बच्चों के लिए सबसे बढ़िया 10+ Gadi Wala Game Download 2023

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से Gadi Wala Game के बारे में जानने वाले है और दोस्तों अगर आप भी जबरदस्त Gadi Wala Game Download करना चाहते है तो ये पोस्ट को पूरा पढ़े जिसमे हमने आपके 10+ Best Gadi Wala Game के बारे में बताया है।

आज के समय में मोबाइल का उपयोग कौन नहीं करता है जिसको देखो उसके पास Mobile है और लोगो के द्वारा मोबाइल का उपयोग काफी अलग-अलग तरीके से किया जाता है। जिसमे से एक तरीका मोबाइल से game खेलना भी है।

आज इंटरनेट पर बहुत सारे गेम आ चुके है जिसमे से Gadi Wala Game को लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और Gadi Wale Game को काफ़ी अधिक मात्रा में डाउनलोड और खेला जा रहा है।

Gadi Wala Game Download

Gadi Wala Game Download | 8+ बेस्ट गाड़ी वाला गेम डाउनलोड

अधिकतर लोगो को गेम खेलना काफी पसंद होता है और वह सभी लोग हर वक्त कुछ नया करना या नया गेम खेलना पसंद करते है इसी कारण से आज हम आपके लिए सबसे अच्छे Gadi Wala Game लाये है जिसे आप डाउनलोड करके आसानी से खेल सकते है।

आज हम आपको बेस्ट 10+ Gadi Wala Game के बारे में बताने वाले है और ये पोस्ट में जो पहले नम्बर है वह अच्छा और जो अंत नंबर है वह खराब बिल्कुल नहीं है इस पोस्ट में बताये गए सभी Gadi Wala Game अच्छे है और सभी गेम के अपने अलग-अलग फीचर है।

ये भी पढ़े –

1. Asphalt 9: Legends

Asphalt 9: Legends

अगर आप बेस्ट Gadi Wala Game की खोज कर रहे है तो आपके लिए Asphalt 9 एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होने वाला है और इसे गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है व इसे Google Play Store ने Editors’ Choice के लिस्ट में भी रखा है।

Asphalt 9 की बात करे तो ये अभी दुनिया का सबसे पोपुलर Gadi Wala Game में से एक है और इसकी ख़ास बात ये है की इस गाड़ी वाले गेम में हमें कई सारे ऐसे फीचर मिल जाते है जो केवल Asphalt 9 गेम में ही है और किसी गेम में नहीं है और दोस्तों ये फीचर के कारण गेम खेलने का अलग ही मजा आता है।

अगर आप भी सोच रहे है बेस्ट गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करना तो आप Asphalt 9 को डाउनलोड कर सकते है और दोस्तों ये गेम की File Size 2.1 GB है जो काफ़ी ज्यादा है परन्तु इस गेम के फीचर को देखते हुए आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

2. CSR Racing 2 (Gadi Wala Game Download)

CSR Racing 2 (Gadi Wala Game)

CSR Racing 2 के बारे में आप सयात उतना नहीं जानते होंगे परन्तु हम आपको बताना चाहते है की ये गेम को जब आप खेलेगे तो आपको एक अलग ही मजा आएगा क्युकी ये गेम सभी Gadi Wala Game से अलग है और इसे इस प्रकार बनाया गया है की इसका आनंद आप अच्छे तरह से ले सकते है।

CSR Racing 2 गेम बनाने वाली कंपनी का कहना है की ये गेम जैसा और कोई गाड़ी वाला गेम नहीं है और अगर आपको पता ना हो तो हम आपको बता देना चाहते है की CSR Racing 2 से पहले इस कंपनी ने CSR Racing नाम का गेम मार्किट में लाया था जो की काफी सफल रहा था और उसके बाद ही CSR Racing 2 मार्किट में लाया गया है और ये भी काफ़ी अच्छा गेम है।

CSR Racing 2 गेम की एक बहुत ही ख़राब बात ये है कि आप इस गेम को कम Storage, Ram और Processor वाले मोबाइल में नहीं खेल सकते है क्योकि ये गेम केवल अच्छे मोबाइल के लिये ही बनाया गया है।

3. Hill Climb Racing

Hill Climb Racing

क्या आप भी Adventure Gadi Wala Game Download करना चाहते है तो Hill Climb Racing गेम को डाउनलोड कर सकते है। Hill Climb Racing गेम की बात करे तो ये पूरी तरह से Adventure पर बना गेम है।

Hill Climb Racing गेम में हमें बहुत सारे नये-नये गाड़ी और Adventure Place मिल जाते है जिसका इस्तमाल करके हम इस गेम को खेल सकते है इतना ही नहीं नये अपडेट आने के कारण Hill Climb Racing गेम में बहुत प्रकार के नए फीचर मिल जाते है जिसके सहायता से हम इस Game का आनंद और अच्छी तरह से ले सकते है।

Hill Climb Racing गेम को इन्टरनेट पर लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद किया जाता है और ये भी काफ़ी पोपुलर Gadi Wala Game है। Hill Climb Racing को अभी तक Playstore से 50 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस गेम को खेलने के बाद लोगों ने इस गेम को 4.3 की रेटिंग दी है।

4. Need For Speed

Need For Speed

आप अगर चाहते है किसी भी मोबाइल में चलने वाला सबसे अच्छा और कम फाइल साइज वाला गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करना तो आपके लिये Need For Speed एक सबसे अच्छा विकल्प होने वाला है इसे कोई भी आसानी से खेल सकते है।

आपको लगता होगा की Need For Speed गेम को हम किसी भी मोबाइल में चला सकते है तो ये कोई ख़राब गेम होगा परन्तु ऐसा नहीं है Need For Speed एक बहुत ही अच्छा Gadi Wala Game है। इस गेम को अभी तक Google Play Store से 10 करोड़ लोगों से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है इससे आप समझ ही गये होंगे की ये गेम कितना अच्छा हो सकता है।

5. F1 Mobile Racing

F1 Mobile Racing

अगर आप Gadi Wala Game के दीवाने है तो F1 Mobile Racing गेम भी आपको बहुत पसंद आने वाली है इस गेम में हमें बहुत ही अच्छी Graphics मिल जाती है जो की बहुत जबरदस्त बात है क्यूकि ये गेम केवल 75 MB का है और इतने कम MB में इतना अच्छा Graphics देना बहुत ही बड़ी बात है।

इसके आलावा भी हमें इस गेम में Real time multiplayer की सुविधा मिलती है जिसमे हमलोग अपने दोस्तों के साथ Live बैठकर मोबाइल में गेम खेल सकते है जिसप्रकार हम Pubg Mobile को खेलते है। F1 Mobile Racing गेम में हम अपनी Car को upgrade के अलावा अपनी मनपसंद गाड़ी भी बना सकते है।

6. Top Speed: Drag & Fast Racing 3D

Top Speed: Drag & Fast Racing 3D

Top Speed Gadi Wala Game भी एक बहुत ही अच्छा Drag Racing Game है और इस गेम को अब तक 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। Top Speed गेम में हमें बहुत सारे अलग-अलग Car मिलते है जिसको हम जैसे चाहे वैसे Customize कर सकते है। इस गेम को आप किसी भी मोबाइल में खेल सकते है।

दोस्तों ये गेम में कुछ बुरी बात भी है जैसे की इस गेम में हमें विज्ञापन कुछ ज्यादा ही देखने के लिये मिलते है जिसके कारण गेम का अनुभव कुछ ख़राब होने लगता है इतना ही नही हमें इस गेम में गाड़ी को Customize करने या गाड़ी खरीदने के लिये पैसे भी देने पड़ते है।

7. Real Racing 3 (Gadi Wala Game)

Real Racing 3 (Gadi Wala Game)

दोस्तों अगर आपके मोबाइल में Storage या Ram की समस्या है तो आपके लिये Real Racing 3 बिल्कुल सही होने वाला है क्यूकि ये हमारे इस पोस्ट में दिए गये Gadi Wala Game की लिस्ट में सबसे कम फाइल साइज की गेम है और इस गेम की size केवल 47MB की है जो की बहुत कम है और सयात ही इससे कम साइज में आपको कोई अच्छा Gadi Wala GameDownload करने को मिलेगा।

आप बिल्कुल नहीं सोच सकते है ये गेम आपको कितना पसंद आ सकता है इस गेम को छोटे बच्चें के साथ ही बड़े आदमी में खेल सकते है। Real Racing 3 गेम को Google Play Store से 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके साथ ही इस गेम को 4.3 की रेटिंग दी है जो इस गेम के लिये बहुत अच्छी है।

8. Nitro Nation Drag & Drift Racing

Nitro Nation Drag & Drift Racing

Nitro Nation Drag & Drift Racing गेम को गूगल से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे लोगों के द्वारा 4.5 की रेटिंग दी है इसी से आप समझ सकते है कि ये किस प्रकार का होगा। और दोस्तों इसकी एक ख़ास बात है की इसकी साइज भी बहुत कम है जिसके कारण इसे कोई भी डाउनलोड कर सकता है।

इस गाड़ी वाले गेम में हमें बहुत अच्छी Graphic और Game Play मिल जाती है जिसके वजह से हमें इस गेम को खेलने में काफ़ी मजा आता है।

9. Assoluto Racing: Real Grip Racing & Drifting

Assoluto Racing: Real Grip Racing & Drifting

दोस्तों जैसे ही आप इन्टरनेट पर जाकर कार वाला गेम सर्च करते है तो आपके सामने कही न कही Assoluto Racing का नाम जरुर आता होगा क्यूकि ये भी गेम मोबाइल यूजर के द्वारा पसंद किया जाता है इसको पसंद करने का एक और ख़ास वजह ये है की इसे किसी भी प्रकार के मोबाइल में चलाया जा सकता है।

Assoluto Racing गेम में हमें बहुत सारे फीचर मिल जाते है जैसे की Adjust gear ratios, Get new rims and paints, New Car और बहुत सारे फीचर का उपयोग हम इस गेम में कर सकते है।

10. Dr. Driving

दोस्तों अगर आप गाड़ी वाला गेम्स डाउनलोड करना चाहते है तो आप Dr. Driving Game को डाउनलोड कर सकते है यह काफी अच्छा Gari Ka Game है जिसको आप गूगल प्ले स्टोर या App ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर आसानी के साथ खेल सकते है।

Dr. Driving Car Wala Game बच्चों के लिए काफी अच्छा गेम माना जाता है इस गेम को बहुत सारे बच्चें अपने मोबाइल में खेलते है अभी तक इस गेम को 80 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। Dr. Driving गेम में Car, Bus और Truck को पार्किंग के लेवल होते है जो काफी मनोरंजन भरा होता है।

Gadi Wala Game Install Kaise Kare

दोस्तों हमने ऊपर आपको 10 Best Gadi Wala Game से बारे में बता दिया है और अब आप सोच रहे है की ये सब Gadi Wala Game Install Kaise Kare तो चलिए जानते है –

  • सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए Gadi Wala Game में से किसी एक गेम को चुनना है और फिर आपको उसके निचे डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा उसपर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करते है उसके बाद आप डायरेक्ट Play store पर चले जायेगे और आपके सामने वह गेम आएगा जिसको आप डाउनलोड करना चाहते थे।
  • अब आपको गेम डाउनलोड करने के लिये Install का बटन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करना है।
  • Install पर क्लिक करते ही गेम इनस्टॉल होना स्टार्ट हो जायेगा।

केवल ऊपर दिए गये स्टेप को फॉलो करने से आप किसी भी Gadi Wala Game को इनस्टॉल कर सकते है।

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट में 10+ Best Gadi Wala Game के बारे में इस पोस्ट में जानकारी देने का प्रयास किया है और मुझे पूरा विश्वास है आपको हमारा ये पोस्ट बेस्ट कार वाला गेम को पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा। और दोस्तों अगर आपको हमारे ये पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में हो तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =