकारी नहीं होती है उनके लिए ये एक सामान्य सा सवाल है कि Website की Speed Kaise Check करे। क्योकि मैं भी जब इस Filed नया था तो मुझे भी इसकी जानकारी ज्यादा नहीं थी।

Website की Speed Check करने के लिए आज इंटरनेट पर सैकड़ों Tools मौजूद जिसका उपयोग आप अपनी वेबसाइट की Speed चेक करने कर सकते है। व चलिए हम आपको सबसे पॉपुलर 3 Website Speed चेक करने वाले Tools के बारे में बताते है जहाँ पर आप जाकर अपनी वेबसाइट की Speed को Check कर सकते है।

PageSpeed Insights

PageSpeed Insights

PageSpeed Insights गूगल के द्वारा बनाया गया एक Website Speed Check करने वाली Tool है जिसके मदद से आप अपने Website या Blog की Speed चेक कर सकते हो और PageSpeed Insights की एक खास बात यह है की आप इसमें Mobile और Desktop दोनों की Speed Check कर सकते हो।

GTmetrix Speed Checker Tools

अगर आपकी Website केवल India के लिए नहीं है तो आप GTmetrix का उपयोग अपनी Website की Speed जांचने में कर सकते हो लेकिन GTmetrix की एक समस्या यह है कि इसमें ज्यादतर Desktop की Speed ही दिखाती है।

Pingdom Tools

Pingdom Tools भी Website Speed चेक करनी वाली tools है आप इसमें अपनी website का URL डालकर अपनी Website की Performance को चेक कर सकते है।

10 तरीके से Website की Loading Speed बढ़ाये

Website में आप केवल एक काम करे और आपकी Website की Speed बढ़ जाये ऐसा नहीं होता है। आपको अपनी वेबसाइट ब्लॉग की स्पीड बढ़ाने के लिए कम से कम 4 से 5 कार्य करने ही पड़ते है तभी जाकर आपकी Website की Speed अच्छी हो सकती है।

इसी वजह से हम आपको इस पोस्ट में 10 तरीके बताएँगे जिससे आप अपनी Website की Speed को बढ़ा सकते है और आपको ये सभी काम करने भी जरुरी है तभी जाकर आपकी Website की Speed ने सुधार आ सकता है तो चलिए देखते है 10 तरीके से Website Speed Kaise Badhaye

अच्छे Web Hosting का उपयोग करे

अच्छे Web Hosting का उपयोग करे

आप जिस भी Tips या Trick का उपयोग अपनी Website Speed बढ़ाने लिए कर ले लेकिन तब तक आपकी वेबसाइट की Speed नहीं बढ़ेगी जब तक आप एक अच्छी Web Hosting का उपयोग न करें।

Website की पूरी जान Web Hosting ही होती है और अगर आपकी Web Hosting ही खराब है तो आप कभी भी अपनी Website की Loading Speed नहीं बढ़ा पाएंगे।

क्योकि दोस्तों आप जिस Web Hosting का उपयोग करते है वह Shared Web Hosting होती जिसमें एक साथ कई Website Host हो रही होती है जिससे उन सभी Website का Load भी आपकी वेबसाइट पर पड़ते रहता है जिसके वजह से Server से ही आपकी वेबसाइट स्लो हो जाती है।

इसी समाधान के लिए आप अच्छी company का एक अच्छा Web Hosting का प्रयोग करे जिससे आपकी Website Speed बहुत हद तक ठीक हो जाएगी और आपको ज्यादा Trick का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।

Lightweight Themes लगाये

अपने Blog या Website को सबसे अच्छा दिखाना चाहते है जिसके वजह से हम सबसे भारी भरकम Theme का उपयोग अपने वेबसाइट में कर रहे है और सोच रहे है की Website Speed Kaise Badhaye तो ये बहुत ही मुश्किल काम है।

व आप सायत इस काम को कर भी न पाए। क्योकि आप जिस भी Theme का प्रयोग कर रहे है उस Theme का Size बहुत बड़ा हो और उसमे बहुत सारे Unused Scripts हो जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो गई हो।

तो सबसे पहले आप उस Theme का उपयोग न करे उसके जगह पर अच्छे और Lightweight Theme जैसे GeneratePress, Astra, Neve, OceanWP जैसे Theme का प्रयोग अपनी वेबसाइट में कर सकते है।

Cache Plugin Install करें

बहुत लोग को मैंने देखा है वह Cache Plugin का उपयोग अपनी Website में नहीं करते है क्योकि वह जानते ही नहीं है कि Cache Plugin का उपयोग किस काम में आता है।

Cache Plugin हमारी वेबसाइट के Heavier PHP Scripts को Static HTML Files में परिवर्तन करके website visitor को दिखता है जिससे हमारी वेबसाइट की स्पीड में जल्द ही काफी अंतर देखने के लिए मिलता है।

Image की Size कम करे

हम आपको एक बात देना चाहते है कि आपकी Website के Page या Post में जितनी भी file की Size हो उससे कही ज्यादा एक Image की Size होती है तो आप समझ ही सकते है कि Images का आपकी Website की Speed को कम करने में कितना बड़ा हाथ होगा।

