Photo Banane Wala Apps | Photo बनाने वाला Apps Download करें

क्या आप भी Photo Banane Wala Apps व Photo बनाने वाला Apps Download कैसे करे इसकी खोज कर रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योकि आज हम आपको इस पोस्ट में 10+ Photo Banane Wala Apps के बारे में बताने वाले है।

आज हर कोई अपने फोटो को अच्छा बनाने का प्रयास करता है। एक अच्छे Photos बनाने के लिए एक अच्छे Camera के साथ-साथ Photo Banane Wala Apps की भी जरुरत होती है क्योकि इस प्रकार के ऐप्प में हमें कई तरह के नये-नये Filter, Effect और Features मिल जाते है जिसके द्वारा हम अपने Photos की सुंदरता को और निखार पाते है।

इसके आलावा भी हमारे साथ काफी बार ऐसा होता है कि हम जो फोटो खीचते है वह कुछ ख़ास नहीं आता है जिसके कारण हमें उस फोटो को एडिट करके की जरुरत पर जाती है जिसके लिए हमें Photo Banane Wala AppsPhoto Sajane Wala Apps की जरूरत पड़ती है।

Photo Banane Wala App

Photo Banane Wala Apps

आज हम आपको इस पोस्ट में 10+ Photo Banane Wala AppsPhoto Sajane Wala Apps के बारे में बताने वाले है और दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में जो 10+ Best Photo Banane Wala Apps के बारे में बताया है इसमें से जो पहले नंबर पर है वह अच्छा और जो अंत में है वह ख़राब नहीं बल्कि इसमें हमने हर एक Apps के Download और उस ऐप्प के यूजर रेटिंग के हिसाब से पहले व अंतिम में रखा हुआ है और सभी ऐप्प्स के अपने अलग-अलग Features व उपयोग है।

PicsArt Photo Editor

PicsArt Photo Editor

अगर हम Photo Banane Wala Apps की बात करे तो पहले नंबर पर जो है उसका नाम PicsArt Apps है और इसके बारे में आप जानते ही होंगे क्योकि PicsArt पूरी दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय फोटो बनाने वाला ऐप्प्स है।

PicsArt Apps को अभी तक Google Play Store से 500 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और इसे Google Play Store की तरफ से भी Editor Choice यानि लोकप्रिय व भरोसेमंद App माना गया है और इससे आप समझ ही गए होंगे PicsArt एक बहुत ही अच्छा Photo Banane Wala Apps होगा।

PicsArt एक बहुत ही अच्छा Photo Editing App है जिसकी सहायता से आप अपने या किसी दूसरे के फोटो को आसानी से Edit करके एक बेहतरीन फोटो बना सकते है। इसकी और एक खास बात ये कि इसमें आपको सभी प्रकार के Features मिल जाते है जिसका उपयोग एक अच्छे फोटो बनाने के लिए कर सकते है। PicsArt Apps की सहायता से आप अपने Photo Ka background Change भी कर सकते है।

PicsArt Photo Editor के Features

PicsArt Apps में फोटो बनाने वाले बहुत सारे Features मिल जाते है जिसका उपयोग आप आसनी से कर सकते है-

  • PicsArt Photo Editor App में कई प्रकार के Filter और Effect के द्वारा आप अपने फोटो को आकर्षणशील बना सकते है।
  • इसमें आप Crop, Shape Crop, Dispersion, Stretch, Motion, Selection, Curves, Adjust, Enhance, Tilt Shift, Perspective, Resize, Flip/Rotate जैसे Features का प्रयोग कर सकते है फोटो बनाने में।
  • PicsArt Photo Editor App की सहायता से आप अपने Photos ke background Change कर सकते है।
  • इसमें आपको Collage Maker के Features भी मिल जाता है जिससे आप अपने फोटो को भी सजा सकते है।

ये भी पढ़े

Snapseed (Photo Banane Wala Apps)

Snapseed (Photo Banane Wala Apps)

क्या आप Google को जानते है। हमें यक़ीन है आप Google को जानते ही होंगे और हमें बताने की जरुरत भी नहीं है गूगल कितना बड़ा और भरोसेमंद कंपनी है और जो दूसरा Photo Banane Wala Apps है वह Google कंपनी की तरफ से बनाया गया ऐप्प है जिसका नाम Snapseed है।

Snapseed एक Android और IOS Mobile के लिए फोटो बनाने का ऐप्स है। जिसका उपयोग आप फ्री में अपने स्मार्टफोन में कर सकता है। Snapseed App को अभी तक Google Play Store से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और Snapseed App को लोगो के द्वारा उपयोग करने के बाद 4.5 की रेटिंग दी है जा कॉफी अच्छी है।

Snapseed के द्वारा आप अपने फोटो में बहुत तरह के Filter और Snapseed के सभी Features का उपयोग करके एक बेहतरीन फोटो बना सकते है जो देखने में एक Professional Photo की तरह लगेगा।

