5 मिनट में Facebook Account Delete Kaise Kare जी हां आज हमलोग ये सीखने और जानने वाले है की अपना Facebook Account Delete कैसे करे और साथ ही Facebook Account क्यों Delete किया जाता है और Facebook Account Deactivation क्या होता है और कैसे करते है।
Facebook दुनिया का सबसे बड़ा और बेहतरीन सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसका उपयोग आज के समय में सभी लोग करते है और Facebook को हमलोग आज के समय में अपनी जिंदिगी का एक महत्वपर्ण हिस्सा मानते है और अब ऐसा हो गया है कि अगर हम एक दिन फेसबुक को न चलाये तो लगता है की हम बहुत अकेले हो गए है।
परन्तु दोस्तों Facebook Account बनाना बहुत आसान होने के कारण हमलोग 2 से 3 Facebook account बना लेते है जिसका उपयोग हम एक साथ नहीं कर पाते है जिसके कारण हमे अपना Facebook Account Delete करने की जरुरत पर सकती है।
Facebook Account Delete क्या है?
Facebook एक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहाँ पर कोई भी आदमी अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल id देकर एक वर्चुअल फेसबुक अकाउंट बनता है जिसके बाद वह अलग-अलग देश और अलग-अलग शहरों के लोगों को दोस्त बनाता है और फोटो शेयर करते है परन्तु कुछ सामान्य वजह से या प्राइवेसी के कारण वह फेसबुक अकाउंट को बंद करना चाहता है उसे ही Facebook Account Delete कहाँ जाता है।
Facebook Account क्यों Delete करते है –
दोस्तों Facebook Account को डिलीट करने के बहुत कारण होते है और अलग अलग यूजर के अलग अलग कारण हो सकते है।
- Facebook के वजह से समय की बर्बादी होना।
- Facebook में आपकी प्राइवेसी को खो जाने का डर होना।
- Facebook के कारण आपको unsafe फील होना।
- आपका Facebook Account hack होना।
- पढ़ाई या काम में मन न लगना।
- Facebook न पसंद आना।
ये भी पढ़े –
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए (2020) – Top 8 तरीके
Facebook Account Delete Kaise Kare
चलिए दोस्तों अब हमलोग जानते है Facebook Account Kaise Delete Kare वह भी 5 मिनिट में।
1st Step – दोस्तों Facebook Account Delete Kaise Kare के पहले स्टेप में सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपना Facebook Account Login कर लेना है जिस Account को आप Delete करना चाहते है।
2nd Step – दूसरे स्टेप में आपको Right Side में 3 लाइन दिख रहा है उसमे क्लिक करना है।
3rd Step – तीसरे स्टेप में आपको सबसे पहले Setting and Privacy पर क्लिक करना है उसके बाद Setting पर क्लिक करना है।
4th Step – दोस्तों Facebook Account Delete Kaise Kare के अगले चरण में आपको निचे करना है और आपको Account ownership and control खोजना है और उसके बाद उसपर क्लिक करना है।
5th Step – Facebook Account Delete करने के लिए अब आपको Deactivation and Deletion पर क्लिक करना है।
6th Step – दोस्तों अब अगर आपको आपका अकाउंट Delete करना है तो आपको Delete Account सेलेक्ट करना है फिर Continue to Account Deletion पर क्लिक करना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
7th Step – उसके बाद आपको केवल बिना कुछ किये Continue to account Deletion पर क्लिक करना है।
8th Step – अब आपको Delete Account पर क्लिक करे।
दोस्तों Facebook Account Delete Kaise Kare के आखिरी स्टेज पर आपको केवल अपना Facebook का पासवर्ड डाल देना है उसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है और आपका Facebook Account डिलीट हो जायेगा।
Facebook Account Deactivation क्या होता है
Facebook के द्वारा दी जाने वाली एक और बेहतरीन Setting और Service जिसके द्वारा आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए बंद कर सकते है या अपने Family या relative से अपने अकाउंट की Information और पोस्ट को छुपा सकते है जिसका नाम Facebook Account Deactivation है जिसका उपयोग बहुत सारे यूजर करते है।
और दोस्तों इसका उपयोग करके आप आसानी से अपने account को Active और Deactive कर सकते है वह भी बिना अपना Account को Delete किये ।
Facebook Account Deactivation कैसे करे
Facebook Account Deactivation करना भी उतना ही आसान है जितना की Facebook Account को delete करना है उसके लिए आपको केवल कुछ स्टेप करने है जिसके बाद आप अपने Facebook Account Deactivation कर सकते है।
1st स्टेप – Facebook Account Deactivation के 1st स्टेप में आपको सबसे पहले facebook अकाउंट Login कर लेना है और उसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक कर देना है।
2nd स्टेप – फिर आपको Setting and Privacy पर क्लिक करना है उसके बाद Setting पर क्लिक करना कर देना है।
3rd स्टेप – Facebook Account Deactivation करने के तीसरे स्टेप में आपको Account ownership and control खोजना है और उसके बाद उसपर क्लिक करना है।
4th स्टेप – दोस्तों Account ownership and control में जाने के बाद आपको इस प्रकार का पेज दिखेगा जिसमे आपको Deactivation Account पर क्लिक कर के Continue पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको अपना Facebook account deactivation के कारण को चॉइस करना है उसके बाद continue पर क्लिक कर देना है।
और दोस्तों आपका फेसबुक अकाउंट deactivation हो जायेगा बस केवल यही आसान तरीके से।
आज आपने किया सीखा (Conclusion)
नमस्कार दोस्तों आज हमने ये जाना की आप अपना Facebook Account kaise Delete Kare और साथ ही Facebook Account Deactivation कैसे करे और दोस्तों मुझे आसा है की आप हमारा ये पोस्ट Facebook Account Delete Kaise Kare ये पढ़ कर आपको अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा।
और दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ facebook और Whats app पर जरूर से जरूर शेयर करे और अगर आपको Facebook Account Delete करने में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है।
Thanks so much for sharing all of this great information! I’ve decided to comment more for my business and this information is exactly what I needed to learn. Thanks!
Snapchat Notification | How to change Snapchat Notification Sound in 2020