BBL Full Form | What is The Full form of BBL और BBL क्या है?

आप भी BBL Full Form क्या है ये जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हुए है क्योकि आज हम आपको What is The Full form of BBL और BBL क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको देने वाले है।

आज हम जिस BBL Full Form के बारे में जानने वाले है वह क्रिकेट से संबंधित है और दोस्तों मुझे यक़ीन है आप भी एक क्रिकेट प्रेमी होंगे और Live Cricket मैच तो जरूर देखते होंगे और कभी न कभी आपने BBL के मैच को भी देखा होगा जो की एक T20 क्रिकेट मैच होता है। परन्तु क्या आपको पता है BBL Full Form क्या है और BBL की शरुआत कैसे हुई थी तो चलिए BBL के बारे में पूरी जानकारी जान लेते है।

BBL Full Form

BBL Full Form

BBL Full Form – Big Bash League

BBL Ka Full Form – Big Bash League होता है और ये एक T20 क्रिकेट लीग है जिसे Australian Cricket Board द्वारा बनाया गया है।

BBL क्या है?

Big Bash League (BBL) एक क्रिकेट लीग है जिसे Australian Cricket Board द्वारा बनाया गया है। Big Bash League (BBL) को Australian Cricket Board ने 2011 में सर्वप्रथम शुरू किया था जिसका First edition 2011-12 में खेला गया था जिसके विनर Sydney Sixer थे।

Big Bash League (BBL) के प्रथम संस्करण में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था जिसमे सभी टीमों को League मैच में 7-7 मैच खेलने को मिला था और सभी टीमों ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। प्रथम सालों में ही Big Bash League ने T20 Cricket में कॉफी सुर्खियां हासिल की थी।

परन्तु दोस्तों आज BBL में काफी कुछ बदल गया है। जब BBL की शुरुआत हुई थी तब हर टीम को 7-7 मैच खेलने का मौका मिलता था और हर टीम में 2 ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते थे। लेकिन Big Bash League के आठवें edition में कॉफी कुछ बदल गया है और अब 2021-2022 में हर एक टीम को IPL जैसे ही 14-14 मैच खेलने का मौका दिया जाता है साथ ही अब 2 विदेशी खिलाड़ी के जगह पर 3 विदेशी खिलाड़ी को एक टीम में खेलने का मौका दिया जाता है।

BBL की शुरुआत कैसे हुई

BBL की शुरुआत पीछे कहीं न कहीं पूरी तरह से IPL का एक बहुत बड़ा हाथ है क्योकि जैसे की आपको पता है 2007 से पहले T20 क्रिकेट को उतना ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था लेकिन जैसे ही भारत ने 2007 का Word Cup जीता उसके बाद T20 क्रिकेट को थोड़ा-थोड़ा महत्व मिलने लगा था परन्तु अभी भी T20 क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दिया जा रहा था।

लेकिन जैसे ही BCCI ने 2008 में IPL की शुरुआत की वैसे ही लोगों ने T20 क्रिकेट को देखने कॉफी पसंद किया और IPL के सफलता को देखते हुए Australian Cricket Board ने 2011-12 में पहली बार Big Bash League (BBL) की शुरुआत की और First edition में ही BBL क्रिकेट ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ दी।

अलग अलग BBL Full Form

CategoryBBL Full Form
Sports BasketballBritish Basketball League
Chat & MessagingBe Back Later
Sports BasketballBaltic Basketball League
SportsBritish Bridge League
BankBank Bruxelles Lambert

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको BBL Full Form क्या है इसके बारे में इस पोस्ट में बताया और दोस्तों मुझे आशा है आपको ये पोस्ट पढ़ कर BBL से सम्बन्धित सभी सवाल का जबाब मिल गया होगा और दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + eleven =