WhatsApp Download Karna Hai | व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

WhatsApp Download Karna Hai – क्या आप WhatsApp का उपयोग करना चाहते है अगर हां तो आप बिल्कुल सभी जगह पर आये है जहाँ पे हम आपको WhatsApp Download Kaise Kare और व्हाट्सएप चालू कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

आज के समय में कोई भी मनुष्य जो Mobile का उपयोग करता है या कोई भी मनुष्य जो Mobile उपभोक्ता है वह WhatsApp के बारे में जरूर जानता होगा कि WhatsApp क्या है व WhatsApp का उपयोग क्यों किया जाता है।

WhatsApp का उपयोग आज के समय में लगभग पूरी दुनिया करती है और अगर भारत की बात की जाये तो भारत में स्थित सभी लोग जिनके पास Smart Phone है वह WhatsApp का उपयोग निश्चित रूप से करते है।

WhatsApp एक बहुत पॉपुलर और उपयोगी फ्री Messaging ऐप्प है जिसके कारण WhatsApp को हर कोई अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहता है।

WhatsApp क्या है?

WhatsApp Download Karna Hai | व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें?

WhatsApp एक सोशल मीडिया नेटवर्क है जिसके सहायत से कोई भी मनुष्य अपने स्मार्ट फ़ोन से किसी भी दूसरे मोबाइल उपभोक्ता को Messaging भेज सकता है।

इतना ही नहीं WhatsApp की मदद से आप आसानी से अपने दोस्त या रिश्तेदार को Audio, Video, Images और Documents के साथ-साथ Location भी शेयर कर सकता है।

WhatsApp Download Karna Hai

वैसे तो WhatsApp Download Karna कोई कठिन प्रक्रिया नहीं है परन्तु अगर आपको जानना और सीखना है WhatsApp Download Kaise Kare या WhatsApp Download Karna Hai तो निचे दिए गए स्टेप को अच्छी तरह से Follow करे।

WhatsApp Download Karna Hai

1. WhatsApp Download करने के लिए सबसे पहले आपको Play Store में जाना है और Play Store पर जाने के लिए सबसे पहले आप Play Store पर क्लिक करके Play Store को ओपन कर लिजिये।

2. उसके बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है जिसप्रकार ऊपर फोटो में दिख रहा है।

WhatsApp Download Karna Hai

3. जैसे ही आप सर्च बॉक्स पर क्लिक करते है उसके बाद आपको WhatsApp लिखकर सर्च कर लेना है।

4. अब आपको ऊपर फोटो में जैसा पेज दिखेगा जिसमे आपको WhatsApp Messenger Apk के बिल्कुल सामने एक Install लिखा हुआ बटन दिखेगा जिसमे आपको Install पर क्लिक करना है और अब आपका WhatsApp इंस्टाल होना स्टार्ट हो जायेगा।

दोस्तों जैसे ही ऊपर दिए गए स्टेप को Follow करते है तो आपका WhatsApp Download हो जायेगा।

वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

WhatsApp को डाउनलोड करने के कई तरीके है जिसमे से एक WhatsApp वेबसाइट भी है तो दोस्तों चलिए अब जानते है वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें।

  1. वेबसाइट से व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको google पर जाना है और whatsapp.com/android लिखकर सर्च कर लेना है उसके बाद आपके सामने जो पहला वेबसाइट आएगा उसपर क्लिक करके WhatsApp के वेबसाइट पर चले जाना है। या आप डायरेक्ट ये लिंक पर क्लिक करके भी WhatsApp के वेबसाइट पर जा सकते है – Download WhatsApp
  2. आप जैसे ही WhatsApp के वेबसाइट पर चले जाते है उसके बाद आपको एक Download Now का हरा रंग का बटन दिखेगा। जिसमे आपको उस Download Now बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद WhatsApp Apk फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा।
  3. एक बार WhatsApp Apk File डाउनलोड हो जाने के बाद आपको File Manager में जाना है और जो WhatsApp Apk File डाउनलोड किया है उसपर क्लिक करना है और फिर Install पर क्लिक कर देना है।
  4. जैसे ही आप Install पर क्लिक करते है वैसे ही आपके मोबाइल में WhatsApp Install हो जायेगा।

iPhone में WhatsApp Download Kaise Kare

अगर आप iPhone का उपयोग करते है तो आप Play Store से WhatsApp डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योकि Apple कंपनी अपने मोबाइल में अलग OS का उपयोग करती है जिसके कारण आप किसी भी iPhone में Play Store से डाउनलोड किये गए Apps का प्रयोग नहीं कर सकते है।

परन्तु ये नहीं है कि आप किसी भी प्रकार के Apps का उपयोग अपने iPhone में नहीं कर सकते है। आप iPhone में सभी प्रकार के ऐप्प्स का उपयोग कर सकते है क्योकि आज जितने भी Apps बनाई जाती है वह iPhone और Android दोनों के लिए बनाई जाती है।

जिसके कारण अगर आप किसी भी Apps को Android मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो आप Play Store से कर सकते है और अगर आप iPhone के मोबाइल में Apps को डाउनलोड करना चाहते है तो आप iPhone Apps Store से कर सकते है। तो चलिए अब जानते है iPhone में WhatsApp Download Kaise Kare .

  • iPhone में WhatsApp Download करने के लिए iPhone के App Store में जाये।
  • उसके बाद आपको Right Side में निचे सर्च आइकॉन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करे।
  • सर्च आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में WhatsApp लिखकर सर्च कर लेना है।
  • जैसे ही आप WhatsApp लिखकर सर्च करते है तो आपके सामने WhatsApp आ जायेगा और WhatsApp Messenger Apk के ठीक सामने डाउनलोड का आइकॉन दिख रहा होगा जिसपर क्लिक करके WhatsApp को डाउनलोड कर लेना है।

आप ऊपर के स्टेप को फॉलो करके iPhone में WhatsApp Download कर सकते है। अगर आप ये भी जानना चाहते है WhatsApp अकाउंट कैसे बनाते है तो आप निचे पढ़ सकते है।

Jio Phone Me WhatsApp Kaise Download Kare

दोस्तों अगर आपके पास Jio Phone है और अगर आप चाहते है अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड करना तो ये संभव है और आप आसानी से किसी भी Jio Phone में वाट्सएप डाउनलोड कर सकते है तो चलिए जानते है Jio Phone Me WhatsApp Kaise Download Kare

  • Jio Phone में WhatsApp डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले Jio Store में जाये।
  • उसके बाद निचे निचे स्क्रॉल करे और WhatsApp को चुने।
  • दोस्तों अब आपके Jio Phone में WhatsApp डाउनलोड हो गया है तो चलिए अब हम जान लेते है Whatsapp को चालू कैसे करें या WhatsApp Id Kaise Banaye .

WhatsApp को चालू कैसे करें? (WhatsApp Id Kaise Banaye)

हमने आपको ऊपर बता दिया है कैसे WhatsApp Download Karna Hai और दोस्तों अब हम जानने वाले है Whatsapp को चालू कैसे करें या WhatsApp Id Kaise Banaye

  1. जैसे ही आप ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो करके व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लेते है उसके बाद Whatsapp Id Banane के लिए सबसे पहले आपने जो WhatsApp को डाउनलोड किया है उसको ओपन कर लेना है।
  2. आप जैसे ही WhatsApp को पहली बार ओपन करते है तो फिर आपको सामने एक Term and Privacy Policies का पेज आएगा जिसमे आपको हरे रंग के Agree and Continue बटन पर क्लिक करना है।
  3. फिर व्हाट्सएप चालू करने के लिए आपको अपना Mobile Number Verify करना होगा। Mobile Number Verify करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Country सेलेक्ट करना है और फिर आपको अपना Phone Number डालना है और NEXT पर क्लिक करना है।
  4. अब आपने जो Phone Number डाला है उसपर एक 6 अंक का कोड (OTP) आयेगा जिसको आपको यहाँ पर डाल देना है और जैसे ही आप उस कोड (OTP) को डाल देते है वैसे ही आपका Mobile Number Verify हो जाता है।
  5. जैसे ही आपका Mobile Number Verify हो जाता है उसके बाद आपको अपना Profile Info डालना होगा। Profile Info में आपको अपना नाम (Name) और अपना Photo डालना है और Next पर क्लिक कर देना है।

ये आसान तरीके से आपका WhatsApp Id बन गया है और एक बार आप ऊपर के सभी स्टेप को अच्छी तरह फॉलो कर लेते तो आपका WhatsApp Id बन जायेगा।

WhatsApp के फायदे

आज अगर हम कहे की WhatsApp हमारे लिए बहुत जरुरी है तो ये कोई गलत बात नहीं होगा क्योकि WhatsApp का उपयोग हम बहुत सारे जरुरी कार्यो में करते है। चलिए अब हम WhatsApp के उपयोग करने के कुछ फायदे के बारे में जानते है।

  • WhatsApp का उपयोग हम किसी भी प्रकार के Audio, Video, Images, Documents और Location को शेयर करने के लिए कर सकते है।
  • WhatsApp एक Free App है जिसको इस्तमाल करने में पैसा नहीं लगते है।
  • व्हाट्सएप की सहायता से Voice call और Video calling फ्री में कर सकते है।
  • आज WhatsApp का उपयोग पढ़ाई के लिए भी किया जा रहा है।
  • WhatsApp को use करना बहुत आसान है।

WhatsApp से सम्बंधित सवाल

WhatsApp को चलाने के लिए पैसे लगते है या नहीं

दोस्तों WhatsApp एक बिल्कुल फ्री ऐप्प है जिसका उपयोग कोई भी फ्री में कर सकता है।

WhatsApp किसने बनाया है।

WhatsApp को Yahoo के 2 कर्मचारी Brian Acton और Jan Koum ने सन 2009 में बनाया था।

WhatsApp का मालिक कौन है?

फिलहाल WhatsApp का मालिक Facebook है और दोस्तों Facebook ने 2014 में $19 billion USD में Brian Acton और Jan Koum से WhatsApp को खरीद लिया था।

WhatsApp Download Karna Hai कैसे करे?

अगर आप WhatsApp Download करना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे हमने आपको पूरी अच्छी तरह से बताया है WhatsApp डाउनलोड कैसे करे।

WhatsApp को चालू कैसे करें या Whatsapp Banane ka Tarika क्या है?

WhatsApp चालू करने या Whatsapp Banane ka Tarik के बारे में जानने के लिए आप ये पोस्ट को पढ़ सकते है।

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

अगर आपको WhatsApp Download Karna Hai तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है और दोस्तों मुझे पूरा आशा है आप ये आर्टिकल व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें को पढ़ कर समझ गए होंगे कि WhatsApp Download Kaise Kare और WhatsApp को चालू कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + ten =