5 मिनट में Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों आज हम एक बहुत बहेतरीन टॉपिक के बारे में बात करने वाले है जो है फ्री में Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye हिंदी में और साथ ही Privacy Policy क्या होता है और साथ ही Privacy Policy के किया फायदे है।

दोस्तों आप Privacy Policy Page बनाने के लिए किसी दूसरे के पास जायेंगे तो वह आपसे अच्छी खासी पैसे वसूल कर सकता है परन्तु आज हम ये बताएंगे कि आप फ्री में Website या Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye .

Privacy Policy क्या होता है?

5 मिनट में Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye

Privacy Policy एक प्रकार का वेबसाइट या Blog का information और Legal (गोपनीयता नीति) पेज होता है जिसमे Website या Blog ओनर के द्वारा उस वेबसाइट या ब्लॉग का Legal information ( गोपनीयता नीति ) जारी किया जाता है जिसमे वह सभी बाते लिखी होती है जैसे Website discloses,  Website Visitors नीति, Advertisements, Security, Personally-Identifying Information.

Privacy Policy Page क्यों बनाते है?

दोस्तों आज के समय में किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में Privacy Policy पेज का होना बहुत जरुरी है क्युकी Privacy Policy पेज के द्वारा आप पहले ही अपने Visitors को बता देते है की आप उन सभी Visitors को क्या दिखाने वाले है या आप अपने वेबसाइट के माध्यम से Visitors को क्या सर्विस देने वाले है। जिससे आपके Visitors का भरोसा आपके Website या Blog पर बढ़ता है।

ये भी पढ़े — Free Blog Kaise Banaye

ये भी पढ़े — Top 8 तरीके बिना काम Paise Kaise Kamaye

Privacy Policy Page Kaise Banaye

दोस्तों चलिए अब जानते है कि फ्री में Privacy Policy Page Kaise Banaye (Privacy Policy for Blogger in Hindi) वह भी 5 मिनट के अंदर।

1st Step – दोस्तों Privacy Policy Page Kaise Banaye के पहले स्टेप में आपको सबसे पहले गूगल पर जाना है उसके बाद आपको termsandconditionstemplate.com लिख कर सर्च करना है और उस वेबसाइट में चले जाना है।

लेकिन दोस्तों ध्यान रखना है सही वेबसाइट पर ही जाना है अगर आप दूसरे वेबसाइट पर चले जायेंगे तो आपको Privacy Policy Page बनाने के लिए आपको पैसे देने पर सकते है। या तो आप डायरेक्ट Policy Generator पर क्लिक करके आप सही वेबसाइट पर जा सकते है।

Privacy Policy Page Kaise Banaye

2nd Step – प्राइवेसी पॉलिसी कैसे बनाये के दूसरे स्टेप में आपको आपको ऊपर दिए गये फ़ोटो जैसा पेज देखेगा इस पेज में आपको ये choose करना है की आपका वेबसाइट बिज़नेस के लिए है या blog के लिए है और choose करने बाद आपको CONTINUE पर CLICK करना है

Privacy Policy Page Kaise Banaye

3rd Step – दोस्तों जैसे ही आप 2nd स्टेप पूरा कर लेते है बाद आपको इस प्रकार का पेज देखेगा इस पेज में आपको केवल वही चीज को tick करना है जो आप अपने वेबसाइट में accept करते है और उसके बाद आपको CONTINUE पर CLICK करना है….

Privacy Policy Page Kaise Banaye

4th Step – प्राइवेसी पॉलिसी कैसे बनाते है के 4 स्टेप में अगर आप अलग से कोई और पॉलिसी को add चाहते है तो उसे डाल दिजिये नहीं तो आप CAPTCHA  को डाल कर GET TEMPLATE पर क्लिक कर दिजिये।

Privacy Policy Page Kaise Banaye

और दोस्तों ये आसान में आपका Privacy Policy Page पेज कर रेडी हो जायेगा और अब केवल आपको ये Privacy Policy copy कर लेना है और आपके वेबसाइट में डाल देना है।

Privacy Policy Page के फ़ायदे

  1. दोस्तों अगर आपके वेबसाइट में Privacy Policy पेज है तो आपके Visitors को आपके Website या Blog पर Trust होता है।
  2. Privacy Policy में आप पहले से ही सभी Legal जानकारी दे देते है जिसके कारण आपके visitors आप पर Legal Compliance नहीं कर सकते है।
  3. अगर आप चाहते है की Google Adsense के द्वारा पैसा कमाना तो आपके वेबसाइट में Privacy Policy पेज होना बहुत जरुरी है और अगर आप अपने वेबसाइट के लिए Privacy Policy पेज नहीं बनाते है तो आपको Google Adsense का Approval नहीं मिलेगा।
  4. Privacy Policy आपके वेबसाइट में होने से कोई भी Visitors आपको Third-Party Service Compliance नहीं कर सकता है।
  5. दोस्तों अगर आपके वेबसाइट में Privacy Policy पेज है तो आपकी रैंकिंग भी Increase होती है।
  6. Read more… Privacy Policy Guidance by Google

आज आपने सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने Free में Blog Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye और मुझे पूरा यकीं है ये आर्टिकल्स पढ़ कर आप भी अपने वेबसाइट के लिए आसानी से Privacy Policy पेज बना सकते है। और दोस्तों अगर आपको ये आर्टिकल्स अच्छा लगा हो निचे कमेंट करके बता सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =