Skip to content

Jio Phone में IPL कैसे देखें | फ्री में जिओ फोन में Live IPL Match कैसे देखें

दोस्तों अगर आज भी हम बात करे तो बहुत लोगो के पास Jio Phone है और वह ये जानना चाहते है कि Jio Phone में IPL कैसे देखें तो हम आपको इस पोस्ट में ये जानकारी जरूर देंगे कि आप फ्री में जिओ फोन में Live IPL Match कैसे देखें।

IPL भारत के लोगो को इतना ज्यादा पसंद है कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि उनके पास कौन सा मोबाइल है वह केवल IPL Live Match को देखना चाहते है इसी कारण से Jio Phone के निर्माता ने आपके सुविधा के लिए Jio Phone में IPL देखने की व्यवस्था बनाई है।

लेकिन ये बात आपको नहीं पता होगी कि Jio Phone में Live IPL कैसे देखें इसी कारण से हमने इस पोस्ट को लिखा है जिसमें आपको IPL Kaise Dekhe अपने जिओ मोबाइल में इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

Jio Phone में IPL कैसे देखें

Jio Phone में IPL कैसे देखें

Jio Phone के फीचर्स और Android Phone के फीचर्स की बात करे तो लगभग एक है जिसके कारण हम जिस भी ऐप्प को अपने Android Phone में उपयोग कर सकते है उसमे से बहुत सारे Apps को हम Jio Phone में भी उपयोग कर सकते है लेकिन सभी App का उपयोग Jio Phone में करना मुमकिन नहीं है।

वह जिस भी IPL Dekhne Wala Apps का उपयोग अपने Android Mobile में करते है उसमे से बहुत सारे Apps को हम Jio Phone में नहीं कर सकते है लेकिन फिर भी हम अपने जिओ फोन में IPL के मैच को लाइव देख सकते है तो चलिए जानते है कि कैसे Jio Phone में IPL देखें

Hotstar से Jio Phone में IPL देखें

जैसा कि अगर आप Smart Phone में आईपीएल देखना चाहते है तो आप Hotstar पर देख सकते है लेकिन अगर आप सोच रहे है कि क्या हम Hotstar से Jio Phone में IPL देख सकते है तो इसका जवाब हाँ है क्योकि Hotstar ने Jio Phone के लिए भी एक अलग Hotstar App बनाया है।

जिसका उपयोग आप केवल अपने Jio Phone में कर सकते है वह आप इसका उपयोग करके अपने जियो मोबाइल में IPL के मैच को लाइव भी देख सकते है। लेकिन Hotstar App आपको पहले से JioPhone में नहीं मिलता है इसको आपको अलग से डाउनलोड करना पड़ेगा।

तो चलिए हम जानते है कि Jio Phone में Hotstar App को डाउनलोड कैसे करे और Free Me IPL Kaise Dekhe.

  • सबसे पहले आपको Jio Phone के Menu में जाये और उसके बाद Jio Store पर क्लिक करके Jio Store चले जाना है।
  • उसके बाद आपको सर्च में जाना है और उसमे आपको Hotstar लिखकर सर्च कर लेना है।
  • जिसके बाद आपके सामने Hotstar App आ जायेगा जिसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके Jio Phone में Hotstar App Download हो चूका होगा वह अब आपको Hotstar App पर क्लिक करके हॉटस्टार को ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको Jio Phone में आईपीएल देखने के लिए Hotstar के Menu में जाना है।
  • अब आपको बहुत सारे Category दिखने के लिए मिलेंगे जिसमें से आपको Sports पर क्लिक करना है।
  • वह अब आपको IPL Live Match का पोस्टर दिख रहा होगा जिसपर आपको एक बार क्लिक करना है उसके बाद आपके Jio Mobile में IPL Live Match चलने लगेगा।

Jio TV पर Jio Phone में IPL Match देखें

Jio उपभोक्ता के लिए ही Jio TV को बनाया गया है वह हम और आप जानते है Jio फोन में केवल Jio Sim का ही उपयोग होता है जिसके कारण आप भी Jio TV का उपयोग अपने जिओ फोन में कर सकते है और Jio Phone में Jio TV पर फ्री में आईपीएल मैच को भी देख सकते है।

Jio TV को आपको डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योकि Jio TV आपके मोबाइल में पहले से ही डाउनलोड मिलता है।

  • Jio फ़ोन में आईपीएल देखने के लिए अपने जिओ फोन के Menu में जाये उसके बाद Jio TV को Select करें और ओपन कर ले।
  • जिसके बाद आपको Categories पर क्लिक करना है और Sports को चुन लेना है।
  • उसके बाद IPL Dekhne Wale TV Channel को सेलेक्ट करना है यानि Star Sports Hindi पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके Jio Phone में IPL Live Streaming शुरू हो जायेगा।

Cricket Pack से Jio Phone Me IPL Kaise Dekhe

आप अगर Jio Phone का उपयोग करते है तो आप एक Jio ग्राहक है वह Jio अपने सभी ग्राहक के लिए एक Cricket Pack नाम का Recharge देती है जिसमें अगर आप इस Cricket Pack का Recharge अपने जियो फोन के Jio Sim में करते है तो आपको बिल्कुल फ्री में Jio Phone में Live IPL मैच को देख सकते है।

इसमें Jio Sim में किसी भी Cricket Pack को Recharge करने के बाद आपको किसी दूसरे ऐप्प का Premium Subscription बिल्कुल फ्री में दिया जाता है वह आप इसका उपयोग उस वेबसाइट या ऐप्प में जाकर कर सकते है और अपने जिओ फोन में Live IPL के मैच को देख सकते है।

PRICEDATAVALIDITY
₹4992 GB/day28 days
₹6013 GB/day28 days
₹7992 GB/day56 days
₹10662 GB/day84 days
₹31192 GB/day365 days

JioPhone Next 4G में IPL कैसे देखें

JioPhone Next 4G में IPL कैसे देखें

Jio ने एक नया फोन Launch किया है जिसका नाम JioPhone Next 4G है और यह Jio का Phone बहुत सारे लोगो ने खरीद लिया है वह ये फोन अगर आपके पास है और आप भी ये जानना चाहते है कि JioPhone Next 4G में IPL कैसे देखें तो चलिए जानते है।

JioPhone Next 4G एक Android Smart Phone है और आप जो भी Apps का उपयोग अपने दूसरे Smart Phone में करते है उसी तरह आप Jio Phone Next 4G में भी कर सकते है क्योकि ये कोई Feature Phones नहीं है बल्कि ये के Smart Phone है।

JioPhone Next 4G में आप आईपीएल देखने के लिए Hotstar App का उपयोग कर सकते है या आप अगर फ्री में IPL देखना चाहते है तो Thop TV App Download या फिर Pikashow APK Download कर सकते है जिसमें आप फ्री में IPL Live मैच को देख सकते है।

आपके लिए है – Thop TV से IPL Match Kaise Dekhe

Disclaimer (अस्वीकरण)

Jio Phone में IPL कैसे देखें पोस्ट में हमने आपको केवल IPL से जुड़ी एक विशेष जानकारी दी है वह इस पोस्ट को हम केवल जानकारी देने के उद्देश्य से बना रहा है और दोस्तों हमें पता है आपको ये पोस्ट पढ़कर बहुत ही खुशी मिली होगी वह आप इस जानकारी को अपने दोस्तों को बताना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करके बता सकते है।

वह अगर आपको Jio Me IPL Kaise Dekhe से जुड़े कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 18 =