Virat Kohli

जैसा की आपको पता चल गया है Virat Kohli ने Indian Test Team की कप्तानी छोड़ दी है परन्तु ऐसा क्यों किया। 

हम आज जानेंगे की Virat Kohli ने आखिर क्यों छोड़ दिया है इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी। 

Virat Kohli ने India Test Team की कप्तानी 15 जनवरी को छोड़ दी है और अब वह केवल एक बल्लेबाज के रूप में खलेंगे।

South Africa से Indian टीम को मिली बड़ी हार के बाद Virat Kohli ने Team India की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। 

Virat Kohli की कप्तानी छोड़ने की वजह South Africa से मिली हार नहीं है।

परन्तु इस विषय में Kapil Dev कहना है की जो वाक्य South Africa के टेस्ट मैचों में हुई उसी कारण Virat Kohli ने अपने Ego की वजह से  कप्तानी से इस्तीफा  दिया है।

Virat Kohli की कप्तानी छोड़ने की वजह तो फिलहाल किसी को पता नहीं है।

लेकिन इसके पीछे जरूर कुछ बड़ी बात होगी जिसके बारे में हमें हो सके तो बहुत जल्द ही पता चलने वाला है।

Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के विषय में सभी expert अलग-अलग बात कर रहे है। 

कप्तानी छोड़ने की वजह यह भी हो सकती है BCCI ने कुछ समय पहले Virat Kohli को ODI कप्तानी से हटा दिया था।

जिसके वजह से Virat Kohli ने Test Team की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया होगा। 

इसी प्रकार की और मजेदार Stories पढ़ने के लिए और पढ़े पर क्लिक करे।

Arrow
Arrow