Instagram Par Followers Kaise Badhaye | इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाए

Instagram चलाते है और आपको पता नहीं है कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye या इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढ़ाए 2023 में तो आप पहुँच चुके है बिल्कुल सही जगह पर जहाँ पर हम आपको बताने वाले है कि How to increase followers on instagram.

हम ये बोल सकते है कि आज के समय में सबसे ज्यादा अगर किसी भी Social Media का उपयोग किया जाता है वह है Instagram और आप भी बिल्कुल Instagram के बारे में ही सोच रहे थे।

इसी कारण अधिकतर लोग ये जानना चाहते होंगे की Instagram Par Followers Kaise Badhaye जिसके कारण आज हमने भी सोचा की आपके इस सवाल का जबाब हम इस पोस्ट के माध्यम से दे जिससे आपको और कही जाकर खोजने या पूछने की जरूरत न पड़े कि इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढ़ाए

Instagram Followers क्या है?

Instagram पर लोग अपना ज्यादतर समय बिताते है और 2023 से पहले लोग केवल Instagram के बारे में जानते थे परन्तु उन्हें पता नहीं था कि Instagram क्या है और Instagram का उपयोग कैसे करते है।

लेकिन जैसे ही Instagram ने बहुत ही नये-नये Features Instagram में जोड़ा उसके बाद बहुत सारे लोग दूसरे Social Media को छोड़कर इंस्टाग्राम पर अधिक समय बिताने लगे जिससे Instagram पर यूजर की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई।

Follow का सीधा सा मतलब होता है किसी भी चीज का पीछा करना जिस प्रकार आप किसी Film Star को Follow करते है ठीक उसी प्रकार Instagram पर आप अपने Friend या और किसी भी लोग को समान्य तरीके से Follow करते है।

जिससे वह लोग जो भी Photo या Video अपने Instagram Account पर डालते है उसे आप देख सकते है और उसपर अपना प्रतिक्रिया दे सकते है ये सभी जो प्रक्रिया को ही Instagram Followers कहते है।

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसकी जानकारी सभी Instagram यूजर खोज कर रहे है और वह इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए कई तरह के ट्रिक का उपयोग कर रहे है।

परन्तु उन्हें पता ही नहीं है की किसी भी Trick का उपयोग करने से थोड़ी इंस्टाग्राम के फॉलोअर बढ़ते है। Instagram Par Followers बढ़ाने के लिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप को अच्छी तरह से फॉलो करना पड़ेगा तभी जाकर आप Instagram पर Follower बढ़ा सकते है।

Instagram Followers Kaise Badhaye

हमने बहुत बार देखा है कि अगर किसी के पास Smartphone है तो वह केवल Instagram App डाउनलोड करते है और अपना Name, Gmail डालकर Instagram Id बना लेता है और सोचते है कि मेरे Instagram Followers अपने आप बढ़ जाएंगे। इस प्रकार अगर इंस्टाग्राम के फॉलोअर बढ़ जाते तो क्या बात थी।

  1. Instagram Followers बढ़ाने के लिए सबसे पहले आप अपने Profile को अच्छी तरह से Setup करे यानि अपना Bio और Profile Info पर पूरी जानकारी दे।
  2. हर रोज अपने Instagram Account से पोस्ट डाले।
  3. एक दिन कुछ और दूसरे दिन कोई और विषय के बारे में पोस्ट डालते है तो ये आप बिल्कुल गलत कर रहे है आपको पहले ये समझना पड़ेगा की आप किसी एक विषय में ही पोस्ट को डालें जिससे आपके पोस्ट पर Instagram Follower अधिक से अधिक Active रह सके।
  4. बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने का मतलब ये समझते है कि कोई भी फोटो उठाया और इंस्टाग्राम पर डाल दिया पर ऐसा आपको नहीं करना है आपके Post के Photo की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए और Photo की Size 1080 x 1080 होनी चाहिए।
  5. अगर आप अपने Instagram Post में Photo का उपयोग करते है तो उस फोटो में जरूर Alt Tag का उपयोग करे जिससे Instagram Search Engine को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके की आपका पोस्ट किस विषय में है।
  6. Fake Instagram Follower से बचने का प्रयास करे क्योकि अगर आपके Instagram Follower Fake है तो कभी भी Instagram आपकी Profile या Post को Rank नहीं करेगा।
  7. Trending Topics पर अधिक से अधिक पोस्ट बनाये जिससे आपका पोस्ट अच्छी तरह लोगों के पास पहुंचे जिससे आपको अधिक से अधिक Instagram Follower मिल सके।
  8. बहुत सारे Expert का ये मानना है कि Instagram hashtags को काफी ज्यादा महत्व देता है और अगर आपने अपनी पोस्ट में सही hashtags का उपयोग किया है तो आपको काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है।
  9. Instagram Followers Increase करने के लिए आप अपने Friend को Tag कर सकते है जिससे आपकी पोस्ट को अधिक लोगो तक पहुंच मिलेंगी।
  10. Instagram पर Follower बढ़ाने के लिए Instagram Reels का इस्तेमाल करे।

Website से इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढ़ाए

आपने अपने दोस्तों के मुँह से बहुत बार सुना होगा कि मैं 10 मिनट में 1000 या 5000 Instagram Followers बढ़ा सकता हूँ और आपको ये बात सुनकर लग रहा होगा कि आपका दोस्त आपके साथ मजाक कर रहा है परन्तु आपका दोस्त बिल्कुल सच बोल रहा है।

यह आज के समय में बिल्कुल संभव है और आप भी इस तरीके का उपयोग करके केवल कुछ मिनटों में आपने Instagram Account का Followers बढ़ा सकते हो तो चलिए हम जानते है कि इस तरीके से इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढ़ाए

