Voter ID Card Kaise Download Kare (ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड)

दोस्तों क्या आपने कभी Voter ID Card ऑनलाइन डाउनलोड करने के बारे में सोचा है या आज से पहले आपने कभी ऑनलाइन Voter ID Card Download किया है अगर नहीं तो ये पोस्ट में हम आपको आज Voter ID Card Kaise Download Kare (ऑनलाइनआईडी वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करे) इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसके सहायता से आप आसानी से मोबाइल या कम्पूटर से सिर्फ 5 मिनट के अन्दर अपना या किसी दुसरे का Voter Card Download कर सकते है।

अगर आपने 1 February से पहले कभी भी Online Voter ID Card Download करने के बारे में सोचा था या कभी Voter Card Download करने का कोशिश किया होगा तो ये मुमकिन नहीं हुआ होगा क्यूकि 1 February 2021 के पहले ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन ही नहीं थी।

परन्तु दोस्तों 1 February 2021 के बाद चुनाव आयोग ने Online E-PIC डाउनलोड करने की सुभीधा सभी भारतीय जनता को दे दी है और आज कोई भी अपना Online ID Voter Card Download (E-PIC) कर सकता है।

Voter ID Card क्या है?

Voter ID Card Kaise Download Kare

जैसा की हमें पता है भारत दुनिया का एक सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है जहाँ पर किसी भी नेता को वोटिंग के माध्यम से चुना जाता है और इस वोटिंग की प्रक्रिया को चुनाव आयोग के द्वारा पूरा कराया जाता है।

किसी भी भारतीय जनता के लिये Voter ID Card एक बहुत ही जरुरी और महत्वपूर्ण सरकारी डॉक्यूमेंट है जिसके सहायता से हर आदमी के पास किसी भी नेता को चुनने का अधिकार होता है। Voter ID Card का उपयोग केवल वोटिंग करने के लिये ही नहीं करते है बल्कि इसका उपयोग हम बहुत तरह के कार्यो में कर सकते है।

ये भी पढ़े

Voter Card Kaise Download Kare (ऑनलाइन वोटर कार्ड डाउनलोड करे)

26 January 2021 को भारत के चुनाव आयोग ने ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दी जिसके बाद ये बताया गया की 1 February 2021 से कोई भी Online Voter Card ID को डाउनलोड कर सकते है।

तो चलिए अब हमलोग जानते है Voter ID Card Kaise Download Kare (ऑनलाइन आईडी वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करे) :-

1st StepVoter ID Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर को लेना है और Google पर जाकर आपको nvsp.in लिखकर सर्च करना है।

Voter Card Kaise Download Kare

2nd Step – अब आपको e-EPIC Download का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर आपको क्लिक कर देना है।

Voter Card Kaise Download Kare

3rd Step – अब आपको ऊपर जो Don’t have account Register as a new user दिख रहा है उसपर आपको क्लिक करना है।

Create a account nvsp

4th Step – अब आपको ऊपर जिस प्रकार का पेज दिख रहा है उस प्रकार का पेज आपको देखेगा उसमे आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डालना है और Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है फिर जो OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उसको डालना है

और फिर आपको Epic Number (वोटर कार्ड नंबर), Email, और Password डालना है और Ragistar पर क्लिक कर देना है और इसके बाद आपका अकाउंट बन कर रेडी हो जायेगा।

Voter Card Kaise Download Kare (Login Nvsp.in)

5th Step – अब आपको फिर से Login पेज पर जाना है और जो Email और Password आपने अकाउंट बनाते समय दिया था वह डालना है और Login पर क्लिक कर देना है।

e-EPIC Download

6th Step – Login करने के बाद आपको e-EPIC Download पर क्लिक करना है उसके बाद आपको EPIC no. (वोटर कार्ड नंबर) डालना है और State (राज्य) Select करना है और Search पर क्लिक कर देना है।

फिर आपको आपका वोटर कार्ड का Details दिखेगा और निचे Send OTP पर क्लिक कर देना है और जो OTP आएगा उसे डालना है और फिर आपको Captcha डालना है और उसके बाद आपका e-EPIC Pdf Download होना स्टार्ट हो जायेगा जिसके बाद आप उसे देख सकते है और कही भी उस e-EPIC का उपयोग कर सकते है।

आज आपने क्या सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने e-VoterID Card Kaise Download Kare (ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे) ये सीखा और दोस्तों मुझे पूरा यक़ीन है आप ये पोस्ट पढ़ कर ये समझ गए होंगे की Voter ID Card Kaise Download Kare

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना न भूले और आपको Voter ID Card के विषय में किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =