Skip to content

MP Shramik Card 2023 | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MP Shramik Card DownloadMP श्रमिक पंजीयन कार्ड की स्थिति जाने @ श्रमिक सेवा पोर्टल | MP Labour card online registration | Madhya Pradesh Lebar card apply 2023 | MP Shramik card Yojana form download PDF | shramik card status @ shramik sewa portal, Shramik Panjiyan MP, Majdur Card Status @Labour.Mp.gov

लाखो मजदूरों को फायदा पहुंचाने वाली MP Shramik Card योजना को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 2018 में शुरू किया गया। श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक इसलिए है क्योकि लेबर कार्ड मिलते ही आप एक पंजीकृत श्रमिक बन जाते हो। और इससे आप उन सभी योजनाओं के लिए पात्र हो जाते हो जो एक श्रमिक को मिलनी चाहिए। 

पर इसके पहले की आप लेबर कार्ड बनाने के लिए आवेदन करे, आपको निचे दी गयी शर्तों का ध्यान रखना है। यह स्मार्ट कार्ड 5 साल तक के लिए मान्य होता है और साथ ही प्रत्येक कार्ड की कीमत 6 रूपये होती है।

Shramik Card Benefit (श्रमिक पंजीयन कार्ड के फायदे)

MP Shramik Card 2022 | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इससे पहले की हम आपको Madhya Pradesh Shramik Card क्या है इसके बारे में बताएँ, सबसे पहले जान लेते हैं इससे होने वाले फ़ायदे के बारे में।

यदि आपने Shramik Card बनवा लिया है तो आपको नीचे लिखी हुई सारी सुविधाएँ सरकार मुहैया कराएगी।

  • आपको उन्नत औजार खरीदने के लिये सरकार देगी अनुदान, 
  • बेरोजगार होने पर मिलेगा हजारो का बेरोजगारी भत्ता,
  • लेबर कार्ड विवाह योजना के अंतर्गत आपके शादी के लिए भी अनुदान,
  • लेबर कार्ड प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत प्रसूति सहायता के लिये छह से नौ महीने में चार हजार रुपये और प्रसव के बाद बारह हजार रुपये,
  • इतना ही नहीं आपके बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठायेगी सरकार।

इतना ही नहीं सरकार के अन्य योजनाओं के लाभ भी आप ले सकते हो अगर आपके पास labour Card / मजदुर कार्ड / श्रमिक कार्ड हो तो। और ये लेबर कार्ड आप बस कुछ मिनिटों में ऑनलाइन बनवा सकते हो। 

फ़िक्र करने की भी कोई जरूरत नहीं है क्योकि हजारो लोगों को मदतगार साबित हुए इस लेख में आपको लेबर कार्ड योजना से जुडी सारी जानकारी मिलेगी। और ये जानकारी पाने के लिए आपको केवल इस लेख को पूरा पढ़ने की जरुरत है।

Shramik Card Madhya Pradesh Highlights

योजना का नाममध्य प्रदेश श्रमिक सेवा 
शासनMadhya Pradesh Government
विभागमजदूर एवं रोजगार मंत्रालय
शुभारंभ कब हुआ?2018
इसे किसने लॉन्च किया?मजदूर एवं रोजगार मंत्रालय
लाभार्थीमध्य प्रदेश के श्रमिक
उद्देश्यमध्य प्रदेश के श्रमिकों को रोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारना 
आवेदन के माध्यमOnline / Offline
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://shramiksewa.mp.gov.in/

Shramik Panjiyan Latest News 2023

श्रमिक पंजीयन कर रहे हर मजदूर को ये पता होना ही चाहिए-

  • ये पंजीयन नगरीय क्षत्र में वार्ड प्रभारी द्वारा और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत सचिव द्वारा किया जा रहा है।
  • इसके लिए मजदूरों का मध्य प्रदेश का मूल नागरिक होना अनिवार्य है और उसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी भी बताना होगा।
  • यदि मजदूरों का समग्र आईडी ना हो, तो उन्हें वो समग्र पोर्टल के माध्यम से बनाके दी जाएगी।
  • श्रमिक पंजीयन होते ही मजदूरों को गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन और मनरेगा के तहत रोजगार दिया जायेगा।

Labour Card Eligibility | लेबर कार्ड आवेदन की पात्रता 

हर मजदूर को MP Labour Card Registration करने से पहले निचे दी गई चार शर्तों का ध्यान रखना चाहिए। 

  1. आवासीय योग्यता – ये लेबर कार्ड सिर्फ उन्ही मजदूरों को मिलेगा जिन्होंने मध्य प्रदेश असंगठित मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण किया है। इससे ये तय है की यह योजना सिर्फ मध्य प्रदेश के रहिवासी मजदूरों के लिए है और उन्हे ही स्मार्ट कार्ड मिलेगा।  
  2. आयु सीमा – यह स्मार्ट कार्ड के लिए आयु सीमा 18 साल से 60 साल के बिच रखी गयी है। यानि इस आयु के बीच के लोगो को ही यह स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा। 
  3. कृषि भूमि – कोई कृषि मजदूर इस योजना के लिए तभी आवेदन कर सकता है जब उसके पास 2 हेक्टेयर से कम खेती की जमीन हो या ना हो। 
  4. इसके अलावा वह व्यक्ति आयकर दाता भी नहीं होना चाहिए। 

लेबर कार्ड रेजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Shramik Card Documents

इससे पहले की हम Labour Card Online Registration Process की शुरुवात करे आपको निचे दिए सारे दस्तावेज इकठ्ठा कर लेने चाहिए –

  • समग्र आई.डी. क्रमांक
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाते की पास बुक
  • ठेकेदार द्वारा प्रमाणित किया हुआ श्रमिक होने का प्रमाणपत्र 

Shramik Card Online Apply Process | श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करना होगा- 

Step 1- सर्वपर्थम आपको श्रमिक सेवा पोर्टल- http://shramsewa.mp.gov.in/ पे जाना है। 

Step 2- वेबसाइट खुलते ही आपको लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको Username और Password पूछा जायेगा जो की सम्भवतः आपके पास नहीं होगा। 

Step 3- इसी समस्या के समधान हेतु आपको आपके नजदीकी जन सेवा केंद्र या CSC Centre में ऊपर दिए गए जरूरी दस्तावेजों के साथ जाना है क्योकि उनके पास ही ये Username और Password होता है।  

Step 4- जैसे ही आप CSC Centre जाते हो वह आपके सारे दस्तावेज लेकर http://shramsewa.mp.gov.in पे लॉगिन हो जायेगे। 

Step 5- लॉगिन होते ही उनके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ उन्हें ‘सेवाएं’ यह विकल्प पर क्लिक करना है। 

Step 6- अब उनके सामने एक नई विंडो खुलेगी जहाँ आपको श्रमिक कार्ड का प्रमाण पत्र प्रिंट करने के पर्याय पर क्लिक करना है। 

Step 7- उसके बाद उन्हें आपकी समग्र सदस्य आईडी पूछी जाएगी, वह भरते ही एक कैप्चा कोड दिखेगा उसे भी उन्हें भरना है।

और ‘सदस्य की जानकारी देंखे’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 

अब आपका स्मार्ट कार्ड खुल जायेगा जिसे आप प्रिंट भी करवा सकते हैं। 

Labour Card Offline Application Process | ऑफलाइन लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन

अधिकतर लोग ऐसे होते है जिन्हे Shramik Card Online Apply करने में तकलीफ होती है जिसके कारण वह इसे अप्लाई नहीं करते है उन्ही के लिए ऑफलाइन लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे इसके बारे में निचे बताया गया है –

  • अब ऑफलाइन माध्यम से भी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। इसके लिए आपको ऊपर दिए सारे दस्तावेजों के साथ ग्राम पंचायत (ग्रामीण मजदूरों के लिए) या नगरीय निकाय (शहरी मजदूरों के लिए) में विजिट करना होगा। 
  • यहाँ आपको Labour Card Form भरना होगा और उन्हें जरूरी दस्तावेजों के साथ जोड़के जमा करना होगा। 
  • इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव तथा वार्ड प्रभारी के द्वारे उसके सत्यता का मापन किया जायेगा। 
  • उसके बाद पंजीयन ऑनलाइन जारी किया जाएगा तथा संबंधित के मोबाईल पर मैसेज या वाइस कॉल के माध्यम से पंजीयन की सूचना दी जाएगी।

Labour Card Form Download 2023

अगर आप Majdur Card रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए के लिए ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय नहीं जाना चाहते है तो हमने  Labour Card Form Download लिंक दे रखी है। 

श्रमिक पंजीयन की स्थिति जाने | Shramik Card Status Check

श्रमिक पंजीयन करते ही ये आवश्यक हो जाता है की आप अपने श्रमिक पंजीयन की स्थिति पता करे। इसके लिए आपको निचे दिए प्रक्रिया का पालन करना है। 

Step 1  मध्यप्रदेश जनकल्याण पोर्टल के तहत श्रमिक पंजीयन की स्थिति प्राप्त करने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट http://samagra.gov.in/ में जाना होगा।

Step 2- Samagra Portal खुलते ही आपको सबसे अंत तक स्क्रॉल करके पंजीयन डैशबोर्ड सेक्शन में ‘श्रमिक संवर्ग में पंजीयन की स्तिथि जांचे’ ये लिंक पर क्लिक करना है | 

Step 3- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिमसे आपको अपना नौ अंकों का समग्र आईडी डालना है और कॅप्टचा सबमिट करके ‘देखे’ इस बटन पर क्लिक करना है।  

Step 4- अब आपके सामने आपका श्रमिक पंजीयन सम्बंधित डिटेल दिखाई देगी । इस प्रकार आप ऑनलाइन अपना श्रमिक पंजीयन देख सकते हैं ।

यदि आप अपना समग्र आइडी बनाना या डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें।

Madhya Pradesh Shramik Seva App Download

अब आप घर बैठे श्रमिक सेवा से जुड़े सभी कार्य कर सकते है। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने Shramik Seva App प्रकाशित किया है। 

इस लिंक पे क्लिक करके आप Shramik Seva App Download कर सकते है।  

Shramik Panjiyan Helpline Number

Shramik Panjiyan MP से जुड़े सारे सवाल और समस्याओं के निराकरण हेतु मध्य प्रदेश सरकार ने सभी अफसरों की कॉन्टेक्ट लिस्ट जारी की है। जिनसे आप संपर्क करके अपने समस्याओं का निराकरण कर सकते है।

Shramik Panjiyan MP List

Shramik Card FAQs-

चलिए आपके मन में आने वाले कुछ लेबर कार्ड से जुड़े हुए सवालो के जबाब जानते है –

Shramik Card क्या है?

Shramik Card ये असंघटित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक पहचानपत्र होता है। 

कर्मकार कार्ड कैसे बनता है?

शहरी क्षेत्र में नगर पालिका को नोडल एजेंसी और ग्रामीण इलाकों की जिम्मेदारी जनपद पंचायत द्वारा पंजीकृत ठेकेदार की सिफारिश पर लगातार 120 दिनों तक मजदूरी करने वाले श्रमिकों का कर्मकार कार्ड बनाया जाता है। 

Shramik Card बनाने में कितने रूपये लगते है?

Shramik Card बनवाने में कोई पैसे नहीं लगते है परन्तु जैसे ही आपका Shramik Card बन जाता है तो उस कार्ड लिए 6 रूपये लगते है।

आज आपने क्या पढ़ा – (Conclusion)

Shramik Panjiyan Madhya Pradesh 2023 के इस जानकारी ने यदि आपको जड़ा भी मदत की हो, तो इसे निचे दिए गए माध्यम से शेयर करके जरूरतमंद लोगो तक जरूर पहुँचाये।

यदि अभी भी आपको श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन MP के संदर्भ में कोई शिकायत हो, या आपका कोई सुझाव हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे ज़रूर लिखिए, हमें आपकी सहायता कर के खुशी होगी ।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 16 =