Skip to content

LAC Full Form – (Lac क्या है?) in Hindi

LAC Full Form in Hindi- दोस्तों आपने 2022 में कॉफी बार सुना होगा की चीन की सेना ने LAC पार कर लिया है लेकिन क्या आपको पता है की LAC क्या होता है और LAC का Full Form क्या है अगर नहीं… तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से FULL FORM OF LAC, LAC क्या है और साथ ही LAC का इतिहास के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसके सहायता से आपको LAC के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी।

LAC Full Form In English

LAC Full Form - (Lac क्या है?) in Hindi

LAC Full Form in English – Line of Actual Control (LAC) होता है। Line of Actual Control एक प्रकार की ऐसी रेखा है जिसे भारत और चीन की सरकार के द्वारा बनाया गया है। LAC India और China Border की एक बहुत मत्वपूर्ण लाइन है जिसके सहायता से चाइना और इंडिया अलग-अलग होते है।

Full Form LAC इन हिंदी (LAC का फुल फॉर्म)

LAC Full Form in Hindi – “वास्तविक नियंत्रण रेखा” है। जी हां हिंदी में LAC का पूरा नाम वास्तविक नियंत्रण रेखा ही है और दोस्तों हिंदी में LAC के नाम से ही पता चल रहा है की ये एक नियंत्रण रेखा है जिसे दोनों देशो को अलग करने के लिए बनाया गया है।

आपके लिये है – Paise Kamane Wala App

LAC क्या है? (What is a LAC)

आप जिसप्रकार LOC और International Border के बारे में आप जानते होंगे ठीक उसी प्रकार Line of Actual Control (LAC) भी एक प्रकार की Border रेखा है जो एक देश से दूसरे देश को अलग करती है।

LAC भारत और चीन के बीच खींची गई एक वास्तविक नियंत्रण रेखा है जो 4056 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र में फैला हुआ है जो जम्मू कश्मीर से अक्साई चीन को अलग करता है। LAC अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में 4056 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र तक फैला हुआ है।

परन्तु दोस्तों जिसप्रकार आपको पता है International Border भी एक प्रकार का नियंत्रण रेखा जिसके सहारे से दो देशो के बीच के अंतर् के बारे में पता चलता है परन्तु जिसप्रकार International Border को पूरी दुनिया मानती है लेकिन LAC एक प्रकार की ऐसी रेखा है जिसे केवल भारत और चीन ही मानता है। LAC को पूरी दुनिया नहीं मानती है।

LAC का इतिहास (History Of LAC)

दोस्तों जिस टाइम LAC बना उस वक्त हम में से ज्यादा लोग नहीं होंगे जिसके कारण हमें LAC के इतिहास के बारे में बहुत कम पता है परन्तु आज में आपको LAC के बारे में आसान शब्दों में बताने वाला हूँ जिससे आपको पूरी तरह से LAC के इतिहास के बारे में पता चल जाये।

LAC का पूरा नामLine of Actual Control है जिसके बारे में आपको पहले ही पता चल गया होगा और LAC को केवल भारत और चीन ही मानता है परन्तु इसे पूरी दुनिया नहीं मानती है क्युकी ये भारत और चीन के द्वारा बनाया गया एक नियंत्रण रेखा है।

LAC के पीछे एक बहुत बड़ा इतिहास है जिसकी शुरुआत 1959 से ही हो गई थी। भारत और चीन के बीच 1959 से ही मतभेद चले आ रहे है और ये मतभेद भारत और चीन के बीच भूमि (जमीन) के लिए हो रहे थे जिसमे चीन भारत के कुछ जमीन के हिस्से को अपना हिस्सा बता रहा था और उसे हासिल करना चाहत था परन्तु भारत भी चीन को अपने भूमि (जमीन) का एक छोटा सा हिस्सा देना नहीं चाहता था।

LAC कैसे बना (Lac History)

जिसके कारण से सन 1962 में भारत और चीन के बीच एक बहुत बड़ा युद्ध हुआ जिसका नाम Sino-Indian War था जिसमे भारत और चीन दोनों देशो के हजारो-हजारो सैनिक मारे गए थे और ये युद्ध लगभग 1 महीने और 1 दिन चला और भारत के तरफ से ये बताया गया की पहले युद्ध की शरुआत चीन के द्वारा किया गया और ये युद्ध चीन जीत गया। जिसके कारण भारत की कुछ भूमि का हिस्सा चीन ने हासिल कर लिया।

परन्तु भारत और चीन के बीच मतभेद 1962 के युद्ध ख़त्म होने के बाद भी समाप्त नहीं हो रहा था और चीन बार-बार भारत को यूद्ध के लिए उकसा रहा था जिसके कारण LAC पर छोटी-मोटी मुठभेड़ होती रहती थी और ये मुठभेड़ लगभग 1993 चली।

जिसके बाद भारत की सरकार और चीनी सरकार दोनों ने आपस में मिलकर एक सौदा (निर्णय) किया जिसके बाद Line of Actual Control (LAC) का निर्माण किया गया और इसमें ये बोला गया की वास्तविक नियंत्रण रेखा का दोनों देश पूरी तरह से पालन करेंगे और न ही कभी नियंत्रण रेखा के पार भारत की सेना जाएगी और न चीन की सेना नियंत्रण रेखा के पार आएगी।

परन्तु हम हिंदुस्तानी को जिस प्रकार पता है की Line of Actual Control (वास्तविक नियंत्रण रेखा) का पालन चीन की सेना नहीं कर रही है और बार बार LAC को पार कर रही है।

Other LAC Full Form (LAC का दूसरा नाम)

LAC Full FormLine of Actual Control
LAC का दूसरा नाम Land Acquisition Case
LAC का दूसरा फुल फॉर्म Latin American and Caribbean
LAC Full FormLive Action Cockpit
LAC Full Form Indian Airlines Corporation

आपने क्या पढ़ा

दोस्तों आज हमने LAC Full Form और साथ हे LAC क्या है और LAC का इतिहास के बारे में पढ़ा। और दोस्तों मुझे पूरा यकीन है आपको LAC के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और अगर आपको किसे भी प्रकार की कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है।

5/5 - (1 vote)
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

2 thoughts on “LAC Full Form – (Lac क्या है?) in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =