Skip to content

Top 5: IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज

जब से आपने क्रिकेट देखना शुरू किया है तब से आप IPL जरूर देखते होंगे पर क्या आपको पता है IPL इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज कौन है हमें पता है आप नहीं जानते होंगे पर आप एक अंदाजा जरूर लगा सकते है कौन सा वह बल्लेबाज हो सकता है जो IPL के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन मारा होगा।

IPL 2022 की शुरआत होने की सभी तैयार हो चुकी है और इस वर्ष IPL 26 मार्च से शुरू होने वाला है वह इस साल भी कोई न कोई खिलाड़ी IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज की सूचि में अपना नाम शामिल कर सकता है।

Top 5 Batsmen Most Runs In A Single IPL Season

Top 5: IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज

IPL के हर एक सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी जरूर होता है जो की पुरे IPL Season में सभी खिलाड़ियों से रन बनाने में काफी आगे रहता है और ये कारनामा हर साल IPL Season में किसी न किसी एक खिलाड़ी के द्वारा होता है। वह IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाता है।

वह अब तक जितने भी IPL के सीजन हुए है उनमें से एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज के नाम जानते है –

Virat Kohli

हमें उम्मीद है आपने सबसे पहले Virat Kohli का नाम जरूर सोचा होगा और आपने बिल्कुल सही सोचा है क्योकि PL के एक Edition में सबसे ज्यादा रन मारने वाले पहले खिलाड़ी है। 2016 के IPL Edition में Virat Kohli ने रन बनाने के सभी Record को पीछे छोड़ दिया।

वह 2016 के IPL में Virat Kholi ने Royal Challengers Bangalore की तरह से खेलते हुए कुल 16 मैचों में 4 शतक के साथ 973 रन जड़े थे जो की अभी तक पुरे आईपीएल इतिहास में एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे ज्यादा रन है।

Match16
Run973
Average81.80
Strike Rate152.03
Hundred (100)4
Highest Score113

David Warner

IPL के इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज की सूचि बनाई जाये तो उसमे कही न कही David Warner का नाम जरूर होने वाला है है क्योकि David Warner आईपीएल के हर एक Edition में कमाल की पारिया खेलने के लिए प्रसिद्ध है।

दूसरे IPL के एक सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी David Warner है जिन्होंने IPL 2016 के सीजन में Sunrisers Hyderabad की तरफ से खेलते हुये 17 मैचों में 848 रन बनाये थे।

Match17
Run848
Average60.57
Strike Rate151.42
Hundred (100)0
Highest Score93*

Kane Williamson

Sunrisers Hyderabad के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी Kane Williamson है जिन्हें IPL 2022 में भी Sunrisers Hyderabad टीम ने अपने साथ रखा है वह वर्ष 2018 के IPL सीजन के 17 मैचों में खेलते हुए कुल मिलाकर 735 रन बनाये थे जिसके कारण Kane Williamson ने इस सूचि में तीसरा स्थान हासिल किया है।

Match17
Run735
Average52.50
Strike Rate142.44
Hundred (100)0
Highest Score84

Chris Gayle

अगर आप दुनिया के किसी भी गेंदबाज से पूछते है की किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है तो वह पहले Chris Gayle का ही नाम लेगा और ये बिल्कुल सच बात है क्योकि हमने आईपीएल में Chris Gayle की ऐसी-ऐसी पारिया देखी है जिसमे उन्होंने गेंदबाज को बड़ी बुरी तरह धोया है।

वह अगर Chris Gayle का नाम इस सूचि में न हो ये बहुत मुश्किल है। Chris Gayle ने साल 2012 में RCB के तरफ से खेलते हुए 15 मैच के केवल 14 पारी में 733 रन अपने बल्ले से जड़े जिसमे से 59 छक्के शामिल है।

Match15
Run733
Average61.08
Strike Rate160.74
Hundred (100)1
Highest Score128*

Michael Hussey

Chennai Super Kings टीम के Michael Hussey जिन्हें “Mr. Cricket” कहा जाता था वह Chennai Super Kings के सबसे Promising बल्लेबाज में से एक थे और हर समय Michael Hussey CSK को काफी अच्छी शुरूआत देते थे।

जिसके कारण IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन मारने वाले ये पांचवे बल्लेबाज है जिन्होंने IPL 2013 के 17 मैचों में 733 रन बनाये थे।

Match17
Run733
Average52.35
Strike Rate129.50
Hundred (100)0
Highest Score95
Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − three =