Virat Kohli in IPL 

हमें पता है आपका भी Favorite खिलाड़ी Virat Kohli ही है तो चलिए IPL में Virat का कैसा रहा है प्रदर्शन जानते है। 

IPL Career की शुरुआत

Virat Kohli की IPL Career की शुरुआत IPL के पहले Edition 2008 में  RCB Team में से हुई थी। 

Total IPL Match

Virat Kohli अभी तक के 14 Edition में कुल 207 मैच खेल चुके है और Virat Kohli एक ऐसे बल्लेबाज और खिलाड़ी है जिन्होंने एक ही टीम के लिए अभी तक IPL मैच खेला है।

Runs In IPL 

Virat Kohli ने आईपीएल के 207 मैचों में 6283 रन 37 के Average से मारे है। 

Virat Kohli का 2016 में IPL 9th Edition को काफी अच्छा माना जाता है क्यूँकि Kohli ने इसमें 973 रन मारे थे और Orange Cap विजेता भी रहे थे। 

Best IPL Edition 

Virat Kohli IPL Century

Virat Kohli आईपीएल के एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने एक ही IPL Edition में 4 Century जड़े है और Kohli ने अबतक 5 Century लगाये है। 

Kohli Total Sixes in IPL

Virat Kohli आईपीएल के सभी मैचों को मिलाकर 210 Sixes लगाये है और Virat IPL के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 6th खिलाड़ी है। 

Best Opponent in IPL

Virat Kohli के Best Oppositions IPL टीम की बात करे तो वह Chennai Super Kings है जिसके खिलाफ कोहली ने 909 रन जड़े है। 

Bowling Performance

Virat Kohli ने IPL में 251 बॉल डाली है जिसमे 368 रन दिए है और साथ ही कोहली ने 4 विकेट लिए है।

Most Expensive Player in IPL

Virat Kohli आईपीएल इतिहास के most expensive player रह चुके है और Kohli को RCB 17 crore रूपये सैलरी देती थी 2022 से पहले। 

Kohli आईपीएल में सबसे ज्यादा रन मारने वाले पहले खिलाड़ी है और Virat Kohli ने IPL में 6283 रन मारकर ये खिताब जीता है। 

Virat Kohli Record in IPL

Virat Kohli ने आईपीएल में RCB के लिए 140 मैचों में Captaincy की है जिसमे से 66 मैचों में जीत हासिल की है। 

RCB Captaincy

Virat Kohli और IPL से जुड़ी इसी प्रकार की जानकारी के लिए और देखें पर क्लिक करे। 

IPL से जुड़ी 

Arrow
Arrow