Free Me IPL Kaise Dekhe | फ्री में आईपीएल का मैच कैसे देखें

क्या आप भी Free Me IPL Kaise Dekhe या मोबाइल से IPL का लाइव मैच फ्री में कैसे देखें ये जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आये है क्योकि आज इस पोस्ट के माध्यम से IPL Kaise Dekhe ये आसानी से आप समझ पायेंगे।

जैसे ही आईपीएल का समय आता है सभी लोग गूगल में Free Me IPL Kaise Dekhe लिखकर सर्च करने लगते है और उन्हें गूगल पर बहुत सारे तरीके भी फ्री में आईपीएल देखने के लिए मिल जाते है।

परन्तु जब वह उसका उपयोग IPL देखने के लिए करते है तो वह काम नहीं आता है लेकिन आज ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है क्योकि आज हम आपको एक या दो IPL देखने के तरीके नहीं बताने वाले है बल्कि कुल मिलकर 8 तरीके से Free Me IPL Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी देने वाले है।

व मुझे पूरा विश्वास है आप भी अगर फ्री में आईपीएल कैसे देखें इसके बारे में खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है।

फ्री में आईपीएल कैसे देखें 2023

ज्यादातर युवा वर्ग IPL का मैच देखते हैं जो कि मोबाइल पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं। तो आप बहुत आसानी के साथ बिल्कुल फ्री में इस वर्ष IPL देख सकते हैं। वैसे मोबाइल पर भी दो तरीके है जिसके माध्यम से Live IPL streaming किया जाता है। एक है Officially App (JioCinema App) के माध्यम से जो कि Legal है। दूसरा आप Third Party App जैसे Thop TV या Pikashow App की सहायता से भी आईपीएल के सभी मैच को देखा सकते हैं।

लेकिन हम आपको लीगल तरीके से आईपीएल देखने का अनुरोध करते हैं , जो कि ज्यादा सुरक्षित है। तो आप मोबाइल पर आईपीएल देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

  • IPL 2023 फ्री में देखने के लिये सबसे पहले आपके पास एक Android या IOS मोबाइल होना चाहिए।
  • जिसके बाद आपको Play store में जाकर JioCinema App को Install करना है।
  • जैसे ही JioCinema APK इंस्टाल हो जाता है आपको इसे ओपन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इस एप में मांगी गई अनुमति जैसे लोकेशन , स्टोरेज को Allow कर देना है।
  • अब आपके सामने Please enter your mobile Number का विकल्प आएगा , जहाँ आपको अपने कोई भी sim का नम्बर दर्ज करना है।
  • पहले की तरह इस एप का उपयोग करने के लिए आपके पास Jio का सिम होना अनिवार्य नहीं है , आप इस एप का उपयोग किसी भी कंपनी के sim से कर सकते । और एक सिम में सिर्फ एक एप ही एप को रन किया जा सकता है।
  • इसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना है।
  • आपका OTP आपके मैसेज बॉक्स पर रिसिव हो जाएगा जिसे आपको दर्ज करना है।
  • इसके बाद आप इस एप का उपयोग कर पाएंगे।
  • JioCinema App इंस्टॉल करने के बाद आपके प्रश्न IPL Kaise dekhe का उत्तर मिल गया होगा।
  • अगर आपके पास IOS है फिर भी आप इसी तरह उसमे भी JioCinema App का उपयोग कर पाएंगे।

Free Me IPL Live Kaise Dekhe

Free Me IPL Kaise Dekhe

Free Me IPL Live Kaise Dekhe ये सवाल आपके मन में जरुर आ रहा होगा कि क्या हम फ्री में आईपीएल का मैच देख सकते है या नहीं तो हम आपको ये बता देना चाहते है की आज के समय में ये संभव है कि आप आपने मोबाइल या कंप्यूटर में फ्री में आईपीएल देख सकते है।

जिसके बारे में हम आज आपको बताने वले है कि आप किस तरह से फ्री में IPL देख सकते है इसके लिये आज हम आपको कुल मिलकर 8 तरीके बताने वाले है जिसके बारे में जानने के लिये आपको हमारा ये पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तभी आप जान पाएगे फ्री में आईपीएल का मैच कैसे देखें

1. JioCinema App से IPL फ्री में देखें

JioCinema भारत में एक बहुत ही पॉपुलर App है जिसका उपयोग बहुत सारे लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Movies और TV Show देखने के लिए करता है। कुछ समय पहले तक JioCinema में sports मैच का प्रसारण नहीं किया जाता था।