बहुत सारे Website ये दावा करते है की वह केवल कुछ मिनटों में ही आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ा सकते है लेकिन अधिक्तर वेबसाइट ये काम नहीं कर सकते है परन्तु उसमे से कुछ ऐसे Website भी है जो सच में आपके Instagram Followers को बढ़ा सकते है तो चलिए जानते है कि Instagram Follower Kaise Badhaye

  • गूगल पर जाकर mrinsta लिखकर सर्च करे और mrinsta के वेबसाइट पर चले जाये।
  • अब आपको Get Free Instagram Followers Now पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना Instagram User Id, Name, Email और Password डालना है और Create Account पर क्लिक कर लेना है। (यहाँ पर आपको Instagram का पासवर्ड बिल्कुल नहीं डालना है।)
  • जिसके बाद आपको अपने Email Account में जाना है और Email Address को Verify करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Followers Plans आ जायेंगे जिसमे से Free Plan को सेलेक्ट कर लेना है।
  • Free Instagram Followers बढ़ाने के लिए अब आपको पहले 10 आदमी को Follow करना पड़ेगा तब जाकर आपको फ्री 25 Followers मिलेंगे।
  • इस प्रकार आप जितने चाहे उतने Followers Instagram पर बढ़ा सकते है।

Ads की मदद से Instagram Par Followers Kaise Badhaye

आप अगर Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए कुछ पैसे का खर्च करने के लिए तैयार है तो Instagram Ads और Google Ads की मदद लेकर आसानी से Instagram Followers Increase कर सकते है।

बहुत बार आप देखते होंगे कि कोई आदमी या कोई कंपनी आती है और अपना Instagram Account बनती है और कुछ ही समय में 100k या 1M Instagram Followers बना लेती है और आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है।

तो हम आपको बता देना चाहते है कि ये हो सकता है और Ads की मदद से ही इतनी जल्दी Instagram पर Followers बढ़ा सकते हो।

वह अगर आप एक अच्छी Instagram Ad Campaign की सहायता से कुछ हे समय में बहुत सारे Instagram Follower ले सकते है।

Increase Instagram Followers with Ads

Ads की सहायता से Instagram Followers Kaise Badhaye इसके बारे में जानने के लिए नीचे पढ़े –

  • सबसे पहले आप एक Attractive Instagram Post बनाये जिसको देखते ही लोग काफी पसंद करने लगे और इसके लिए आप Photo Banane Wala Apps की सहायता ले सकते है।
  • उसके बाद आप जिसप्रकार अपने Instagram पर पोस्ट डालते है उसी प्रकार उस फोटो को डाल दे।
  • अब आपने जो पोस्ट Instagram पर डाला है उसपर क्लिक कर देना है और फिर Boost Post पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपने Post के Goal, Audience को चुने जो आप चाहते है।
  • फिर आपके सामने Budget और Duration आयेगा और आप अपने हिसाब से Budget और कितने दिन तक Ads चला सकते है इसको चुनना है।
  • इतना करते ही आपको फिर एक बार Boost Post पर क्लिक कर देना है और आपके Instagram पोस्ट पर Ads चलने लगेंगे।
  • आपको देखने के लिए मिलेगा की कुछ ही समय में आपके Instagram Followers Increase होना शुरू हो गया होगा।

How to increase followers on Instagram

  • Instagram Followers बढ़ाने के लिए अपने अकाउंट को Optimize करे।
  • हमने बहुत बार देखा है कि अगर हम किसी Unknown Person को Follow करते है तो उनमे से बहुत सारे हमें जरूर Follow Back करते है इस प्रकार आप कर सकते है।
  • Facebook या और किसी भी Social Media पर अपने Instagram के प्रोफाइल के लिंक को शेयर कर सकते है और Instagram Followers बटोर सकते है।
  • YouTube Video बनाते है तो आप अपने YouTube Video के Description में Instagram Account का Link डाल सकते है और लोगो को बोल सकते है कि वह आपको Instagram पर फॉलो करे।
  • रोज अधिक से अधिक पोस्ट को अपने Instagram Account पर डाले।
  • किसी भी समय पोस्ट न डाले। पोस्ट डालने के लिए सही समय का चुनाव करे और वही समय पर रोज पोस्ट करे।
  • जब से Instagram ने Instagram Reels लाया है तब से इंस्टाग्राम अपने रील्स को बहुत ज्यादा बढ़ावा दे रहा है जिसका उपयोग आप Free Instagram Followers बढ़ाने के लिए कर सकते है।

Instagram से जुड़े सवाल

फ्री में Instagram Par Followers Kaise Badhaye

ये सवाल आपके मन में जरूर आ रहा होगा पर इसके बारे में अब ज्यादा न सोचे क्योकि हमने इस पोस्ट में बताया है फ्री में Instagram Par Followers Kaise Badhaye इसे जरूर पढ़े।

Instagram के लिए Trending hashtags कैसे खोजे

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Tools है जिसकी सहायता से Trending hashtags खोज सकते हो।

Instagram पर Like कैसे बढ़ाये?

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ सकते है जिसमे हमने पूरी जानकारी दी है.

Conclusion (निष्कर्ष)

इंस्टाग्राम के जिस विषय में अधिक्तर लोगो की रूचि थी उसके बारे में हमने आपको बता दिया है कि Instagram Par Followers Kaise Badhaye और हमें उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट कॉफी ज्यादा पसंद आया होगा।

वह अगर आपको हमारे इस पोस्ट इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढ़ाए से थोड़ी से भी जानकरी मिली होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिससे इस पोस्ट के फायदे आपके दोस्त भी ले सके और अगर आपको कुछ पूछना है तो हमें कमेंट में पूछ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =