Skip to content

POK Full Form (POK का फुल फॉर्म) | POK और LOC में क्या अंतर है?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से POK Full Form (POK का फुल फॉर्म), POK क्या है और POK और LOC में क्या अंतर है? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है

हम कहीं न कहीं आज के समय में POK का नाम सुनते ही रहते है लेकिन मुझे पता है आप भी ये सोचते होंगे कि आखिर POK क्या है और POK Full Form क्या है। तो अब आपको और अधिक POK से बारे में सोचने और कहीं खोजने की जरुरत नहीं है क्योकि आज हम आपको POK Full Form और POK के बारे में बताने वाले है।

POK Full Form

POK Full Form

POK Full Form – Pakistan Occupied Kashmir होता है। POK भारत के राज्य जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा है जिसे पाकिस्तान ने 1947 में छल से अपने कब्जे में ले लिया था जिसके बाद उस हिस्से को Pakistan Occupied Kashmir का नाम दिया गया है।

POK Full Form in Hindi – पाक अधिकृत कश्मीर होता है। पाक अधिकृत कश्मीर का मतलब पाकिस्तान के द्वारा किये गए कश्मीर पर कब्जे वाले हिस्से होता है।

ये भी पढ़े

POK क्या है? (POK Meaning in Hindi)

जब भारत और पाकिस्तान अलग-अलग देश बने तब जम्मू-कश्मीर के राजा महाराजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर को न ही भारत के साथ और न ही पाकिस्तान के साथ विलय करना चाहते थे बल्कि जम्मू-कश्मीर रियासत को स्वतंत्र रूप में रखना चाहते थे परन्तु पाकिस्तान चाहता था कि जम्मू-कश्मीर का विलय पाकिस्तान साथ हो जाये इसी कारण से पाकिस्तान ने पाकिस्तानी सेना और क़बालियो के साथ मिलकर 1947 में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से पर धोखे से कब्ज़ा कर लिया। जिसके बाद पाकिस्तान के द्वारा किये गए इस कब्जे वाले हिस्से को Pakistan Occupied Kashmir यानि POK कहा जाता है।

POK और LOC में क्या अंतर है?

POK Full Form – Pakistan Occupied Kashmir होता है। POK जम्मू-कश्मीर राज्य का एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिसे पाकिस्तान ने 1947 में जब जम्मू-कश्मीर न तो पाकिस्तान का हिस्सा था और न ही भारत का हिस्सा था तभी इसे धोखे से हासिल कर लिया था।

जैसे ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर कब्ज़ा किया तभी जम्मू-कश्मीर के राजा हरि सिंह ने जम्मू-कश्मीर को भारत के साथ विलय कर दिया जिसके बाद पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बन गया। लेकिन जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बनने के बाद भी पाकिस्तान के द्वारा किये गए हुए कब्जे को भारत हासिल नहीं कर पाया जिसके बाद उस कब्जे हुए जम्मू-कश्मीर के हिस्से को Pakistan Occupied Kashmir (POK) कहते है।

LOC Full FormLine of Control होता है और LOC इसलिए बनाया गया ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे युद्ध को विराम दिया जा सके ।

यानि LOC का यह मतलब होता है जब जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से में पाकिस्तान ने अपना कब्ज़ा कर लिया था तब भारत उस कब्जे हुए हिस्से से पाकिस्तानी सेना को भगाना चाहता था जिसके कारण भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच छोटे-मोटे तनाव उस जगह पर होते रहता था। और इसी तनाव को रोकने के लिए दोनों देशो ने 5 जनवरी 1949 को सीजफायर यानि LOC का ऐलान कर दिया। और इस LOC के कारण जो देश युद्ध के समय जहाँ पर था वही पर रह गया।

दूसरे POK Full Form

हमने एक POK का फुल फॉर्म के बारे में ऊपर आपको बता दिया है और चलिए अब हम दूसरे अलग-अलग POK के फुल फॉर्म के बारे में जानते है-

Full FormCategory
Port of KaohsiungTransport 
Plan or KitGeneral
Protect Our KidsKids

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से POK Full Form (POK का फुल फॉर्म), POK क्या है? इसके बारे में बतया और दोस्तों मुझे आशा है आपको ये पोस्ट पढ़ने में अच्छा लगा होगा और हमारे इस पोस्ट Full Form of POK को पढ़कर आपके सवाल का जबाब मिल गया होगा।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 3 =