गाना डाउनलोड कैसे करे 2023 | Latest MP3 Song Download Kaise Kare

गाना डाउनलोड कैसे करे 2023 इसका आसान सा तरीका हमने इस पोस्ट में आपको बताया है जिसमे हमने आपको बहुत से तरीके से गाना कैसे डाउनलोड करें ये जानकरी दी है जिसे जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।

मूड ख़राब हो या कोई खुशी की बात हो गाना हर समय लोगो के द्वारा सुना ही जाता है वह अगर कोई व्यक्ति बोल दे की हम गान नहीं सुनते है तो हम या आप उसकी बात पर यकीन नहीं करेंगे क्योकि Song को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुना और पसंद किया जाता है।

गाना हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है चाहे कोई त्योहार हो या शादी हो सब में गाना बजाया जाता है और अगर मैं बोलू कि दुनिया में गाना ही न हो तो हमारी जिंदगी ऐसी लगेंगी की की हम अपनी जिंदगी में बहुत बड़ी चीज से दूर हो गए है।

आज के समय में अगर बात करे तो दुनिया में हर रोज कोई न कोई नया गाना बन रहा है और लोगो को सुनने के लिए Release हो रहा है लेकिन बात यह है की हम Latest MP3 Song Download Kaise Kare या किसी भी गाने को डाउनलोड कैसे करे

गाना डाउनलोड कैसे करे 2023

गाना डाउनलोड कैसे करे 2022

हम इंटरनेट की दुनिया में है और अब किसी भी गाना को सुनने के लिए हमें कैसेट टेप की जरूरत नहीं पड़ती है क्युँकि अब हम अपने मोबाइल में ही किसी भी Mp3 Gane Download कर लेते है और सुनना शुरू कर देते है।

जैसे की हम जब भी किसी Movies को Filmy4wap, Vegamovies, और Uwatchfree जैसी वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो वह एक Illegal Movies Download कहलाता है ठीक उसी प्रकार आप mp3 सोंग को किसी Illegal वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो वह भी Illegal कहलाता है।

इसलिए आपको किसी भी गाने को डाउनलोड करना है तो Legal Song Downloding App या वेबसाइट का ही उपयोग करे तो चलिए हम जानते है किसी भी प्रकार के Mp3 गाने डाउनलोड कैसे करें

gaana.com से गाना डाउनलोड करें

गाना डाउनलोड कैसे करें की इस सूचि में हमने gaana.com को सबसे ऊपर रहा है क्योकि गाना सुनने और डाउनलोड करने लिए लिए gaana.com सबसे अच्छा विकल्प है। gaana.com में हमें उच्च गुणवत्ता वाली ध्वनि के गाने सुनने और डाउनलोड करने के लिए मिलते है।

gaana.com पर आप हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी और सभी क्षेत्रीय भाषा वाले गाने को डाउनलोड कर सकते है इसलिए हम भी gaana.com का उपयोग ही गाना सुनने के लिए करते है और इसका उपयोग आप भी कर सकते है Latest MP3 Song Download करने के लिए।

  • gaana.com से गाना डाउनलोड करने के लिए आप gaana.com के App को डाउनलोड कर सकते है या इसके Website पर भी जा सकते है।
  • उसके बाद आपको App को ओपन करना है।
  • फिर जाकर आपको सर्च में जाना है और जिस भी गाना को डाउनलोड करना चाहते है उसका नाम लिखकर सर्च कर लेना है।
  • अब आपके सामने वह गाना आ जायेगा जिसको आपने सर्च किया था जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद वह गाना बजने लगेगा जिसे आप सुन सकते है वह अगर आपको उस गाना को डाउनलोड करना है तो डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वह गाना डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

Spotify पर Song Download Kare

Spotify भारत में पहला ऐसा ऐप्प था जिसने ऑनलाइन गाना सुनने की सुविधा प्रदान की थी जिसके बाद ही और दूसरे-दूसरे ऐप्प आये थे। अगर आप भी English Song और Hindi Song Download करने वाले साधन की खोज कर रहे है तो Spotify एक अच्छा विकल्प आपके लिए हो सकता है।

  • सबसे पहले Spotify App डाउनलोड करे Play Store से
  • उसके बाद Spotify App को ओपन करे।
  • जिसके बाद आपके सामने भाषा चुनने के लिए आएगा कि आप किस-किस भाषा में गाना सुनना चाहते है जिसे आपको चुन लेना है।
  • उसके बाद अब आपको बहुत सारे गाना देखने के लिए मिलेंगे और आप जिस भी गाने को डाउनलोड करना चाहते है उसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आप गाना सुनना चाहते है तो सुन सकते है या डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड भी कर सकते है।

