Skip to content

UP Shadi Anudan Yojana Apply Online | यूपी विवाह अनुदान ऑनलाइन आवेदन

UP Shadi Anudan Yojana Online 2020 | Vivah Anudan Online | शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश 2020 । उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन फॉर्म

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दीन दुखियों एवं गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह हेतु 2016 – 17 के बजट में शादी अनुदान की शुरुवात की है। इस  योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य जाति के गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह में सरकार द्वारा शहरी इलाको में 51000 तथा ग्रामीण इलाकों में 40000 की आर्थिक सहायता की जाएगी इतना ही नहीं इसके साथ कन्योंको अनुदान के साथ चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी ।

तो चलिए जानते हैं कि किस प्रकार से आप यूपी शादी अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं, इसके लिए किन-किन Document की आवश्यता होगी, पात्रता क्या है, किस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आदि।

Uttar Pradesh Shadi Anudan Scheme 2021

UP Shadi Anudan Yojana Apply Online

अन्य योजनाओं को तरह इस योजना की भी सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत भी परिवार को दिया जाने वाले अनुदान सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा वर्ष 2016 – 17 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में इस योजना के माध्यम से लाभान्वित होने वाले केवल गरीब अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वाले ही थे परंतु बाद में पिछड़ी जाति एवं सामान्य जाति के उत्तर प्रदेश के निवासियों को भी इस योजना में जोड़ लिया गया। यह योजना उत्तर प्रदेश में Shadi Anudan Yojana और बिहार में बालिका विवाह प्रोत्साहन योजना के नाम से जानी जाती है।

अब तक हजारो लाभार्थीयो को शादी अनुदान प्राप्त करने में मदतगार साबित हुए इस shadi anudan yojana गाइड को समझने के लिए इसे पूरा पढ़े ताकि आपको Uttar Pradesh Vivah Anudan Scheme 2021 अप्लाई करने में कोई परेशानी न हो।

UP Shadi Anudan Yojana की पात्रता

चलिए सबसे पहले हम शादी अनुदान का लाभ पाने वाले व्यक्तियों की पात्रता के बारे में बात करते हैं । यदि आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आप के पास गरीबी रेखा के नीचे का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। मतलब यह है कि इस योजना का लाभ सिर्फ और सिर्फ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को ही दिया जाएगा। यदि आप गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं तो आप इस योजना का लाभ नही उठा पाएंगे।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम यह कैसे पता करें कि हमारी आय गरीबी रेखा के नीचे है अथवा ऊपर। तो हम आपको बता दें कि यदि आपकी वार्षिक आय 46080 से कम है एवं आप ग्रामीण इलाके में रह रहे हैं तो आप गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। शहरी इलाके में रहने वाले व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा यह आय 56460 रखी गयी है।

शादी अनुदान का रजिस्ट्रेशन करते समय आपको वर एवं वधू के उम्र का भी विवरण देना होगा। विवाह के समय वर की उम्र 21 वर्ष एवं वधू की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। बाल विवाह को रोकना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।

अब आप सोच रहे होंगे कि कितनी पुत्रियों के विवाह में आपको सरकार ये सहायता देगी, तो हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकतम 2 पुत्रियों के विवाह हेतु यह सहायता दी जा सकेगी।

UP Vivah Anudan Yojana आवश्यक दस्तावेज

चलिए अब हम जानते हैं कि यूपी विवाह अनुदान का लाभ पाने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र
  • शादी का कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

ये भी पढ़े –

UP Shadi Anudan Yojana Online – उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन

इस योजना से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस योजना का लाभ पाने हेतु आपको विवाह के 90 दिन पहले अथवा विवाह के सम्पन्न हो जाने के 90 दिन बाद तक ही आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश सरकार की http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
sspy-up.gov.in vivah anudan
  • वेबसाइट पर जाने के पश्चात बाईं ओर दिए गए ऑप्शन्स में से आपकी जाति के हिसाब से किसी एक को चुनना होगा।
UP Shadi Anudan Yojana Apply Online
  • किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जायेगा।
  • आवेदन पत्र पर मांगी गई सारी जानकारियां भरें जैसे कि आवेदक का विवरण, शादी का विवरण, वार्षिक आय का विवरण, बैंक का विवरण, पहचान पत्र की फोटो कॉपी, आवेदक के पिता या पति का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि
Form Fillup UP Vivah Anudan Scheme
  • पूरा फॉर्म भर लेने के बाद आपको Save बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप Save करने के बाद सबमिट करेंगे आपको आपका Reference Number मिल जाएगा। इस नंबर को आप कहीं लिख ले अथवा सेव कर लें । इसी Reference Number के माध्यम से आप अपना शादी Anudan स्टेटस भी चेक कर सकेंगे।

तो इस प्रकार से आप अपना उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान फॉर्म भर सकते हैं। और चलिए अब हम जानते है – उत्तर प्रदेश शादी अनुदान की स्थिति चेक कैसे करते है।

Shadi Anudan Online Form PDF

आपके सुविधा हेतु हम आपको Shadi Anudan Online Form PDF प्रदान कर रहे हे निचे दी गयी link पे click करते ही आप उसे download कर पाओगे।

Shadi Anudan Online Form PDF Download

UP Shadi Anudan Status Check – उत्तर प्रदेश शादी अनुदान स्टेटस

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान फॉर्म भरने के बाद मिले हुए Reference Number को आप उत्तर प्रदेश शादी अनुदान स्टेटस प्राप्त करने हेतु निचे दिए गए तरिके से इस्तेमाल कर सकते हे-

इस प्रक्रिया के लिए आपको Reference नंबर के अलावा Bank Account Number की भी आवशकता होती है।  

तो अब बिना कोई विलंब करे हम अब उत्तर प्रदेश शादी अनुदान की स्थिति UP Shadi Anudan Status Check कैसे करते है ये देखते है।

UP Shadi Anudan Status Check

  1. Step 1 – इसके लिए हमें फिर से Shadi Anudan UP के आधिकारिक website (shadi.anudan.upsdc.gov.in) पे जाना होगा।
  2. Step 2 – वेबसाइट पर जाने के पश्चात बाईं ओर दिए गए ऑप्शन्स में से आपको ‘आवेदन पत्र की स्थिति’ ये ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।
UP Shadi Anudan Yojana

3. Step 3 – जैसे ही आप आवेदन पत्र की स्थिति ये option पे click करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार Shadi Anudan Status की पेज खुल जाएगी।

UP Shadi Anudan

4. Step 4 – यहाँ पे आपको Vivah Anudan Status प्राप्त करने हेतु Application Number (Reference Number जो आपको उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान फॉर्म भरने के बाद प्राप्त हुआ था), आपका  Bank Account Number और shadi anudan online registration करते समय मिला हुआ password डालना है।

5. Step 5 – ये सब Details Submit करते ही आपको आपके Shadi Anudan Status की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इस प्रकार आप बिना कोई दिक्कत के vivah anudan status check कर सकते है।

Uttar Pradesh Shadi Anudan Helpline Number

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान से जुड़े सभी समस्याओ के निराकरण हेतु सरकार द्वारा निचे दी गयी helpline शुरू की गयी है जिसका उपयोग आप कर सकते है।

Helpline No.- 18004190001

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना संबंधित सवाल

शादी अनुदान योजना में कितना पैसा मिलता है ?

इस  योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य जाति के गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह में सरकार द्वारा शहरी इलाको में 51000 तथा ग्रामीण इलाकों में 40000 की आर्थिक सहायता की जाएगी।

बालिका / विवाह अनुदान योजना के तहत सरकार कितना अनुदान देती है और यह अनुदान कितनी बालिकाओं के लिए होता है?

सरकार द्वारा शहरी इलाको में 51000 तथा ग्रामीण इलाकों में 40000 की आर्थिक सहायता बालिका / विवाह अनुदान योजना के तहत दी जाती है और ये अनुदान ज्यादा से ज्यादा 2 कन्याओके लिए मिलेगा।

विवाह अनुदान योजना के तहत कौन से राज्य शामिल हैं ?

केंद्र सरकार की विवाह / शादी अनुदान योजना ये अलग राज्यों में अलग नाम से पहचानी जाती है परंतु इसका उद्देश्य गरीब परिवारों की कन्याओको आर्थिक सहायता प्रदान करना ही है।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान के इस जानकारी ने यदी आपको जरा भी मदत की हो, तो इसे निचे दिए गए माध्यम से शेयर करके जरूरतमंद लोगो तक जरूर पहुँचाये।

यदि आपको UP Shadi Anudan Form फॉर्म भरने में या किसी और संदर्भ में कोई परेशानी हो अथवा आपका कोई सुझाव हो तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखना न भूलें।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =