Skip to content

IPL Full Form (आईपीएल का फुल फॉर्म) | Full Form of IPL

IPL Full Form – आज हम भारत के त्यौहार के बारे में बात करने वाले है। आप भारत के त्यौहार नाम से ही समझ गए होंगे की आज हम किसके बारे में आपको बताने वाले है जी हां आप बिल्कुल सही सोच रहे है आज हम आपको IPL के बारे में जानकारी देने वाले है और मुझे यकीन है आपको ये पोस्ट IPL Full Form (आईपीएल का फुल फॉर्म) को पढ़ कर आईपीएल के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी।

अगर हम क्रिकेट के बारे में बात करे और IPL का नाम न ले ऐसा तो मुमकिन ही नहीं है। आज के समय में IPL के बिना किसी भी क्रिकेट को स्वीकार करना बहुत ही मुश्किल है और दोस्तों मुझे लगता है आप भी यही सोच रहे होंगे।

मुझे यकीन है आपको भी क्रिकेट देखना कॉफी पसंद है और अगर आपको क्रिकेट देखना अच्छा लगता है तो आप IPL भी जरूर देखते होंगे। IPL दुनिया का सबसे बड़ा और मुश्किल Cricket League है जिसमे खेलने का सपना भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ सभी विदेशी खिलाड़ियों का होता है। तो चलिए अब हम जानते है Full Form of IPL और IPL Winners List.

IPL Full Form

IPL Full Form

IPL Full Form – Indian Premier League

I – Indian
P – Premier
L  – League

IPL ka Full Form – Indian Premier League (IPL) होता है और यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के द्वारा बनाया गया एक Cricket Tournament League है जिसे भारत में खेला जाता है। IPL एक T20 Cricket League है यानि आईपीएल का हर एक मैच केवल 20-20 ओवर का ही खेला जाता है।

आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा Cricket League है जिसे भारत के आलावा पूरी दुनिया देखना पसंद करती है। पैसे और फैन बेस के आधार पर भी Cricket World Cup से भी बड़ा Indian Premier League (IPL) है। इसी कारण से IPL में खेलने का सपना हर क्रिकेटर का होता है।

ऐसे देखें फ्री में IPL

ये भी पढ़े

IPL की शुरुआत कैसे और कब हुई

IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी और IPL को शुरू करके के बारे में Board of Control of Cricket in India (BCCI) ने कॉफी पहले से ही सोचा था परन्तु जैसे ही भारत ने 2007 का T20 World Cup जीता उसके बाद BCCI ने देखा T20 Cricket को देखने में दर्शकों को कॉफी मजा आ रहा है और T20 क्रिकेट का फॉर्मेट छोटा होने के कारण लोगों के द्वारा इसे कॉफी पसंद भी किया जा रहा है जिसके कारण BCCI ने ठीक 2008 में Indian Premier League (IPL) को शुरू करने का ऐलान कर दिया।

जिसके बाद IPL का First Edition 2008 में खेला गया जिसमे कुल आठ टीमों ने भाग लिया था और इन सभी टीमों में दुनिया भर के बहेतरीन क्रिकेटरों ने भाग लिया था और First Edition के विजेता टीम Rajasthan Royals की टीम थी जिन्होंने Chennai Super Kings को फाइनल में हराकर IPL के First Edition को जीता था।

IPL के टीमों का नाम

अगर आप आईपीएल देखते है तो जरूर जानते होंगे कि IPL में कुल 8 टीमें भाग लेती है और इन सभी 8 टीमों के नाम इस प्रकार है –

  1. Chennai Super Kings
  2. Delhi Capitals
  3. Kolkata Knight Riders
  4. Mumbai Indians
  5. Punjab Kings
  6. Royal Challengers Bangalore
  7. Rajasthan Royals
  8. Sunrisers Hyderabad

IPL Winners List (2020 तक)

अभी तक Indian Premier League (IPL) के कुल 13 Season खेले गए है परन्तु दोस्तों अगर आपको इन सभी 13 Season के विजेता कौन-कौन सी टीम है ये पता नहीं है तो चलिए हम जानते है –

SeasonWinnerRunner-UP
2008Rajasthan RoyalsChennai Super Kings
2009Deccan ChargesRoyal Challengers Bangalore
2010Chennai Super KingsMumbai Indians
2011Chennai Super KingsRoyal Challengers Bangalore
2012Kolkata Knight RidersChennai Super Kings
2013Mumbai IndiansChennai Super Kings
2014Kolkata Knight RidersKings XI Punjab
2015Mumbai IndiansChennai Super Kings
2016Sunrisers HyderabadRoyal Challengers Bangalore
2017Mumbai IndiansRising Pune Supergiant
2018Chennai Super KingsSunrisers Hyderabad
2019Mumbai IndiansMumbai Indians
2020Mumbai IndiansDelhi Capital

क्या IPL दुनिया का सबसे बड़ा T20 Cricket League है।

जी हां IPL दुनिया का सबसे बड़ा T20 Cricket League है जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी।

IPL Kitne Baje Start Hoga?

दोस्तों IPL मैच लाइव 2020 में 7.30 बजे शुरू हुआ था और इस बार भी IPL मैच लाइव 7.30 बजे ही शुरू होगा।

सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी किस टीम ने जीता है –

अभी तक आईपीएल के कुल 13 Season पुरे हो गए है जिसमे से सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी Mumbai Indians की टीम ने जीता है जो कुल 5 बार है और जो दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी जितने वाली टीम है वह Chennai Super Kings है कुल 3 बार।

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है?

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी Virat Kohli है कुल रन 5878 है।

आईपीएल का फुल फॉर्म क्या है?

आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग होता है।

Other IPL Full Form

आइये अब हम कुछ अलग-अलग IPL Full Form के बारे में जानते है –

IPL Full Form Category
Internet Public LibraryInternet
Infiniti Performance LineTechnology
Israeli Premier LeagueFootball
Initial Program LoadSoftware
IBM Public LicenseSoftware

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में IPL Full Form (आईपीएल का फुल फॉर्म) और आईपीएल के बारे में सम्पर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है और दोस्तों मुझे आशा है आपको हमारा ये पोस्ट Full Form of IPL को पढ़कर IPL के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 6 =