नमस्कार दोस्तों क्या आप भी Jio Caller Tune Kaise Set Kare ये जानना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिये बहुत लाभदायक होने वाला है जिसमे हमलोग तीन तरीके से सीखेंगे की Jio Caller Tune Kaise lagaye साथ ही ये भी जानेगे कि Jio Caller Tune को Deactive कैसे करे।
Jio Caller Tune को बहुत सारे लोग इसलिए यूज़ नहीं करते है कि उनको लगता है Jio Caller Tune लगाने के पैसे लगते है और बहुत सारे लोग ये सोचते है Jio Caller Tune अगर वह लगा लेते है तो उनका पैसे कट जायेंगे। जिसके कारण बहुत सारे लोग अपने मोबाइल में Jio Caller Tune का उपयोग नहीं करते है।
परन्तु दोस्तों हम आपको ये बता दे की Jio Caller Tune आज के समय में बिल्कुल फ्री में लगता है और इसे कोई भी Jio उपभोग्ता अपने मोबाइल में लगा सकता है वह भी बिना पैसे दिए।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने तीन तरीके से आपको बताया है Jio Caller Tune Set Kaise Kare और आप इस पोस्ट को पूरी अच्छी तरह से पढ़ कर ये सिख जाएंगे कि 2 मिनट में Jio Caller Tune Kaise Set Kare या कैसे लगाए।
ये भी पढ़े –
Jio Caller Tune Kaise Set Kare
तो चलिए अब हमलोग Jio Caller Tune Kaise Set Kare के पहले तरीके को जानते है –
1st Step – Jio Caller Tune Kaise Set Kare के पहले स्टेप में आपको एक Android App को डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम JioSaavn है। JioSaavn App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Playstore में जाना है और JioSaavn लिखकर सर्च करना है और फिर आपको JioSaavn को डाउनलोड कर लेना है।
2st Step – दोस्तों जैसे ही आप JioSaavn App को डाउनलोड कर लेंगे उसके बाद आपको JioSaavn App को ओपन करना है और फिर आपको निचे सर्च पर क्लिक करना है और अब आप जो गाने का Caller Tune लगाना चाहते है उसे लिखकर सर्च कर लेना है जिस प्रकार हमने Taaron ke Shehar गाने को सर्च किया है ठीक उसी प्रकार आप भी किसी भी गाने को सर्च कर सकते है।
गाने को सर्च करने के बाद आपको उस गाने पर क्लिक करना है जिसके बाद वह Song बजने लगेगा फिर उसके बाद निचे क्लिक करना करे।
3rd Step – Jio Mein Caller Tune Kaise Lagaye के तीसरे स्टेप में इस प्रकार का पेज आएंगे जिसमे आपको Three Dots पर क्लिक करना है।
4th Step – अब आपको Set Jio Tune पर क्लिक करना है।
5th Step – जैसे ही आप Set Jio Tune पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके पास ऊपर फोटो जैसा पेज आएगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर दिखेगा जिसमे आप Jio Caller Tune लगाना चाहते है और फिर आपको एक और बार Set Jio Tune पर क्लिक कर देना है और दोस्तों ये आसान तरीके से Jio Sim me Caller Tune लग जायेगा।
My Jio App से Jio Caller Tune Kaise Lagaye
दोस्तों अब चलिए हम लोग दुसरे तरीके से जानते है Jio Caller Tune Kaise Lagaye या Jio Caller Tune Kaise Set Kare .
1st Step – दुसरे तरीके से Jio Caller Tune set करने के लिये आपको MyJio App को डाउनलोड करना होगा जिसे आप Playstore पर जाकर MyJio लिखकर डाउनलोड कर सकते है या आप डायरेक्ट निचे दिए गये MyJio App बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।
2nd Step – उसके बाद आपको Three Dots पर क्लिक करना है।
3rd Step – फिर आपको JioTunes पर क्लिक करना है।
4th Step – Jio Caller Tune Kaise Set Kare के 4th और आखिरी स्टेप में आप जो भी song को Jio Caller Tune के रूप में लगाना चाहते है तो उस गाने को सर्च कर ले फिर उसके बाद आपके सामने वह गाना आ जायेगा।
जिसके बाद आपको उस गाने के निचे set as JioTune पर क्लिक करना है और आपका Jio Caller Tune set हो जायेगा।
Message करके Jio Caller Tune Kaise Set Kare
जी हां दोस्तों ये भी एक तरीका है जिसके सहायता से आप अपने मोबाइल नंबर पर अपने पसंद का कोई भी Jio Caller Tune Message करके लगा सकते है तो चलिए अब हम जानते है की Message करके Jio Caller Tune Kaise Set Kare.
Step #1 – Message करके Jio Caller Tune सेट करने के लिए सबसे पहले आपको 56789 नंबर पर JT लिखकर भेजना है।
Step #2 – उसके बाद आपको गाने का category चुनना है। अगर आप Bollywood के गाने को कॉलर tune लगाना चाहते है तो आपको 1 लिखकर फिर send करना है और अगर आप दूसरे category को चुनना चाहते है तो 2 या 3 लिखकर भेज सकते है।
और आगे की जानकारी जानने के लिए आप निचे के वीडियो को देख सकते है।
Jio Caller Tune Kaise Change करे
दोस्तों क्या आप भी अपने Jio Caller Tune Kaise Change करना चाहते है या फिर Jio Caller Tune को बदलना चाहते है तो हम आपको बता दे Jio Caller Tune को चेंज करना भी उतना ही आसान से जितना की Jio Caller Tune को लगाना।
Jio Caller Tune को चेंज करने के लिए आपको केवल कोई दूसरी अपने पसंद की Jio Caller Tune को लगा लेना है बस ये ही कर देने से आपका Jio Caller Tune चेंज हो जायेगा।
Jio Caller Tune को कैसे हटाए
अगर आप Jio Caller Tune को हटाना चाहते है तो ये बिल्कुल आसान है इसके लिए केवल आपको सबसे पहले अपने Jio Number से 155223 नंबर पर कॉल करना है उसके बाद आपको अपनी भाषा चुनना है फिर उसके बाद आपको 1 दबाना है फिर और एक बार 1 दबाना है जिसके बाद आपका Jio Caller Tune हो जायेगा।
अगर आपको इस तरीके से Jio Caller Tune को कैसे हटाए समझ में नहीं आया तो आप इसके आलावा Myjio App का उपयोग करके भी अपने Jio Caller Tune को हटा सकते है।
आज आपने क्या सीखा (Conclusion)
दोस्तों आज हमने आपको Jio Caller Tune Kaise Set Kare ये बताया और मुझे पूरा यक़ीन है आप हमारा ये पोस्ट पढ़ कर ये सीख गये होंगे की Jio Caller Tune Kaise lagaye और दोस्तों अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
हमारा ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।