ब्लॉग बना रहे है या Blog बनाने की सोच रहे है तो ये 8 काम जरूर करें नहीं तो आपका ब्लॉग ज्यादा समय तक नहीं चल पायेगा।
Blog बना रहे है तो ये काम जरूर करें
विषय
Blog में विषय का सबसे ज्यादा महत्व है और अगर आपने सोचा नहीं है कि आप किस विषय में ब्लॉग बनाएंगे तो आप Blogging की दुनिया में असफल हो सकते है।
Domain TLD
बहुत लोग बोलते है Blog में आप किसी भी Domain का प्रयोग कर सकते है परन्तु ये सही नहीं है आप केवल TLD Domain यानि .com, .in, .org, .net जैसे Domain का उपयोग करे।
Blogging Platform
दुनिया में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे Platform है जिसमे से सबसे Popular WordPress और Blogger है। व Blogger को आप बिल्कुल फ्री में उपयोग कर सकते है।
Themes
अपने Blog में एक Responsive Themes का ही उपयोग करे अगर आपका Themes Responsive नहीं होगा तो Mobile या Desktop में से किसी एक में सही से काम नहीं करेगा।
Quality Content
Content मतलब किंग। आपके Content में दम नहीं है तो आपका ब्लॉग गूगल में अच्छी रैंक नहीं ले पायेगा। अपने ब्लॉग पर हप्ते में एक ही Content डाले परन्तु उसकी Quality अच्छी होनी चाहिए।
Speed
2021 से पहले तक गूगल वेबसाइट या Blog की स्पीड को उतना मायने नहीं देता था परन्तु अब गूगल उन्ही वेबसाइट को अच्छी रैंक देता है जिन वेबसाइट की स्पीड अच्छी हो।
किसी भी नई ब्लॉग पर initial traffic लाना बहुत ही जरूरी और कठिन काम होता है जिसके लिए आप Social Media पर अपने पोस्ट को डाल कर initial traffic ला सकते है।
AdSense Apply
हमने ऐसा देखा है की लोग AdSense का Approval में जल्दबाजी करने लगते है आप ऐसा न करे पहले कम से कम 30-40 Post Blog में डाले फिर AdSense का Apply करे।
ब्लॉग कैसे बनाये या ऑनलाइन ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये ये अच्छे तरह से जानना चाहते है तो निचे और देखें पर क्लिक करे।