Gmail Id क्या है, Gmail Id कैसे बनाते है और Email Id क्या होता है? या Gmail Id Kaise Banaye और Gmail Id क्यों जरुरी है तो आज हम आप सब को Gmail अकाउंट के बारे में सब कुछ बताने वाले है और साथ ही फ्री में Gmail Account कैसे बनाये वह भी 5 मिनट ये भी जानकारी देने वाले है।
दोस्तों अगर आप आज के समय में किसी भी कंपनी का Android मोबाइल चलाते है तो Email Id या Gmail Id के बारे में जरूर एक न एक बार सुना ही होगा और दोस्तों अगर आप internet चलाना चाहते है या फिर कोई भी इंटरनेट से जुड़ी सर्विस का उपयोग करना चाहते है तो Gmail Id की जरुरत पड़ती है।
Email Id क्या है और Email Id कैसे बनते है?
दोस्तों Gmail Id कैसे बनाते है ये जानने से पहले हमें ये जानना होगा की Email Id क्या होता है तो चलिए सबसे पहले हमलोग ये जानते है की Email Id क्या है और Email Id कैसे बनते है?
Email Id Full Form – Electronic mail
Email Id एक ऐसा साधन है जिससे Electronic उपकरण के द्वारा एक आदमी से दूसरे आदमी को Messages और Document शेयर किया जाता है साथ ही Email Id का उपयोग third-party Services को Access करने के लिए भी किया जाता है।
Email की सर्विस बहुत सारी कंपनी देती है परन्तु आज के समय में सबसे पॉपुलर Email की सर्विस गूगल के द्वारा दी जाती है जिसका नाम Gmail है। तो दोस्तों चलिए अब जानते है Gmail क्या है और Gmail पर Email Id कैसे बनाये।
Gmail Id क्या होता है?
Gmail Account एक प्रकार की फ्री सर्विस है जिसकी सहायता से कोई भी आदमी Document Sharing, Web browser या Third-party programs और Services का उपयोग कर सकते है।
Gmail Id या Gmail अकाउंट google का ही एक प्रोडक्ट है जिसे कोई भी मनुष्य आसानी से फ्री में उपयोग कर सकता है।
Gmail Full Form (Gmail का पूरा नाम )
Gmail Full Form – GOOGLE MAIL होता है।
Gmail Id बनाने के लिए जरुरी चीजें
दोस्तों Gmail Id या Account बनाना बहुत आसान है और इसके लिए किसी भी प्रकार की परेशानी उठाने की जरुरत नहीं पड़ती है और आप केवल 5 मिनट के अन्दर आसानी से Gmail Id या Gmail अकाउंट बना सकते है और साथ ही इसमें आपको किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं पड़ती है।
Gmail Id बनाने के जरुरी चीजे
- Name
- Mobile Number
- Date of Birth
ये भी पढ़े –
Facebook Account Delete Kaise Kare
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की सैलरी कितनी है
Top 10 Duniya ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai
Gmail Id Kaise Banaye
दोस्तों चलिए अब हमलोग बिना देर किये हुए जानते है कि Free में Gmail Id Kaise Banaye या gmail का उपयोग करके Email Id Kaise Banaye वह भी 5 मिनिट में।
1st Step – Gmail Id बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल या Laptop लेना है और Google ओपन कर लेना है और उसमे आपको Gmail.com सर्च करना है और उसके बाद आपको Create New Account पर क्लिक करना है या आप डायरेक्ट ये लिंक पर क्लिक कर सकते है Create gmail Account
2nd Step – दोस्तों जैसे ही आप gmail.com पर जायेंगे उसके बाद आपको ऊपर फोटो जैसा पेज दिखेंगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना First Name और Last name डालना है।
उसके बाद आपको Username डालना है और वह आप कुछ भी डाल सकते है ये ही आपका Gmail id होगा। जैसे – teamks121 इस प्रकार का आप username डाल सकते है।
फिर दोस्तों उसके बाद आपको 8 अंग का password डालना है। उसके बाद आपको पर क्लिक कर देना है।
3rd Step – दोस्तों उसके बाद आपको ऊपर दिए गए फोटो जैसा ही दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना Mobile Number डालना है लेकिन जो नंबर आप डालेंगे वह नंबर बिल्कुल सही होना चाहिए नहीं तो आपका ईमेल Id नहीं बन पायेगा।
अब अपना नंबर डालने के बाद आपको Recovery email दिख रहा होगा उसमे आपको कुछ नहीं डालना है और उसको छोड़ देना है
और फिर आपको अपना Date of Birth डालना है और फिर आपको अपना Gender डालना है
फिर पर Click कर देना है।
4th Step – Gmail Id Kaise Banaye के अगले स्टेप में आपको Verification Code डालना है और वह कोड आपके द्वारा दिए गए Mobile number पर एक OTP आएगा जिसे यहाँ पर डालना है।
और दोस्तों लिजिये ये आसान तरीके से आपका Gmail id या Email Id बनकर रेडी हो जायेगा और आपने जो Username और Password शुरू में दिया था उसका उपयोग करके आप अपना Gmail Account लॉगिन कर सकते है।
ये आपके लिए – 5 मिनट में Mobile Apps कैसे बनाये
आज आपने क्या सीखा (Conclusion)
नमस्कार दोस्तों आज हमने Gmail Id Kaise Banaye और Email Id कैसे बनाये ये जाना और सीखा और दोस्तों मुझे यकीन है कि Gmail Id Kaise Banaye पोस्ट को पढ़ कर आप भी अच्छी तरह से सीख गए होंगे की Gmail Id Kaise Banaye और अब आप भी जितनी चाहे उतनी Gmail id बस कुछ मिनटों में हे बना सकते है।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।