Snapseed App Features

  • Snapseed के द्वारा आप अपने फोटो के साइज को Resize और Rotate कर सकते है।
  • इसमें आप अपने Photo पर अनेक प्रकार के Filter और Effect का उपयोग कर सकते है।
  • Snapseed में Tune image, Details, Curves, White balance, Crop, Perspective, Expand, Selective, Brush, Brush, Healing, Contrast और Black and white जैसे और कई फीचर्स का प्रयोग फोटो बनाने में कर सकते है।
  • इस App में आप अपने Photos में Frames का भी उपयोग कर सकते है।

Photo Editor Pro

Photo Editor Pro (Photo Banane Wala Apps)

अगर आप एक अच्छा और फ्री Photo Editing Apps की खोज कर रहे है तो Photo Editor Pro ऐप्प आपके लिए बिल्कुल सही ऐप्प हो सकता है। Photo Editor Pro एक बहुत ही पॉपुलर Android Photo Banane Wala Apps है और इसे Play Store पर 100 मिलियन लोगो ने डाउनलोड भी क्या है।

Photo Editor Pro App का प्रयोग करके आप आसनी से अपने फोटो में Filter, Resiz, Effect और Blur जैसे Featues का उपयोग कर सकते है और अपने फोटो को बना सकता है।

Photo Editor Pro के Features

Photo Editor Pro में हमें बहुत सारे उपयोगी Features मिल जाते है जिसके सहायता से Photo को Edit करने में बहुत आसानी होती है –

  • फोटो को Crop कर सकते है।
  • अपने फोटो में Filter लगा सकते है।
  • Photo ka Background Blur कर सकते है।
  • Text, Draw और Sticker का उपयोग
  • Double Exposure, Cutout, Mirror, Body जैसे फीचर्स Photo Editor Pro में है।

Adobe Photoshop Express

Adobe Photoshop Express (Photo Banane Wala Apps)

Adobe Photoshop Express के बारे में बात करने से पहले हम आपको बता Photoshop कंप्यूटर के लिए एक बहुत ही अच्छा Software है जिसका उपयोग सभी Professional Photographer के द्वारा किया जाता है और इसी कंपनी के द्वारा Adobe Photoshop Express मोबाइल के लिए बनाया गया एक Android और IOS App है।

Adobe Photoshop Express App भी एक बहुत ही पॉपुलर एंड्राइड App है जिसे अभी तक 100 Million मोबाइल यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है इसी से आप इस ऐप्प की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है।

Adobe Photoshop Express App मोबाइल के लिए फ्री है और इसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

Adobe Photoshop एक बहुत ही अच्छा Photo Banane Wala Apps है इसमे आप अपने फोटो में कई प्रकार के Filter और Effect लगा सकते है इसके आलावा आप Crop, rotation, resize, text, stickers, brightness, contrast जैसे अनेक Features का उपयोग अपने फोटो को बनाने के लिए कर सकते है।

B612 -Free Selfie Camera, Photo Editor & Video

B612 -Free Selfie Camera, Photo Editor & Video App

B612 App के बारे में हमें बताने की जरुरत ही नहीं है क्योकि इसके बारे में हम और आप जानते ही होंगे और ये Android की दुनिया का सबसे अच्छा और प्रसिद्ध Selfie Camera और Photo Editor App है जिसका उपयोग आज के समय में 500 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता के द्वारा किया जाता है।

इसे हम Best Photo Banane Wala Apps भी बोल सकते है इसका उपयोग अधिकतर Selfie Lover और लड़कियों के द्वारा किया जाता है और इस App में Selfie लेने के लिए बहुत ही अच्छे-अच्छे Features का इस्तमाल किया गया है जिसके वजह से आप बहुत ही अच्छी Selfie ले सकते है।

इतना ही नहीं B612 App केवल Selfie लेने के लिए ही नहीं है बल्कि इसका उपयोग हम अपने Photos को Edit करने में भी कर सकते है। B612 में आपको बहुत सारे Features मिल जाते है जिसका उपयोग आप अपने Photos Editing में कर सकते है।

Photo Lab Picture Editor

Photo Lab Picture Editor

Best Photo Editing ऐप्प की लिस्ट में Photo Lab एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिसका उपयोग हम आसानी से अपने स्मार्ट फ़ोन में कर सकते है।

आपको अगर अपने फोटो को सभी लोगों से अलग बनाना है तो आप Photo Lab Picture Editor App का उपयोग कर सकते है इसमें 900 से अधिक Filter और Effect मिल जाते है जिसका उपयोग आप अपने Photos में करके फोटो को दूसरे से अलग और आकर्षणशील बना सकते है।

Adobe Lightroom – Photo Editor & Pro Camera

Adobe Lightroom - Photo Editor & Pro Camera

Adobe Lightroom के बारे में बात करे तो ये भी Photoshop कंपनी के द्वारा बनाना गया ही Android App है। लेकिन यह पूरी तरह से फ्री ऐप्प तो नहीं है परन्तु इसमें अधिकतर Features फ्री ही है जिसका उपयोग करके हम एक बहुत अच्छी और शानदार Photo बना सकते है।