परन्तु अभी कुछ समय पहले हुए OTT Streaming Rights Auction में Voot ने इसे जीत लिए था जिसके बाद IPL 2023 OTT Streaming Rights JioCinema के पास आ गया है और इस वर्ष IPL JioCinema पर देख सकते है।

2. Hotstar से Live IPL Match Dekhe 

अगर आपको पता नहीं है तो हम आपको बता देना चाहते है कि ऑनलाइन IPL का Live प्रसारण का legal अधिकार Hotstar के पास ही है और अगर आप IPL देखना चाहते है तो Hotstar का उपयोग कर सकते है।

परन्तु Hotstar पर अगर आप IPL देखना चाहते है तो आपको इसके लिये Hotstar App की Subscription लेने की जरूरत है जिसके लिये आपको 399 रूपये देने की जरूरत पड़ती है जिसमें आप पुरे 1 साल के लिये फ्री में Hotstar App का उपयोग कर सकते है।

अगर कोई Hotstar के Subscription खरीदने के लिये पैसे नहीं देना चाहता है तो हमारे Free IPL Kaise Dekhe के तरीके के बारे में देख सकता है जिसके बारे में हमने निचे आपको इस पोस्ट में बताया है। चलिए परन्तु हम आपको Hotstar के द्वारा फ्री में IPL Live कैसे देखें इसके बारे में बता देते है।

तो आप किसी न किसी कम्पनी का Sim Card का उपयोग करते ही होंगे और उस Sim Card में आप जरुर रिचार्ज करवाते होंगे। 

तो इस तरीके से आप अपने Sim Card में रिचार्ज करवा के भी फ्री में आईपीएल देख सकते है क्योकि आज कल हर सिम कंपनी अपना अलग-अलग प्लान लेकर आती है और IPL देखने के लिये हर कम्पनी अपने Special Recharge प्लान में Hotstar का फ्री प्लान देती है जिसका उपयोग आप भी कर सकते है। 

इसके लिये आपको केवल Special Recharge करवाना होगा जिसमें आपको Calling/data के साथ-साथ Hotstar भी फ्री में मिल जायेगा। जिसके बाद आप फ्री में IPL Live Match Dekh सकते है।

3. Thop Tv के सहायता से IPL Dekhe

फ्री में IPL देखने के लिये सबसे अच्छा और आसान तरीका Thop Tv है जिसके सहायता से आप अपने मोबाइल के द्वारा फ्री में कहीं भी और कभी भी IPL मैच का आनंद ले सकते है।

Thop Tv App से IPL देखने के लिये आपको केवल Thop Tv Apk Download करने की जरुरत पड़ने वाली है जिसके बाद आप आसानी से Thop Tv App में IPL देख सकते है।

Thop Tv App को डाउनलोड करने के लिये आपको इसके Offical Website पर जाना होगा क्योकि Thop Tv App को आप Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योकि Thop Tv App Play Store पर नहीं है।

Thop Tv App को डाउनलोड करने के बाद कैसे फ्री में आईपीएल मैच देखें चलिए जानते है –

  1. Thop Tv डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको Thop Tv Apk इनस्टॉल कर लेना है।
  2. Thop Tv Apk इनस्टॉल करने के बाद आपको Thop Tv को ओपन कर लेना है।
  3. उसके बाद आपको सबसे ऊपर ही IPL Live Match देखने के लिये एक ऑप्शन देखेगा।
  4. जिसपर आपको क्लिक कर देना है और फिर आपके सामने Live IPL मैच दिखना शुरू हो जायेगा।

4. Oreo TV से IPL Kaise Dekhe

Oreo TV के द्वारा भी फ्री IPL देखा जा सकता है ये हमारे पोस्ट IPL Kaise Dekhe के लिस्ट में दूसरा सबसे अच्छा IPL देखने वाला फ्री ैसाधन है इसके सहायता से आप किसी भी मोबाइल में फ्री में आईपीएल देख सकते है।

Oreo TV से आईपीएल देखने के लिये आपको किसी भी वेबसाइट में या गूगल पर जाकर Oreo TV Apk को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद चलिए जानते है फ्री में आईपीएल कैसे देखें।

  1. सबसे पहले आपको Oreo TV पर क्लिक करके Oreo TV को चालू कर देना है।
  2. उसके बाद आपको सबसे ऊपर banner में IPL Live लिखा हुआ दिखेगा।
  3. जिसपर आपको क्लिक कर देना है और बस क्लिक करते ही आपको IPL Live दिखना स्टार्ट हो जायेगा।

5. Cricbuzz की सहायता से IPL Live देखें

अधिक्तर लोग जो IPL का केवल स्कोर देखना या केवल Commentary देखना पसंद करते है वह Cricbuzz का उपयोग कर सकते है Cricbuzz पूरी तरह से फ्री IPL देखने वाला App है।

Cricbuzz के सहायता से आप Live Score अपने मोबाइल में देख सकते है इतना ही नहीं आप Cricbuzz App  में Live Commentary सुन या पढ़ भी सकते है। Cricbuzz को Play Store में जाकर डाउनलोड कर सकते है। जिसके बाद आप Cricbuzz को ओपन करके लाइव IPL Score देख सकते है।

6. Videobuddy Se IPL Dekhe

Videobuddy से भी आईपीएल देखा जा सकता है और इस पोस्ट में दिए गये फ्री में आईपीएल का मैच कैसे देखें के तरीके में से अगर कोई तरीके फ़िलहाल आपके मोबाइल में काम नहीं कर रहा है तो आप Videobuddy App का उपयोग IPL देखने में कर सकते है इसके लिये आपको केवल सबसे पहले Videobuddy App को डाउनलोड कर लेना है।

उसके बाद आपको Videobuddy App को अपने मोबाइल में Install कर लेना है जिसके बाद आप Videobuddy के App को ओपन करके आसानी से IPL देखने का मजा ले सकते है।

लेकिन Videobuddy App की एक समस्या है की अगर आपकी इन्टरनेट की स्पीड कम है तो आप Videobuddy App से IPL नहीं देख सकते है और अगर आपकी Mobile की इन्टरनेट स्पीड अच्छी है तो आप आसानी से Mobile में Videobuddy App से लाइव आईपीएल मैच देख सकते है।

7. Jio TV से IPL Match Kaise Dekhe

Jio Sim का उपयोग करते है तो आप जानते होंगे कि Jio Sim का उपयोग करके आप आसानी से IPL के मैच को फ्री में देख सकते है इतना ही नहीं Jio TV के द्वारा आप किसी भी प्रकार के Movies, TV Series, Live Sports या Live TV को फ्री में देख सकते है।

Jio TV का उपयोग करने के लिए आपको पहले जिओ टीवी को डाउनलोड करना पड़ेगा और आप इसे Play Store में जाकर डाउनलोड कर सकते है जिसके बाद आप इसके मदद से Live IPL मैच को देख सकते है।

  • Jio TV को अपने मोबाइल में ओपन करें।
  • जिसके बाद आपको अपने Jio नंबर के द्वारा Jio TV में Login करना है। ध्यान रहे केवल Jio Number के द्वारा ही लॉगिन करें।
  • उसके बाद आप Jio TV के Home Screen पर आ जायेंगे जिसमें आपको Categories पर क्लिक करना है और Sports वाले विकल्प को चुन लेना है।
  • अब आपके सामने सभी Sports के Live TV Channel आ जायेगा जिसमें से आपको Start Sports Hindi के चैनल पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद IPL मैच चलना शुरू हो जायेगा और आप इस प्रकार Jio TV में IPL देख सकते है।

8. Facebook की मदद से IPL का मैच देखें

दोस्तों आपको सायत पता नहीं होगा कि आप Facebook की मदद से IPL का मैच देखें सकते है। Facebook से आईपीएल देखने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है आप Facebook की सहायता से आसानी से आईपीएल का लाइव मैच का मजा ले सकते है। चलिए अब जानते है Facebook से Free Me IPL Kaise Dekhe .

  • Facebook से आईपीएल का मैच देखने के लिए आपको केवल सबसे पहले Facebook पर जाना है।
  • उसके बाद आपको सर्च में Live IPL सर्च लिखकर सर्च कर लेना है।
  • फिर आपके सामने बहुत सारे Live IPL दिखाने वाले Page या Group आ जाएगे जिसके बाद आप किसी भी एक Page या Group में जाकर लाइव मैच का आनंद ले सकते है।

9. Kyte Tv का उपयोग IPL देखने के लिये करें

आजकल इन्टरनेट पर IPL Dekhne Wale Apps की लिस्ट में एक काफी तेजी से पोपुलर होने वाला App Kyte Tv है जिसके सहायता से कोई भी अपने मोबाइल में फ्री में IPL मैच देखने का फ़ायदा उठा सकता है जिसके लिये आपको कुछ भी पैसे देने की जरुरत नहीं है क्योकि Kyte Tv बिल्कुल फ्री है।

आप भी अगर इन्टरनेट पर आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें की खोज कर रहे है तो आप Kyte Tv का उपयोग फ्री में आईपीएल देखने के लिये कर सकते है।

Kyte Tv App को आप गूगल में जाकर डाउनलोड कर लिजिये उसके बाद आपको Kyte Tv App को अपने Mobile में इनस्टॉल कर लेना है फिर जाकर आप इस ऐप्प में आईपीएल देख सकते है।

