ThopTv Download Kaise Kare? Download Free ThopTv Apk

नमस्कार दोस्तों एक और नये आर्टिकल में जिसमे हमलोग ये जानेगे Thoptv क्या है, ThopTv Download Kaise Kare, Thoptv के Featues और ThopTv Apk safe है या नहीं

दोस्तों जैसे की हमलोग जानते है अभी IPL का समय आ रहा है और भारत में आज के समय में हर कोई IPL देखना पसंद करता है और जैसा की आपको पता है आज हर व्यक्ति के पास Mobile है चाहें वह छोटा हो या बड़ा और सभी Mobile को चलना पसंद करते है।

लेकिन दोस्तों सायत आपको पता होता अब अगर आप अपने मोबाइल में Live क्रिकेट या Tv देखने की कोशिश करते है तो पैसे लगते है परन्तु अगर आपके मोबाइल में ThopTv Apk है तो आप बिल्कुल फ्री में Live IPL, Premium Show, Movies देख सकते है।

Thop Tv क्या है?

Thoptv एक प्रकार का एंड्राइड Application है जिसकी सहायता से कोई भी आदमी अपने मोबाइल में Live Tv, Movies, Show, News, Web Series और IPL देख सकता है वह भी बिना पैसे दिए। दोस्तों Thoptv की सबसे अच्छी बात ये भी है की आप इसमें केवल फ्री में आईपीएल ही नहीं देख सकते बल्कि इसके अलावा आप Thoptv पर फ्री में Netflix, Hotstar के प्रीमियम शो और Movies को भी देख सकते है।

Thoptv एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जो लोग Live Tv Show, IPL और Netflix के Premium शो को बिल्कुल फ्री में देखना चाहते है। तो चलिए अब जानते है की Thoptv Kaise Download Kare और कहाँ से ThopTv Download Kare.

NameThop TV Apk
CategoryEntertainment
Rating4.0
Current Versionv45.9.0
Requires Android4.5 and up
Apk Size14.5 MB
Downloads5 Million

ये भी पढ़े –


Thoptv के Featues

आखिर हम Thoptv App का उपयोग क्यों करें तो इसका आसान सा जवाब है की Thoptv Apk के प्रमुख Featues के लिए ही हम थोप टीवी का उपयोग करेंगे।

  1. Thoptv App को उपयोग करना बहुत आसान है इसे कोई भी आसनी से उपयोग कर सकता है।
  2. थोप टीवी पर आपको 300+ Live Tv Channel देखने के लिए बिल्कुल फ्री में मिल जाते है।
  3. Free Me IPL Kaise Dekhe अगर आप इसके बारे में विचार कर रहे हो तो Thop TV के द्वारा ये बिल्कुल मुमकिन है।
  4. जैसे कि हम बहुत बार घर में नहीं रहते है जिसके बावजूद भी हमें Tv Show देखने का मन करता है तो आप Thop TV डाउनलोड करके फ्री में Live Tv Show को देख सकते है।
  5. Free में Netflix, Hotstar के प्रीमियम शो और Movies को आप Thop TV Apk Download करके देख सकते है।
  6. फ्री Unlimited Listen to Music
  7.  500+ Radio Channels भी यहाँ पर उपलब्ध है जिसका मजा आप ले सकते है।

अगर आप भी ThopTV Apk को डाउनलोड करते है तो आप भी ये सारे फ्री फीचर्स का मजा उठा सकते है। तो दोस्तों चलिए अब जानते है कि ThopTv Download Kaise Kare

ThopTv Download कैसे करें 2022

ThopTv Download Kaise Kare?

दोस्तों जैसा की आपको पता है ThopTv एक Android App है वह इसे हम IPL Dekhne Wala App के नाम से भी जानते है और लगभग सभी Android App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है परन्तु दोस्तों रुकिए ThopTv Apk को आप PlayStore से डाउनलोड नहीं कर सकते है क्यूँकि अभी ThopTv Apk प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है।

जिसके कारण आप अभी प्ले स्टोर से ThopTv Apk को डाउनलोड नहीं कर सकते है। परन्तु दोस्तों आप ThopTv Apk को जरूर डाउनलोड कर सकते है वही आज हम आपको बताने वाले है कि Thoptv Kaise Download Kare और अपने मोबाइल में थोप टीवी कैसे Install करें।

दोस्तों हम आपको बता दे ThopTv Apk पहले प्ले स्टोर पर था परन्तु ThopTv Apk ने Play Store के Policy का पालन नहीं किया जिसके कारण प्ले स्टोर से ThopTv Apk को हटाना पड़ा इसलिए अब आपको Thop TV को दूसरे जगह से डाउनलोड करना पड़ेगा।

Thoptv Kaise Download Kare

दोस्तों चलिए अब जानते है Thoptv Apk कैसे डाउनलोड करे वह भी फ्री में। तो अगर आप ThopTv Apk को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले निचे दिए स्टेप को Follow करना होगा तभी आप ThopTv को डाउनलोड कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Browser में चले जाना है।
  2. उसके बाद आपको Thoptv Download लिखकर सर्च कर लेना है।
  3. ThopTV APK Download लिखकर सर्च करने बाद जो भी वेबसाइट पहले या दूसरे नंबर पर हो उसपर आपको क्लिक करना है और वहाँ से आपको Thoptv डाउनलोड कर लेना है।
  4. उसके बाद आप उस वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे जहाँ से आप थोप टीवी डाउनलोड कर सकते है।
  5. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहाँ पर Thop TV Apk से जुड़ी कुछ जानकारी मिलेंगे साथ ही आपको एक डाउनलोड का बटन भी देखने के लिए मिलेगा।
  6. जिसपर आपको केवल एक बार क्लिक कर देना है वह उसके बाद आपके मोबाइल में थोंप टीवी डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

और जैसे ही आप Download Thop TV को डाउनलोड कर लेते है उसके बाद आपको ThopTV के APK File पर क्लिक करके आपको Thoptv को install कर लेना है।

Thoptv Install कैसे करें

ज्यादातर लोग केवल ये जानना चाहते है कि Thop TV Download कैसे करें और यह इसलिए है कि लगभग सभी लोगो को पता है कि Thop Tv या किसी भी ऐप्प को इनस्टॉल कैसे करते है परन्तु अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हें पता नहीं है कि Thoptv Install कैसे करें तो चलिए हम ये देखते है।

  • Thop TV Install करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए आपको पहले अपने Download File Folder में जाना है।
  • उसके बाद आपने जो Thop TV Apk File डाउनलोड किया है उसपर एक बार क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक Popup Screen खुलेगा जिसमे आपको दो विकल्प Cancel और Install दिखने वाला है जिसमे आपको Install पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आप अपने मोबाइल के Setting में चले जायेंगे जिसमे आपको Unknown Source को Install करने के Permission को Allow कर देना है।
  • उसके बाद आप अपने Mobile में Back Press का बटन पर क्लिक करेंगे और फिर Install पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपका Thop TV App मोबाइल में Install हो गया होगा।

Thop TV से Live Cricket कैसे देखें

जब कोई भी आदमी Thop TV को अपने मोबाइल में डाउनलोड करता है तो उसका प्रथम कारण Live Cricket देखना ही होता है और वह थोप टीवी का उपयोग अधिकतम लाइव क्रिकेट मैच को देखने के लिए ही किया जाता है क्योकि Thoptv पर किसी भी प्रकार के क्रिकेट मैच को लाइव देखना फ्री है।

इतना ही नहीं अगर आप अपने मोबाइल में IPL जैसे बड़े क्रिकेट को भी देखना चाहते है तो इस ऐप्प पर देख सकते है तो चलिए हम जानते है Thop TV से IPL मैच कैसे देखें या किसी भी क्रिकेट मैच को फ्री में कैसे देखे।

  • Live क्रिकेट मैच देखने के लिए पहले Thoptv App को डाउनलोड करे फिर उसे अपने मोबाइल में Install करें।
  • फिर जाकर आप Thop Tv को अपने मोबाइल में खोलें।
  • अब आपको Menu में जाना है और Sports पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद वह सभी Live Cricket मैच चलने लगने जो हो रहे होंगे और आप जिस भी क्रिकेट मैच को देखना चाहते है उसपर क्लिक करके देख सकते है।

Thop TV Alternative

अगर हम Thop TV के Alternative की बात करे तो फिलहाल इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध है और नीचे हमने कुछ थोप टीवी के विकल्प के बारे में बताया है जिसे आप देख सकते है।

ThopTv Apk safe है या नहीं

दोस्तों जैसा की हमलोग को पता है कुछ समय पहले ThopTv Apk प्ले स्टोर में मौजूद था परन्तु आज के समय में प्ले स्टोर में नहीं है क्यूँकि ThopTv Apk ने प्ले स्टोर के नियमो का प्लान नहीं किया जिसके कारण ThopTv Apk को PlayStore से हटा दिया गया है।

इससे हमे पता चलता है की ThopTv Apk उतना safe नहीं है। और हमारी टीम ने पूरी सर्च करने के बाद ये पता लगाया है ThopTv Apk आपके मोबाइल के लिए ख़तनाक हो सकता है क्युकी ThopTv Apk डाउनलोड करने के बाद मोबाइल थोड़ा स्लो हो जाता है।

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

आज आज हमने ये जाना ThopTv Download Kaise Kare? और क्या ThopTv safe है या नहीं। और दोस्तों मुझे आशा है आप सब को ये पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा होगा और जिस कार्य के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आये थे उसका जवाब मिल गया होगा और अगर आपके मन में ThopTv Apk से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप हमसे निचे कमेंट में पूछ सकते है।

दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट ThopTv Download Kaise Kare अच्छा लगा दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + six =