फ्री में Mobile App Kaise Banaye – ऐसे बनाये मोबाइल से Apps

नमस्कार दोस्तों… आज का ये पोस्ट आपके लिये बहुत जानकारी भरा होने वाला है और अगर आप Mobile App Kaise Banaye जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिये बहुत लाभदायक होने वाला है जिसमे हमलोग ये जानेंगे की अपने मोबाइल और लैपटॉप से Android App Kaise Banaye और उस Android App से पैसे कैसे कमाए।

हम में से ज्यादा लोग Android Mobile चलाते है और उस मोबाइल में Android Apps का उपयोग करते है। आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है चाहे वह Business, Education या Services हो और दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पैसे या ऑनलाइन बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आपको Website और Mobile App बनाने की जरुरत तो पड़ती ही है।

Mobile App Kaise Banaye

आज के समय में Play Store पर 1 करोड़ से भी ज्यादा Android Mobile App है जिसमे से लगभग 70% App को बिना Codding के द्वारा बनाया गया है इस प्रकार के Apps को बनाने के लिए केवल कुछ Tools और Website का उपयोग किया जाता है। तो चलिए अब जानते है कि इन सब Tools और Website का उपयोग करके Mobile Apps Kaise Banaye .

Free Me App Kaise Banaye

क्या आप भी सोच रहे है Android App बनाना बहुत मुश्किल है और आपको लगता है की Android App बनाना मेरे बस की बात नहीं है तो में आपको ये बात बता दू की आज के समय में Android App बनाना बच्चो का खेल हो गया है जिसको कोई भी और कभी भी बना सकता है।

आज के समय में नार्मल Android App बनाने के लिये किसी प्रकार की Programming Languages सिखने की जरुरत नहीं पड़ती है इसमे आप केवल कुछ स्टेप को फॉलो करके ही अपना Android App बना सकते है।

दोस्तों आपको और एक ख़ास बात बताता हु कि आज के समय में जितना भी Play Store पर Android App है उसमे से 70 % से भी ज्यादा Apps यही तरीका से बनाये गए है जिस तरीके से आज में आपको Apps बनाना सिखाने वाला हूँ।

Apps बनाने के लिए क्या चाहिए ?

जैसा की हमने पहले ही आपको बता दिया है Apps बनाने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई स्किल की जरुरत नहीं पड़ती है न ही कोई पैसे लगाने की जरुरत पड़ती है। परन्तु दोस्तों आपके पास निचे दिए गए चीजें का होना बहुत जरुरी है अगर आप भी एंड्राइड apps बनाना चाहते है तो ;-

  1. Mobile या Laptop
  2. Internet connection
  3. Idea ( किस प्रकार का Apps बनाना है )

ये भी पढ़े –


Android Apps बनाने वाले Website

आज के समय गूगल पर दुनिया भर के Android Apps बनाने वाले Website महजूद है जिसका उपयोग करके आप 10 मिनट में किसी भी प्रकार का Android Apps बना सकते है। परन्तु आज हम आपको 4 बेस्ट Free Android Apps बनाने वाले वेबसाइट के बारे में बताने वाले है उसका उपयोग करके आप आसानी से Android Apps बना सकते है :-

  1. AppsGeyser
  2. Appy Pie
  3. Andromo
  4. ibuildapp

दोस्तों आप उपर दिए गये 4 Android Apps बनाने वाले वेबसाइट में से किसी भी एक वेबसाइट का उपयोग करके फ्री Android Apps बना सकते है और दोस्तों आज हमलोग AppsGeyser और Appy Pie वेबसाइट का उपयोग करके ये जानेगे की Free Mobile Apps Kaise Banaye .

Android App Kaise Banaye

दोस्तों चलिए अब हम जानते है कि स्टेप बय स्टेप मोबाइल से Android App Kaise Banaye कैसे बनाये :-

#Step 1 – सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के Browser में चले जाये और उसके बाद  AppsGeyser लिखकर सर्च करे और उसके बाद आप  AppsGeyser के वेबसाइट पर चले जाये।

फ्री में Mobile App Kaise Banaye - ऐसे बनाये मोबाइल से Apps

#Step 2 – Apps Kaise Banaye के दुसरे स्टेप में आपको Create App For Free दिख रहा होगा उसपर आपको क्लिक करना है।

फ्री में Mobile App Kaise Banaye - ऐसे बनाये मोबाइल से Apps

#Step 3 – Application Kaise Banaye के तीसरे स्टेप में आपको इस प्रकार का पेज दिखेगा जिसमे आपको ये चॉइस करना है की आप किस प्रकार का Apps बनाना चाहते है। यहाँ से आप Website App, Chat and Video Call, Games Apps और अलग-अलग तरीके के Apps बना सकते है परन्तु आज में आपको Website का App बना कर दिखाने वाला हूँ इसलिए में Website पर क्लिक करूँगा लेकिन आप जिस प्रकार का App बनाना चाहते है उसको चुने।

फ्री में Mobile App Kaise Banaye - ऐसे बनाये मोबाइल से Apps

#Step 4 – अब आपको website का App बनाने के लिये आपको अपने वेबसाइट का Url (जैसे –https://sabhindimai.net/ ) को डालना है और SAVE पर क्लिक कर देना है।

फ्री में Mobile App Kaise Banaye - ऐसे बनाये मोबाइल से Apps

#Step 5 – फिर आप अपने App का Description, App setting और Icon डालिए और Next पर क्लिक कर दीजिये और फिर Create पर क्लिक कर दीजिये और दोस्तों बस इतने आसानी से आपका App बनकर रेडी हो जायेगा लेकिन दोस्तों चलिए अब जानते है की आपने जो App बनाया है उसे कैसे डाउनलोड करे।

फ्री में Mobile App Kaise Banaye - ऐसे बनाये मोबाइल से Apps

#Step 6 – आखरी स्टेप में आपको AppsGeyser पर अकाउंट बनाना होगा जिसके लिये सबसे पहले अपना Email और New Password डालकर SIGN UP पर क्लिक कर लेना है या आप डायरेक्ट Continue with Google और Continue with Facebook पर भी क्लिक करके आप  AppsGeyser पर SIGN UP कर सकते है और अपना अकाउंट बना सकते है।

जैसे ही आप AppsGeyser का अकाउंट बना लेंगे उसके बाद आपने जो App बनाया है उसे Download कर सकते है या आप उस App को Edit भी कर सकते है।

ये भी पढ़े –

Apps Kaise Banaye (दूसरे तरीका से ऐप्प बनाये)

दोस्तों चलिए अब हम दूसरे वेबसाइट Appy Pie का उपयोग करके Apps Kaise Banaye ये जानते है :-

Step 1 – दूसरे तरीके से Apps Kaise Banaye के पहले स्टेप में आपको सबसे पहले गूगल पर जाना है फिर AppyPie.com सर्च करना है और appypie के वेबसाइट पर चले जाना है।

Step 2 – अब आपको Mobile Application सेलेक्ट करना है और Get Started पर क्लिक कर देना है।

Step 3 – उसके बाद आपको अपना Business name डालना है।

Step 4 – अब आप अपना App का category चुने।

Step 5 – उसके बाद Background Colour चुने।

Step 6 – उसके बाद Android App या IOS App चुने जो बनाना चाहते है। फिर Save and Continue पर क्लिक कर दीजिये। और बस ये आसान तरीके से आपका App बनकर रेडी हो जायेगा अब चलिए जानते है आपने जो ऐप्प बनाया है उसे कैसे डाउनलोड करे।

Step 7 – अब आप Appy Pie पर Sign up कीजिये जिसके बाद आपका अकाउंट Appy Pie पर बन जायेगा और उसके बाद आप Appy Pie में Login कर के आपने जो Apps बनाया है उसको Download कर सकते हैऔर उसका उपयोग कर सकते है।

आज आपने क्या सिखा – (Conclusion)

इस पोस्ट में हमने App Kaise Banaye ये सीखा और दोस्तों मुझे पूरा यकीन है आपने हमारा ये लेख पढ़कर सिख लिया होगा की फ्री में Application Kaise Banaye और दोस्तों इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

दोस्तों अगर हमारा ये आर्टिकल App Kaise Banaye अच्छा लगा होगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

2 thoughts on “फ्री में Mobile App Kaise Banaye – ऐसे बनाये मोबाइल से Apps”

  1. Nice post dear, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − four =