Skip to content

वीडियो गाना डाउनलोड 2023 | Video Gana Download Kaise Kare

आज इंटरनेट पर हजारों तरीके वीडियो गाना डाउनलोड करने के लिए बताये गए है जिसमे से कुछ काम करते है और कुछ नहीं करते है लेकिन आज हम आपको 3 तरीके से बताने वाले है कि आप किस प्रकार से किसी भी वीडियो सॉन्ग डाउनलोड कर सकते है।

आज कल जितने ज्यादा लोगो Mp3 गाने डाउनलोड करना चाहते है उससे कही ज्यादा लोगों के द्वारा Video Gana Download किया जा रहा है इससे आप अंदाजा लगा सकते है लोगो को Video Gana कितना ज्यादा पसंद आ रहा है।

वीडियो के द्वारा किसी भी गाने को अलग तरह से दर्शाया जाता है जिसके कारण लोगो को वीडियो तो अच्छी लगती ही है और किसी भी गाने की भावना को भी वीडियो के द्वारा समझना आसान हो जाता है जिसके कारण ही कोई भी आदमी MP3 Song के साथ ही उस गाने के वीडियो को भी देखना चाहता है।

वीडियो गाना डाउनलोड 2023

वीडियो गाना डाउनलोड 2022 के तरके

गूगल पर लोगो के द्वारा भोजपुरी वीडियो गाना, हिंदी वीडियो गाना और अलग-अलग भाषा के Video Gana Download Kaise Kare इसके बारे में सर्च किया जा रहा है जिसके कारण हमने भी आपकी मदद करने के लिए किसी भी प्रकार के वीडियो सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में बताने का निर्णय लिया।

वह अगर आप भी वीडियो गाने डाउनलोड फ्री में कैसे करे जानने के लिए हमारे इस पोस्ट पर आये है तो इस पोस्ट को जरूर पूरा पढ़े जिसके बाद आप ये सीख जाएंगे कि गाना वाला वीडियो डाउनलोड कैसे करें।

ये आपके लिए है – MP3 गाने डाउनलोड करे

Vidmate से वीडियो गाना डाउनलोड

फ्री में वीडियो देखने या डाउनलोड करने के लिए Vidmate से अच्छा विकल्प होना मुश्किल है वह अगर आप बिल्कुल फ्री में वीडियो गाना डाउनलोड करना चाहते है तो Vidmate का उपयोग कर सकते है। इसमें आपको High Quality के साथ किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने का विकल्प मौजूद है।

Vidmate एक प्रकार का वीडियो गाना डाउनलोड करने वाला ऐप्स है जिसके द्वारा आप किसी प्रकार के वीडियो को सर्च करके या उस वीडियो के Link को डालकर वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है।

1. Vidmate से वीडियो गाना डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में पहले Vidmate App Download होना बहुत जरुरी है तभी जाकर आप इसके मदद से वीडियो सॉन्ग डाउनलोड कर सकते है।

2. अब आपको Vidmate App को ओपन करना है उसके बाद सर्च में जाना है और आप जो वीडियो गाने डाउनलोड करना चाहते है उसको लिखकर सर्च कर लेना है।

Vidmate से वीडियो गाना डाउनलोड

3. सर्च करते ही वह Video Gana आपके सामने आ जायेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

4. अब आपको वीडियो के निचे देखने के लिए मिलेगा एक लाल रंग का डाउनलोड बटन जिसपर आपको एक बार क्लिक कर देना है।

Vidmate से वीडियो गाना डाउनलोड मार्गदर्शक

5. जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे Resolution में वीडियो गाना डाउनलोड करने के विकल्प आ जाएंगे जिसमे से आप किसी भी एक Video के Resolution को सेलेक्ट कर सकते है वह फिर जाकर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद वह वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

Vidmate se video song download kaise kare

Youtube से Video Gana Download Kaise Kare

अब वह समय नहीं रहा कि कोई भी Video Gana Download करने के लिए हमें बहुत ज्यादा तरीके खोजने की जरूरत है क्योकि अब Gana Download Karne Wala App की बात करे तो वह YouTube खुद हो गया है।

पहले YouTube आपको Video Gana Download करने की सुविधा नहीं देता था पर अब यूट्यूब Video Song Download करने की सुविधा देने लगा है जिसके कारण अब आप यूट्यूब से ही किसी भी गाने वाले वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। परन्तु YouTube से High Resolution Video Gana Download करने के लिए आपको यूट्यूब का Premium लेना पड़ेगा तभी जाकर आप यहाँ से वीडियो गाना डाउनलोड कर सकते है।

  • Youtube से Video Gana Download करने के लिए यूट्यूब पर जाये।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में गाने का नाम लिखकर गाने को सर्च कर ले।
  • जिसके बाद वह गाने का thumbnail आपके सामने आ जायेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको उस गाने के निचे एक डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने Download Quality चुनने वाला विकल्प आएगा जिसमे आप Video के Quality को चुनना है और डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • वह इतना करते ही वह गाना वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

Y2Mate से Video Song Download

अगर आप Youtube से किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप Y2Mate का उपयोग कर सकते है इसके सहायता से आप Youtube के Video को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है और देख सकते है।

Y2Mate कोई App नहीं है बल्कि ये एक प्रकार का वेबसाइट है और आपको Y2Mate से वीडियो डाउनलोड करने के लिए इसके वेबसाइट पर जाना पड़ेगा तभी जाकर आप Y2Mate से Video Song Download कर सकते है।

  • जो भी वीडियो गाना डाउनलोड करना है उसके लिए सबसे पहले Youtube में जाये और सर्च में जाकर उस Video गाना को सर्च कर ले।
  • उसके बाद उस वीडियो पर क्लिक करके उसे चला ले फिर जाकर आप Share बटन पर क्लिक करे और Link को कॉपी कर ले।
  • अब Y2Mate से वीडियो सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए Browser में जाये उसके बाद Y2Mate लिखकर सर्च करे।
  • वह जो वेबसाइट पहली नंबर पर होगी उसपर आपको क्लिक कर देना है जिसके बाद आप Y2Mate के वेबसाइट पर चले जायेंगे।
  • अब आपको Y2Mate वेबसाइट में सर्च दिख रहा होगा जिसमे आपको वह Link डाल देना है जिसे आपने Youtube से कॉपी किया था उसके बाद Start पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे वीडियो गाना डाउनलोड करने वाले Video के Quality आ जायेंगे और आप जिस भी Video के Quality में वीडियो गाना को डाउनलोड करना चाहते है उसके सामने Download का बटन दिखेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपने जो Video Gana Download किया है वह डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने इस पोस्ट में आपको वीडियो गाना डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में जानकारी दिया है वह अधिक्तर लोग जो Gana Download करने वाला Apps या Video Song Download Kaise करे इसकी खोज कर रहे थे तो वह इस पोस्ट को पढ़कर संतुष्ट होंगे और अपने दोस्तों को भी बताना चाहते होंगे तो आप नीचे शेयर बटन पर क्लिक करके शेयर भी कर सकते है।

इसके आलावा अगर इस पोस्ट से जुड़े कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट में पूछ सकते है जिसका जवाब हम जरूर देंगे।

3.3/5 - (3 votes)
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =