डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये – Mobile के 5 सवाल

दोस्तों आज हमलोग मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े कुछ सवाल के बारे में जानेंगे जिसे है कोई जानना चाहता है। डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये ….

Mobile सजाने वाला ऐप्स

आज के समय मेंसभी के पास अपना अपना मोबाइल है और हम सब को अपने mobile को सजाने का बहुत हे मन करता है और बहुत सरे लोग अपने मोबाइल को भी सजाते है। और मैं आज आपको मोबाइल सजाने वाले फ्री App के बारे में बता रहा हु जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल को आसानी से सजा सकते है वह भी फ्री में।

  1. HD Wallpaper
  2. Mobile themes

दोस्तों आप वॉलपेपर और थीम के सहायता से आप अपने मोबाइल को आसानी से सजा सकते है वह भी आसानी से और ये Wallpaper और theme app बिलकुल भी फ्री है। आपको मोबाइल सजाने के लिए केवल अपना प्ले स्टोर ओपन करना है और वह पर आपको HD Wallpaper या Theme सर्च करना है और जो 1st मई आये उसको डाउनलोड करना है और फिर आप उस ऐप्प का उपयोग करके अपने मोबाइल को सजा सकते है।

क्या इंटरनेट बैंकिंग के लिए किसी एंड्राइड मोबाइल की जरुरत है?

जी हां दोस्तों आपने जो question ऊपर देख रहे है इसे बहुत सारे लोग जानना चाहते है और ये एक jenuin Question है क्युकी जो भी आदमी ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के बारे में सुनते है तो उनके मन में ये question जरूर होता है की इंटरनेट बैंकिंग के लिए किसी एंड्राइड मोबाइल की जरुरत होती है या नहीं।

दोस्तों तो में आपको बता दू की इंटरनेट बैंकिंग के लिए किसी एंड्राइड मोबाइल की जरुरत नहीं परती है।

अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है फिर भी आप लगभग सभी बैंक या वॉलेट का उपयोग कर सकते है और Android मोबाइल की जरुरत नहीं होती है।

ये भी पढ़े –ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए

Candy Crush game को अपने दूसरे मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करे?

Candy Crush game ये एक बहुत पॉपुलर गेम है और इसे भारत में खूब खेला जाता है और दोस्तों अगर आप अपने पुराने मोबाइल को चेंज करके नया मोबाइल लेते है तो एक बहुत बार प्रॉब्लम आती है की हम आपने अगर न्यू मोबाइल में फिर से Candy Crush game डाउनलोड करते है और उसे शुरू से खेलना स्टार्ट करते है तो वह मजा नहीं आता है क्युकी हम अपने पुराने Mobile में बहुत ज्यादा लेवल पर रहते है और हम वह लेवल काफी मेहनत करके पहुंचे होते है और फिर हम उसे शुरू से नहीं खेलना चाहते है।

तो दोस्तों हमें ये Question आता है Candy Crush game को अपने दूसरे मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करे?

तो ये बिलकुल आसान है दोस्तों अगर आप Candy Crush game को खेलते है तो वहा पर आपको लॉगिन करने का ऑप्शन देता है और लगभग सभी लोग अपने Candy Crush game को Facebook या Gmail से लॉगिन करते है और फिर आप गेम खेलते है तो दोस्तों आपको केवल ये करना है की आपने जो पुराने मोबाइल Candy Crush game को जिस अकाउंट (Facebook या Gmail) से लॉगिन क्या है same अकाउंट से Facebook या Gmail से अपने Candy Crush game में लॉगिन करना है और आपने जिस लेवल पर पुराने मोबाइल में Candy Crush game छोड़ा है वही से नई मोबाइल या दूसरे मोबाइल में ट्रांफर हो जायेगा।

डिलीट फोटो को वापस कैसे लाये

दूसरे के  Mobile का फोटो  अपने मोबाइल पर  कैसे देखें?

काफी बार ये बात आ जाती है की अपने मोबाइल के डिलीट फोटो को कैसे वापस लाये। तो हमने काफी बार ये सुना है की कंप्यूटर का डिलीट फोटो को हम वापस ला सकते है परन्तु क्या फ़ोन का डिलीट फोटो को वापस लाया जा सकता है।

तो दोस्तों जी हां मोबाइल के डिलीट फोटो को भी लाया जा सकता है परन्तु आपका जो फोटो डिलीट हुआ है वह ज्यादा दिन नहीं हुआ होगा तो जरूर डिलीट फोटो वापस लाया जा सकता है इसके लिए आपको केवल एक Android Application की जरुरत पड़ेगी जिसके सहायता से आप अपने मोबाइल के डिलीट फोटो को वापस ला सकते है।

डिलीट फोटो लेन वाले App

  1. DiskDigger Photo Recovery

दोस्तों आप इस ऐप्प का उपयोग करके अपना Mobile के डिलीट फोटो को वापस ला सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 3 =