Video Banane Wala Apps | वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Video Banane Wala Apps (वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे) इसके बारे में बताने वाले है और दोस्तों अगर आपको भी Video Banane Wala Apps Download के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो ये लेख को पूरा पढ़े।

आज के समय में जिस प्रकार फोटो खींचना एक आम बात हो गया है ठीक उसी प्रकार Video बनाना भी आज के समय में सभी के लिए मामूली सा हो गया है। जिसप्रकार हम आज के समय में कहीं भी जाते है तो Photo खींचने लगते है ठीक उसी प्रकार अब हम कहीं भी जाते है या कोई घटना देखते है तो सबसे पहले Video बनाना शुरू कर देते है।

परन्तु दोस्तों वीडियो बनाने के भी अलग-अलग तरीके होते है जिसमे से जो पहला तरीका है वह है नार्मल जिसमे हमलोग अचानक कहीं पे जाते है तो वीडियो बनाना शुरू कर देते है और उसके बाद उस Video को सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है। लेकिन इस प्रकार की वीडियो की गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं होती है।

जो दूसरा वीडियो बनाने का तरीका है उसमे हम सबसे पहले किसी भी स्थान, विषय या वस्तु के वीडियो को रेकॉर्ड करते है उसके बाद उस वीडियो को Software या Apps के द्वारा Edit करके एक अच्छा Video बनाते है।

Video Banane Wala Apps

Video Banane Wala Apps

अगर हमें किसी भी Video को अच्छा और आकर्षणशील बनाना है तो सबसे पहले उस Video को Edit करने की जरुरत पर सकती है जिसके लिए हम Video Banane Wala Apps का प्रयोग कर सकते है। और हम जिस Video Banane Wala Apps का प्रयोग करेंगे उसमे हमें बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिसके सहारे से किसी भी वीडियो को एक अच्छा रूप दे सकते है।

ये भी पढ़े

KineMaster

KineMaster

अगर हम Mobile के लिए Video Banane Wala Apps की बात करे तो हमारे हिसाब से जो पहले नंबर पर होना चाहिए वह KineMaster है। KineMaster पूरी दुनिया का एक सबसे अच्छा और बहुत ही प्रसिद्ध Video Banane Wala Apps है और इसे अभी तक Google Play Store से 100 Million से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

आज के समय में ज्यादातर लोग जो मोबाइल से वीडियो बनाना चाहते है वह KineMaster का उपयोग करते है क्योकि इसमें आपको सभी प्रकार के फीचर्स फ्री में मिल जाते है। इतना ही KineMaster App से आप अपने वीडियो को एडिट करने के बाद 4K Resolution तक के Video को डाउनलोड कर सकते है।

लेकिन जैसे ही आप KineMaster App का उपयोग करेंगे तो आपको इसमें कुछ समस्या आ सकती है क्योकि इस ऐप्प से वीडियो बनाने (video editing) के लिए सबसे पहले इसके Features के बारे में जानना पड़ेगा जिसके लिए हमने निचे एक Video दे दिया है जिसमे बताया गया है KineMaster App से वीडियो कैसे बनाये इसे जरूर देखें।

KineMaster के Features

KineMaster App में हमें बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिसके सहायता से हम अपने वीडियो को अच्छी तरह से Edit करके एक अच्छा वीडियो बना सकते है :-

  • KineMaster में आप किसी भी प्रकार के वीडियो के Size को Adjust कर सकते है।
  • इसमें आप Video में कई प्रकार के Effect और Filter लगा सकते है।
  • KineMaster App से आप वीडियो में Music लगा सकते है।
  • इस ऐप्प का उपयोग करके आप Video की Speed को कम या ज्यादा कर सकते है।
  • KineMaster App से वीडियो में Stickers और Animation का उपयोग भी किया जा सकता है।
  • अगर आप अपने Video को KineMaster App में एडिट करने के बाद Social Media पर Share करना चाहते है तो यहाँ पर एक क्लिक में कर सकते है।
  • इसके आलावा भी KineMaster App में Themes, Multiple Layers, Overlays, Audio Filters, Volume Envelope जैसे प्रमुख फीचर्स का प्रयोग कर सकते है।

KineMaster App के वीडियो कैसे बनाये

अगर आप भी ये सोच रहे है KineMaster की सहायता से वीडियो कैसे बनाते है तो आपको इसके बारे में बताने के लिए कि कैसे आप KineMaster से Video editing कर सकते है इसके लिए हमने निचे एक वीडियो दिया है जिसे आप देख सकते है।

FilmoraGo (Video Banane Wala Apps)

FilmoraGo (Video Banane Wala Apps)

अगर आप Computer या Laptop का उपयोग करते है तो FilmoraGo के बारे में जरूर कभी न कभी सुने होंगे या जानते होंगे क्योकि FilmoraGo PC के लिए एक बहुत ही पॉपुलर Video Banane Wala Apps है जिसका उपयोग अधिकतर Professional Videographer के द्वारा किया जाता है।

FilmoraGo एक बहुत ही अच्छा Video Banane Wala Apps है जिसका उपयोग आज के समय में पूरी दुनिया में 50 Million से भी ज्यादा लोगो के द्वारा किया जा रहा है। इस Video Banane Wale Apps की एक सबसे बड़ी खास बात है इसको उपयोग करना बहुत आसान है।

FilmoraGo के Features

FilmoraGo का उपयोग करके आप किसी भी Video को बेहतरीन रूप दे सकते है क्योकि आपको इस App में कई अच्छे-अच्छे Features मिल जाते है –

  • FilmoraGo में आप अपने वीडियो में Effect और Filter लगा सकते है।
  • FilmoraGo App में बहुत सारे Free Music मिल जाते है जिसका उपयोग आप अपने वीडियो में कर सकते है।
  • FilmoraGo ऐप्प में अलग-अलग प्रकार के Text और Text फ़िल्टर का प्रयोग कर सकते है।
  • इसके अलावा भी आप अपने वीडियो में Speed को Adjust कर सकते है।
  • इसमें आपको और बहुत प्रकार के Features मिल जाते है जिसका उपयोग आप अपने Video बनाने में कर सकते है।

InShot – Video Editor & Video Maker

InShot - Video Editor & Video Maker

InShot – Video Editor & Video Maker App आज के समय में बेस्ट Video Editing Apps में से एक है जिसका उपयोग आज पूरी दुनिया में लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल उपभोगता के द्वारा किया जाता है।

अगर हम आसान भाषा में बोले तो आपको सभी फीचर्स के साथ Video Banane Wala Apps चाहिए तो आप InShot App का उपयोग कर सकते है। InShot App का उपयोग करके आप 4K Video तक को एडिट कर सकते है। इसके आलावा आपको इस App में अनेक प्रकार के फीचर्स मिल जाते है जिसका उपयोग हम आसानी से कर सकते है।

InShot App Features

InShot App में हमें बहुत ही उपयोगी Features मिल जाते है जिसकी जरुरत हमें वीडियो बनाने में पर सकती है –

  • InShot ऐप्प में आप अपने अनुशार Video के Size को बना सकते है यानि अगर आप Instagram, Youtube या और किसी भी मंच के लिए वीडियो बनाना चाहते है तो यहाँ पर बना सकते है।
  • आप इसमें अपने वीडियो में Music लगा सकते है।
  • Inshot App के द्वारा वीडियो में Sticker या Text लगा सकते है।
  • वीडियो में Filter और Effect का उपयोग कर सकते है।
  • इसके आलावा आप इस Video Banane Wala Apps में Duration, Split, Background, Speed, Volume, Rotate जैसे फीचर्स का उपयोग भी कर सकते है।

PowerDirector (Video Banane Wala Apps)

PowerDirector (Video Banane Wala Apps)

PowerDirector बहुत ही लोकप्रिय और अच्छा Video Editing App है जिसके सहायता से आप अपने मोबाइल में किसी भी Video को आसानी से एडिट कर सकते है। PowerDirector ऐप्प को Cyberlink Crop कंपनी के द्वारा बनाया गया एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप्प है।

PowerDirector ऐप्प का जैसा नाम है ठीक उसी प्रकार की फीचर्स ये ऐप्प हमें देती है जिसका उपयोग हम एक अच्छे वीडियो बनाने में कर सकते है। PowerDirector ऐप्प में हमें ऐसे बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिससे हम अपने वीडियो को सुन्दर और दूसरे से अलग दिखने वाला बना सकते है। PowerDirector App से वीडियो में अनेक प्रकार के Filter और Effect मिल जाते है।

YouCut – Video Editor & Movies Maker

YouCut - Video Editor & Movies Maker

YouCut App मोबाइल के लिए बनाया गया वीडियो बनाने वाला ऐप्स है। YouCut App को मोबाइल उपभोक्ता के द्वारा काफी पसंद किया जाता है इसी कारण से अभी तक इस ऐप्प को 100 Million से अधिक लोगों ने डाउनलोड भी किया है।

YouCut App में हमें अच्छा Video editing करने वाले सभी फीचर्स मिल जाते है जिसके द्वारा हम किसी भी वीडियो को अच्छी तरह से एडिट कर सकते है।

YouCut App Features

YouCut App की प्रमुख फीचर्स जिसका उपयोग हम वीडियो बनने में कर सकते है –

  1. YouCut App में आप अपने वीडियो को Trim और Crop कर सकते है।
  2. इसमें आप अपने वीडियो में कई प्रकार के Filter और Effect लगा सकते है।
  3. Music, Text, Sticker Background जैसे Features अपने वीडियो में लगा सकते है।
  4. YouCut App में एक सबसे अच्छा फीचर्स Q&A का मिल जाता है जिसमे आपको वह सभी सवालो के जबाब मिल जाते है जिसकी जरुरत इस ऐप्प को उपयोग करने में पड़ती है।

VideoShow Video Editor

VideoShow Video Editor

VideoShow Video Editor App में बहुत सारे फ्री Theme वीडियो में लगाने के लिए मिल जाते है जिसका उपयोग वीडियो में कर सकते है। इसके आलावा भी हमें बहुत सारे Music Sound के फीचर्स मिलते है जिसमे Music को अलग-अलग तरीके से Adjust कर सकते है। अगर आप VideoShow का उपयोग करते है तो Subtitle भी अपने Video में लगा सकते है।

VideoShow App में अनेक प्रकार के Filter और Effect वीडियो में लगाने के लिए मिलता है जिससे आप अपने वीडियो को आकर्षणशील बना सकते है इतना ही नहीं इस ऐप्प में Clip Edit, Transition, Sticker, Gif, Canvas, Video Overlay, Scroll Text, Doodle. Add Clips जैसे फीचर्स का प्रयोग अपने वीडियो में कर सकते है।

Filmigo (Video Maker of Photo With Music)

Filmigo (Video Maker of Photo With Music)

Photo se Video या Video Edit करना चाहते है तो Filmigo App आपके लिए खास हो सकता है। Filmigo में आप अपने फोटो को Add करके उसमे गाना लगाकर उसको वीडियो का रूप दे सकते है दोस्तों अगर आप अपने Video को एडिट करना चाहते है तो वह भी यहाँ पर कर सकते है।

Filmigo App में Effect, Filter, Trim, Aspect Ratio, Speed, Pixelate, Split, Music fade, Sound Effects, Zoom, Voiceover, Gif, WaterMark जैसे नए-नए फीचर्स मिल जाते है जिसका उपयोग इस वीडियो बनाने वाले ऐप्प में कर सकते है।

Video Editor – Glitch Video Effect

आज के समय में Short Video को लोगो के द्वारा कॉफी पसंद किया जा रहा है और इसी कारण से सभी लोग Short Video को ही ज्यादा से ज्यादा बना रहे है और अगर आपको भी Short Video बनाना पसंद है तो आप Video Editor – Glitch Video Effect App का प्रयोग कर सकते है।

इसमें Short Video बनाने के लिए बहुत सारे Effect और Filter मिल जाते है जिससे वीडियो में एक अलग ही निखार लाया जा सकता है इतना ही नहीं आप अपने अलग-अलग फोटो को एक में Marge करके उसमे गाने भी लगा सकते है। इसमें आपको Glitch नाम का एक नया फीचर्स मिल जाते है जिसका उपयोग आप अपने फोटो में कर सकते है।

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको Video Banane Wala Apps (वीडियो बनाने वाला ऐप्स) के बारे में इस पोस्ट में जानकारी दी और दोस्तों इस पोस्ट में हमने जो-जो Video Banane Wala Apps के बारे बताया है वह सब अच्छे है और सभी ऐप्प के अपने अलग-अलग फीचर्स व उपयोग है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + nine =