अगर आपके फोटो का Colors, Effect, Brightness और Size अच्छा नहीं है तो आप Adobe Lightroom का इस्तमाल करके अपने फोटो में ये सभी कमिया को आसानी से दूर कर सकते है और किसी भी ख़राब दिखने वाले फोटो को एक बिल्कुल ब्रांड न्यू फोटो बना सकते है।

Adobe Lightroom के Features

Adobe Lightroom में आपको वह सभी Features मिल जाते है जिसकी जरुरत किसी भी प्रकार की फोटो बनाने में लगती होती है।

  • Adobe Lightroom App की सहायता से आप अपने फोटो में अनेक प्रकार के Filter और Effect लगा सकते है।
  • इसकी सहायता से आप किसी भी फोटो के Brightness को कम या ज्यादा कर सकते है।
  • Adobe Lightroom के द्वारा आप अपने Photos के Colour को Adjust कर सकते है जिसके कारण फोटो देखने में अच्छा लगता है।

Cymera (Photo Banane Wala Apps)

अगर हम सबसे अच्छे Photo Banane Wala Apps की लिस्ट में Cymera का नाम रखे तो ये कोई गलत बात नहीं होगा क्योकि आपको इस एक App में ही बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिसका उपयोग करके आप अपने फोटोज को एक सुन्दर रूप दे सकते है।

Cymera ऐप्प ही एक ऐसा ऐप्प है जिसमे आपको सभी फीचर्स मिल जाते है इसके लिए आपको अलग से कोई और Apps डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। इसकी और एक अच्छी बात है ये ऐप्प भी बिल्कुल फ्री है।

Cymera के ऐप्प के प्रमुख फीचर्स

चलिए अब हम जानते है Cymera ऐप्प के महत्वपर्ण फीचर्स जिसका उपयोग करके आप आपने फोटो को बना सकते है-

  • Cymera App में आपको फोटो खींचने के लिए अलग से Camera मिल जाते है जिससे फोटो काफी अच्छा आता है।
  • इसमें आपको photos एडिट करने के लिए अनेक प्रकार के अच्छे-अच्छे और नये फीचर्स मिल जाते है।
  • InstaFit, YoutubeFit, Liquify और Collage जैसे नए-नए फीचर्स इस ऐप्प में मिल जाता है।

BeFunky

BeFunky App भी काफी तेजी से बढ़ने वाला एक pictures बनाने वाला ऐप्प है जिसका उपयोग करना भी काफी आसान है। BeFunky ऐप्प में आप अपने फोटो को एडिट कर सकते है और फोटो के Look को चेंज कर सकते है।

BeFunky में आपको कई सारे प्रीमियम Features जैसे Photo Editor और Collage Maker का उपयोग बिल्कुल फ्री में कर सकते है और हम आपको बता दे BeFunky App पूरी तरह से फ्री ऐप्प है इसमें आपको पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ती है।

BeFunky Apps Features

BeFunky में कई प्रकार के फोटो बनाने वाले Features मिल जाते है जिसका उपयोग हम अपने Photos को बनाने के लिए कर सकते है –

  • BeFunky App में Crop, Rotate, Beautify, Brightness, Contrast, Fill Light, Exposure, Saturation और Temperature जैसे प्रमुख Feature है।
  • इसमें आपको अपने फोटो को Blur और Colors को Maintain करने का ऑप्शन भी मिलता है।
  • इसके आलावा भी आप Touch Up, Overlays, Goodies जैसे नए और प्रीमियम Features उपयोग कर सकते है।
  • BeFunky App में आप फोटो में अलग-अलग Frames और Effect भी लगा सकते है।

Canva (Photo Banane Wala App Download)

Canva वैसे तो एक बहुत ही अच्छा Photo Banane Wala Apps है और इसकी एक खास बात ये है जो फीचर्स Canva App के पास है वह और किसी भी App के पास नहीं है।

अगर आप अपने बिज़नेस के लिए फोटो बनाना चाहते है तो नंबर एक पर Canva App है जिसको गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है।

Youtube, Facebook, Instagram, twitter के लिए आप पोस्ट बनना चाहते है तो Canva एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। अगर आप Graphic Design करना चाहते है तो है तो ये App आपके लिए हो सकता है। Canva से आप चाहे तो Website के लिए Logo भी बना सकते है।

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Photo Banane Wala AppsPhoto Sajane Wala Apps के बारे में बताया और दोस्तों मुझे यकीन है आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपके सवालो का जबाब इस पोस्ट फोटो बनाने वाला ऐप्प को पढ़ कर मिल गया होगा। और अगर आपको हमारा इस पोस्ट के कुछ जानकारी आपको मिली होगी तो आप इस पोस्ट को शेयर करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 18 =