किसी भी प्रकार के Images का उपयोग हम आपने Website या Blog में कर देते है और ये देखते भी नहीं है की उस Images की Size कितनी है जिसके बाद जब भी अपने Website की Loading Speed Check करते है तो हमें पता चलता है की Website बहुत Slow है।

Website Speed Kaise Badhaye में आपको Image की Size को कम करना पड़ेगा और आप ये जरूर ध्यान दे की आपकी किसी भी Images की Size 40 KB से अधिक न हो।

Minify HTML, CSS Java Scripts

हमारी Website HTML, CSS, Java Scripts को मिलाकर बनाई जाती है और जब भी हम अपनी वेबसाइट को ओपन करते है तो ये सभी Scripts भी ओपन होती है और जिसमे बहुत सारे Unnecessary Characters होती है और वह भी Load होने लगती है जिसके वजह से Website Speed धीमा हो जाता है।

इसी वजह से Google और बाकि सभी Speed Checker Tool जैसे GTmetrix, Pingdom व PageSpeed Insights हमें Website में HTML, CSS, Java Scripts के Unnecessary Characters को Minify करने के लिए कहता है।

जैसे ही आप अपनी Website की HTML, CSS, Java Scripts Minify करते है तो आपकी Website की Loading Speed बढ़ जाती है जिसके वजह से Bandwidth का भी कम उपयोग होता है।

अगर आपने अपना Website या Blog WordPress पर बनाया है तो किसी भी Cache Plugin से HTML, CSS, Java Scripts को Minify कर सकते है।

Lazy Load चालू करे

Website को अच्छी और आकर्षणशील बनाने के लिए वेबसाइट में Images और Video का उपयोग किया जाता है लेकिन हम एक बात का ध्यान नहीं देते है की वह Images और Video कब Load होना है जिसके वजह से वह Images और Video शुरू में ही Load होने लगता है जिसकी जरुरत उस वक्त नहीं होती है जिससे Website की Speed कम हो जाती है।

इसी कारण से आप अपनी Website में Lazy Load चालू कर सकते है जिससे जब Website या Blog visitor उस Images या Video तक जायेगा तब जाकर वह Images या Video Load होना Start होगा।

Lazy Load आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत अच्छा कर सकता है इसी कारण से आप Lazy Load का उपयोग अपने वेबसाइट में जरूर करे।

Plugin की संख्या कम करे

आप अपनी Website में बहुत सारे Plugin को Download करते है और उसका उपयोग Website में करते है परन्तु आपको पता है इतनी सारे Plugin में बहुत से Unused Scripts होती है जिसकी जरुरत आपकी वेबसाइट को नहीं पड़ती है परन्तु फिर आप उसका उपयोग करते है जिससे आपकी Website धीमी हो जाती है।

इसी कारण से जो सबसे जरूरी Plugin है जिसके बिना आपकी Website को काफी ज्यादा फर्क पड़ेगा उनको छोड़कर बाकि सभी Plugin को आप हटा सकते है जिसके बाद आपकी Website Speed 5 से 10 प्रतिशत बढ़ जाएगी।

CDN का उपयोग करे

किसी भी प्रकार की वेबसाइट में CDN की जरुरत 100 प्रतिशत पड़ती है और इसका उदाहरण गूगल से ही मिलता क्योकि Google भी CDN का उपयोग करता है और आपको भी CDN का उपयोग के करने के लिए Google कहता है।

CDN आपकी Website की फाइल को अपने अलग-अलग Data Center में Store कर लेता है और जब कोई User आपके वेबसाइट पर आता है तो आपके Server से डायरेक्ट File को न दिखा के बल्कि अपने Data Center से आपको Show करता है। जिससे आपके Hosting पर ज्यादा दवाब नहीं पड़ता है और आपकी Website की Loading Speed भी बढ़ जाती है।

Ads की मात्रा को घटाये

Website की Loading Speed में Ads एक कॉफी बड़ा Impect डालता है और अगर आप अपनी वेबसाइट में Ads का उपयोग करते है तो आपकी Website की Loading Speed वैसे ही थोड़ी कम हो जाती है।

परन्तु अगर आप अपनी वेबसाइट में अधिक Ads का उपयोग करते है तो आपकी Website की Loading Speed बहुत कम हो सकती है इसी कारण से आप अपनी वेबसाइट में कम से कम Ads का उपयोग करे जिससे Website की Loading Speed में ज्यादा फर्क न पड़े।

Enable Gzip compression

आप अपनी वेबसाइट में Gzip Compression को चालू कर सकते है जिससे आपकी Website में जितने भी File है वह Gzip में Compress जाएंगे जिससे Website स्पीड भी अच्छी हो जाएगी।

आज आपने क्या सीखा (Conclusion)

आज के इस पोस्ट को पढ़ कर आप भी अपनी Website की Speed बढ़ा सकते है और हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट Website Speed Kaise Badhayeबहुत पसंद आया होगा और अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

व इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले जिससे वह भी यह सीख पाये की Website Speed Kaise Badhaye जिससे उनकी सहायता हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =