IPL 2023 के Auction में हुए Unsold खिलाड़ियों की Playing XI

IPL पूरी दुनिया का सबसे बड़ा T20 Cricket Tournament League है जिसमे दुनिया के सभी बड़े-बड़े क्रिकेटर का खेलना का सपना होता है और IPL 2023 के मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाडियों की बोली Auction Table पर लगती है जिसमे से बहुत से ऐसे अच्छे-अच्छे खिलाडी होते है जिनको कोई खरीदार नहीं मिल पता है और आज हम IPL 2023 के Auction में हुए Unsold खिलाड़ियों की Playing XI बनाने वाले है।

IPL 2023 के Auction में हमने देखा कि बहुत सारे बड़े नाम वाले खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है और इसके पीछे उन सभी खिलाड़ियो को न खरीदने के वजह के रूप में उनका Current Performance भी बहुत निर्भर करता है।

जिन क्रिकेटर का Current Performance बहुत ही खराब या साधरण होता है उनको आखिर क्यों कोई आईपीएल टीमें खरीदेगी लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की IPL 2023 के Auction में हुए Unsold खिलाड़ियों में कोई कमी है।

IPL 2023 Auction Unsold Players Playing XI

IPL Auction में हर साल कुछ अच्छे खिलाड़ी पर दाव नहीं लगती है और जिससे सभी हैरान हो जाते है ठीक उसी प्रकार IPL 2023 Auction में बहुत से ऐसे खिलाड़ी थे जिनपर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके कारण वह सभी खिलाड़ी Unsold रह गए और चलिए देखते है IPL 2023 के Auction में हुए Unsold खिलाड़ियों की Playing XI

IPL 2022 के Auction में हुए Unsold खिलाड़ियों की Playing XI

Josh Philippe

Josh Philippe एक Australian मूल के wicketkeeper बल्लेबाज है और इन्होंने 2020 में Royal Challengers Bangalore के तरफ से कुछ मैचों में खेला था। वह Josh Philippe एक Australian धाकड़ ओपनर बल्लेबाज भी है।

Sachin Baby

Sachin Baby एक Uncapped Indian खिलाड़ी है और Sachin Baby ने IPL में कुल 19 मैच Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, और Royal Challengers Bangalore के लिए खेले है जिसमे उन्होंने 144 रन मारे है। IPL 2023 Auction में Sachin Baby की Base Price 20 Lakh रूपये थी।

Steve Smith

कुछ साल पहले तक Steve Smith को Rajasthan Royals का अहम् खिलाड़ी माना जाता था परन्तु उनकी Performance अच्छी न होने के कारण उन्हें टीम से निकाल दिया गया और IPL 2023 के Auction में उनकी Base Price पर भी किसी टीम ने नहीं खरीदा।

Suresh Raina

Suresh Raina जिन्हे MR IPL कहा जाता है और Suresh Raina को किसी भी टीम ने अपने दल में शामिल नहीं किया और वह भी इस IPL 2023 के Auction में Unsold खिलाड़ी रह गए। Suresh Raina 2021 में Chennai Super Kings का हिस्सा रहे थे पर इस बार आईपीएल नहीं खेलने वाले है।

देखे – क्यों किसी ने नहीं खरीदा Suresh Raina को IPL 2022 में

Saurabh Tiwari

Saurabh Tiwari Mumbai Indians के साथ पिछले कुछ सालों से थे और Saurabh Tiwari ने Mumbai Indians के लिए कुछ अच्छी परिया भी खेली है। Saurabh Tiwari ने अब तक IPL में कुल मिलाकर 93 मैच खेल चुके है।

Lalit Yadav

एक उभरते हुए Indian खिलाड़ी है Lalit Yadav और इन्होने आईपीएल में Delhi Capitals की टीम से अपने करियर की शुरआत की थी। Lalit Yadav एक All-Rounder खिलाड़ी है और आईपीएल ऑक्शन में इनकी बेस प्राइस केवल 20 लाख रूपये थी।

Ben Cutting

Ben Cutting एक तगड़े All-Rounder है जो कि हर साल किसी न किसी आईपीएल टीम में अपनी जगह जरूर बनाते थे क्योकि ये बैटिंग के साथ ही थोड़ी बहुत बोलिंग भी अपनी टीम के लिए करके देते थे। लेकिन इस बार किसी भी टीम ने इनपर दिलचस्पी नहीं दिखाई।

Mujeeb UR Rahman

Mujeeb UR Rahman एक अफ़ग़ानिस्तान मूल के मिस्ट्री ऑफ स्पिनर बॉलर है जो कि 2021 के IPL में Sunrisers Hyderabad के टीम के साथ थे और IPL 2023 के Auction में उनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये थी

Dhawal Kulkarni

पिछले साल Mumbai Indians दल में Dhawal Kulkarni थे पर इस साल वह आईपीएल नहीं खेलते हुए दिखने वाले है। Dhawal Kulkarni एक अच्छे Medium Fast Swing bowler बॉलर है।

Ishant Sharma

भारत के सबसे बेहतरीन बॉलर की सूचि में आता है लेकिन Ishant Sharma की Current Performance अच्छी न होने के कारण उनपर भी टीमों ने दाव लगाने से मना कर दिया जिसके कारण वह भी Unsold खिलाड़ियों की सूचि में रह गए।

Amit Mishra

Amit Mishra IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले तीसरे खिलाड़ी है लेकिन Amit Mishra को भी किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं रखा है। Amit Mishra 2021 के आईपीएल में Delhi Capitals के साथ थे।

SL NO.NameRole
1Josh Philippe (WK)Batsman
2Sachin BabyBatsman
3Steve SmithBatsman
4Suresh Raina (Captain)Batsman
5Saurabh TiwariBatsman
6Lalit YadavAll-rounder
7Ben CuttingAll-rounder
8Mujeeb UR RahmanBowler
9Dhawal KulkarniBowler
10Ishant SharmaBowler
11Amit MishraBowler

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =