Skip to content

PUBG Mobile India Download Kaise Kare | PUBG Apk Download

नमस्कार दोस्तों PUBG Mobile ने PUBG का न्यू Update जारी कर दिया है और आज हम ये पोस्ट में आपको बताएँगे की PUBG Mobile India Download Apk Latest Version कैसे करे।

अभी अभी कुछ दिन पहले PUBG ने PUBG Mobile Latest Version को पूरी दुनिया में Lunch कर दिया है। PUBG Mobile India Latest Version में आपको बहुत सारे न्यू फीचर्स मिल जायेगा और साथ ही PUBG Mobile ने अपने Graphic में भी सुधार किया है।

दोस्तों अगर आप चाहते है तो PUBG Mobile India को डाउनलोड कर सकते है और दोस्तों अगर आप PUBG Mobile को खेलना चाहते है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हमने निचे बताया है की PUBG Mobile Download India Kaise Kare .

PUBG Mobile India Download Kaise Kare

PUBG Mobile India Download Apk Latest Version  (1.3 Beta)

जैसे की आपको और हमें पता है की भारत सरकार ने PUBG गेम को बंद कर दिया था जिसके कारण हम इस गेम को नहीं खेल या डाउनलोड नहीं कर सकते थे परन्तु दोस्तों इस गेम की ये ख़ास बात है की इसको खेलने के लिये लोग कुछ भी करने के ले तैयार थे जिसके कारण इस गेम के बंद होने के बाद भी इस गेम की Popularity कम नहीं हुई और लोग इसे दुसरे जगह से डाउनलोड करके या तो VPN लगा के खेलते है।

परन्तु दोस्तों अब आपको ये कुछ करने किस जरुरत नहीं है अब आप आसानी से इस गेम को खेल सकते और डाउनलोड भी कर सकते है। चलिए अब हमलोग जान लेते है Latest Version PUBG Mobile Kaise Download Kare

  1. दोस्तों अगर आप PUBG Mobile India Download करना चाहते है तो सबसे पहले आपको playstore में जाना है
  2. उसके बाद आपको ऊपर सर्च में क्लिक करना है और फिर आप PUBG Download लिखकर सर्च कर लेना है .
  3. सर्च करने के बाद आपके सामने PUBG Mobile आ जायेगा जिसके बाद आपको Pubg डाउनलोड करने के लिये Install बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद PUBG Mobile Download होना स्टार्ट हो जायेगा .
  4. दोस्तों जैसे ही आप ऊपर के स्टेप को फॉलो करते है PUBG Mobile India Download हो जायेगा जिसके बाद आप इस गेम को खेलने का मजा ले सकते है .

ये भी पढ़े –

PUBG Mobile Latest Version Install Kaise Kare

दोस्तों जैसे ही आप ऊपर का स्टेप फॉलो करके PUBG Mobile Latest Version Download कर लेते है तो अब बारी आता है कि कैसे PUBG Mobile को इनस्टॉल करे और कैसे PUBG Mobile को खेले।

  • सबसे पहले आपने जो PUBG Mobile Apk डाउनलोड किया है उसपर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद आपसे कुछ permission मांगेगा उसे Allow कर देना है।
  • फिर install Button पर क्लिक कर देना है और आपका PUBG Mobile Apk Latest Version इनस्टॉल हो जायेगा।

Conclusion (निष्‍कर्ष)

‌आज हमने इस पोस्ट के माध्यम ये जाना PUBG Mobile India Download Apk Latest Version (1.3 Beta) कैसे करे और दोस्तों मुझे यक़ीन आप ये पोस्ट पढ़ कर समझ गए होंगे की PUBG Mobile Kaise Download Kare

5/5 - (1 vote)
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 6 =