Youtube Music से Gana Download Kaise Karen

Youtube का नाम सुनते ही आपने सोचा होगा की Youtube पर हम गाना सुन सकते है पर Youtube से गाना डाउनलोड कैसे कर सकते है तो हम आपको Youtube App से Mp3 Song Download करने के लिए नहीं बोल रहे है।

बल्कि Youtube Music App से Gana Download Kaise Kare इसके बारे में बता रहे है Youtube Music गूगल का दूसरा ऐप्प है जिसमे केवल गाना डाउनलोड करने या सुनने के लिए बनाया गया है।

  • Youtube Music आपके मोबाइल में पहले से ही डाउनलोड मिलता है इसलिए इसको अलग से डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है।
  • mp3 गाने डाउनलोड करने के लिए Youtube Music को ओपन करें।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में जाना है और अपने गाने का नाम लिखकर सर्च कर लेना है।
  • वह अब उस गाने पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद वह सांग बजने लगेगा।
  • जिसके बाद mp3 गाना डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर Right Side में 3 डॉट का बटन दिख रहा होगा जिसपर क्लिक करना है।
  • फिर आपके सामने एक मेन्यू खुलेगा जिसमे आपको Download लिखा हुआ देखने के लिए मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Only Audio को चुनना है और डाउनलोड पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपने जो सॉन्ग डाउनलोड किया है वह डाउनलोड हो जायेगा।

Vidmate से गाना डाउनलोड कैसे करें

फ्री में किसी भी गाने को डाउनलोड करना है तो Vidmate से अच्छा सायत ही कोई साधन होगा जिसका उपयोग हम कर सकते है। Vidmate के द्वारा आप बिल्कुल फ्री में किसी भी MP3 गाने को डाउनलोड कर सकते है।

Vidmate से गाना डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में Vidmate App Download होना बहुत जरुरी है तभी जाकर आप Vidmate से गाना डाउनलोड कर सकते है।

  • Vidmate App को नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Vidmate App को डाउनलोड करे और उसे इनस्टॉल भी कर ले।
  • जिसके बाद आपको Vidmate को ओपन करना है और सर्च में जाकर अपने गाने का नाम लिख लेना है।
  • वह उसके बाद आपके सामने वीडियो गाना डाउनलोड करने के लिए आ जायेंगे जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद लाल रंग का डाउनलोड बटन दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक करना है और फिर आपको Music के Format यानि 128K या 256K जो आपको पसंद हो उसे Select करना है।
  • फिर आपको डाउनलोड पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वह गाना डाउनलोड होने लगेगा।

Website से Song Download Kaise Kare

हम किसी भी प्रकार के Song को वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है। Gaana Download करने के लिए चलिए हम कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में जानते है जहाँ पर जाकर आप Hindi Song, Bhojpuri Song, Punjabi Song, Bengali Song वह Sad, Romantic और Party Song को डाउनलोड कर सकते है।

Saregama से MP3 गाना डाउनलोड करे

पुराने सदाबहार गाने सुनने के शौकीन है और आप पुराना गाना डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में सोच रहे है तो Saregama वेबसाइट बिल्कुल आपके लिए सही है।

इसमें हमें सभी पुराने गाने मिल जाएंगे जिसको डाउनलोड और सुन सकते है वह अगर आप सोचने लगे है कि Saregama पर पुराने गाने को ही डाउनलोड कर सकते है तो ये गलत है आप Saregama वेबसाइट से नये-नये Release गाने को भी डाउनलोड और सुन सकते है।

  • सबसे पहले आप Saregama की वेबसाइट पर जाये और Saregama का कोई ऐप्प नहीं है इसलिए इसके वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • उसके बाद सर्च में जाकर सर्च कर सकते है या Music Store में जाकर अपने गाने को चुन सकते है।
  • गाने चुनने के बाद आपको उसपर क्लिक कर देना है उसके बाद गाना बजने लगेगा।
  • जिसके बाद आपको Song Download करने के लिए उसको Add to Cart पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको उस गाने को Order करना पड़ेगा।
  • वह इस तरह जब आपका Order Complete हो जायेगा तो वह गाना डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने आपको इस पोस्ट में गाना डाउनलोड कैसे करे इसके विषय में सभी जानकारी दी है और हमें विश्वास है आपको हमारे इस पोस्ट Gana Download Kaise Kare पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। वह इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करे जिससे वह भी जान सके की किसी भी Mp3 Song को डाउनलोड किस प्रकार किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 12 =