Google AdSense का Approval कैसे ले

आप भी किसी प्रकार की वेबसाइट चलाते है और उस वेबसाइट में Google AdSense का Approval लेना चाहते है तो ये 8 स्टेप को फॉलो करे। 

सबसे पहले आप अपने वेबसाइट को चेक करें कि वह Mobile Friendly है या नहीं। अगर आपका वेबसाइट Mobile Friendly नहीं है तो सबसे पहले ये काम करे।

आपकी वेबसाइट Mobile या Desktop में ओपन होने में 3 Sec से ज्यादा ले रही है तो समस्या की बात है। इसलिए अपनी वेबसाइट की स्पीड बढ़ाये तभी जाकर Google AdSense का Approval मिलने में आसानी हो सकती है। 

आप अपनी वेबसाइट में किसी भी प्रकार के Duplicate Content का उपयोग न करे और अगर Duplicate Content का उपयोग अपने वेबसाइट में किया है तो उसे पहले डिलीट करे। 

अगर आपकी वेबसाइट से पैसे कमाने का एकमात्र साधन Google AdSense है तो Google AdSense की Policy को अच्छी तरह से पढ़े व Google Adsense Policy का Violation बिल्कुल न करे।

अधिक्तर बार ऐसा होता है की Google AdSense जिस Languages को Supported नहीं करता है उस Languages में आप आर्टिकल्स लिखते है जिसके वजह से आपको AdSense का Approval नहीं मिलता है ये गलती न करे।

Trending Topics पर ज्यादा से ज्यादा Articles लिखने का प्रयास करे इससे आपकी वेबसाइट पर Traffic आने की संभावना भी अधिक होगी और Google AdSense का Approval भी आसानी से मिल जायेगा।

Google AdSense Apply करने में जल्दबाजी न करे सबसे पहले अपने वेबसाइट में कम से कम 30 से 40 Articles लिखें तभी जाकर Google AdSense Apply करे।

हमने जीतने भी स्टेप आपको Google AdSense के Approval पाने के लिए बताये उसे अगर आप फॉलो करके AdSense Apply करेंगे तो आपको आसनी से Approval मिल जायेगा। 

अपने वेबसाइट से पैसे कमाने के और तकनीक के बारे में जानने के लिए Learn पर क्लिक करें। 

White Dotted Arrow
White Dotted Arrow