10. Google से IPL Kaise Dekhe फ्री में

गूगल भी अब किसी भी Sports को फ्री में लाइव दिखाने की सेवा प्रदान करता है जिसके बारे आप जानते ही होंगे और अगर आप भी फ्री में आईपीएल लाइव देखना चाहते है तो Google का उपयोग कर सकते है।

वैसे हम आपको बताना चाहते है कि आप Google से IPL Live मैच तो देख सकते है परन्तु आप केवल Google में IPL का Live Score देख सकते है इसमे आप IPL Live Streaming नहीं कर सकते है।

गूगल से IPL का Live Score देखने के लिये आपको केवल गूगल पर जाना है और Live IPL Score लिखकर सर्च कर देना है जिसके बाद आपके सामने वह मैच का Live Score आ जायेगा जिस टीम का मैच हो रहा होगा।

11. Website से IPL Live Score देखें

अगर आप भी फ्री में केवल IPL Live Score देखने के तरीके को खोज रहे है जिससे आप अपने मोबाइल में IPL का स्कोर देख सकते है तो यह काम बिल्कुल भी आसान है क्योकि आप IPL के Official वेबसाइट www.iplt20.com से ही IPL के Live Score को देख सकते है।

IPL मैच के लाइव स्कोर को देखने के लिए आपको IPL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद Menu में Matches पर क्लिक करना है और उसके बाद Live IPL के विकल्प पर क्लिक करना है और Free Me IPL Live Match Score को देखना शुरू कर देना है।

12. Youtube से आज का IPL मैच कैसे देखें

ज्यादातर लोग Youtube का उपयोग जरूर करते है वह उनमे से बहुत लोगो को पता नहीं रहता है कि वह Youtube की मदद से भी IPL के मैच को देख सकते है लेकिन ये बात सच है कि अगर आप आज का IPL मैच देखना चाहते है तो Youtube का उपयोग करके आज का आईपीएल मैच देख सकते है।

परन्तु एक बात यह है कि आप Youtube से IPL Live Video नहीं देख सकते है परन्तु आप यहाँ से IPL के Live Score को देख सकते है वह अगर आप Youtube से IPL देखना चाहते है तो आपको YouTube में जाना है और IPL Live Match Today लिखकर सर्च कर लेना है उसके बाद आपको यूट्यूब से IPL के मैच को देख सकते है।

TV में IPL 2023 Kis Channel Par Aayega

अगर आपके आस-पास TV है और आप जानना चाहते है कि TV में IPL कौन से चैनल पर देगा तो चलिए इसके बारे में जानते है की IPL Kis Channel Par Aayega

CountryChannel NameTime
IndiaStar Sports Network7:30 PM IST
PakistanGeo Super7:00 PM
Sri LankaPeo TV7:30 PM
NepalSimTV Nepal7:45 PM
United StateWillow TV10:30 AM
BangladeshChannel 98:30 PM
AustraliaFox Sports1:00 AM
South AfricaSuperSport4:00 PM
United KingdomSky Sports10:00 AM

IPL से जुड़े सवाल और जवाब

फ्री में आईपीएल कैसे देखें इससे जुड़े सवाल और उनके जवाब आप नीचे देख सकते है –

आईपीएल कितने बजे शुरू होगा?

आईपीएल (IPL) का मैच 7:30 बजे शुरू होगा।

TATA आईपीएल 2023 कब है?

टाटा आईपीएल 2023 के मैच 31 मार्च से शुरू होंगे।

मोबाइल से IPL का लाइव मैच कैसे देखे?

दोस्तों YouTube वैसे से आईपीएल देखना संभव तो है परन्तु YouTube पर आईपीएल की Live Streaming नहीं किया जा सकता है परन्तु आप चाहें तो YouTube पर आईपीएल का Live Score देख सकते है।

2023 का आईपीएल कैसे देखें?

इस पोस्ट में कुल मिलाकर 8 तरीके से आईपीएल देखन के बारे में बताया है जिसको बारे में जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

आईपीएल का मैच देखने के लिए कितने का रिचार्ज करना पड़ेगा ?

हम आपको जानकारी दें दे कि इस वर्ष आपको IPL Live Streaming के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। लेकिन अगर आप HD Quality में मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आप Jio के साथ 349 रुपये या 666 रु के रिचार्ज के साथ आईपीएल का लुत्फ उठा सकते हैं।

आज हमने क्या पढ़ा (Conclusion)

आज हमने आपको इस पोस्ट के सहायता से आपको Free Me IPL Kaise Dekhe और दोस्तों मुझे आशा है आपको हमारा ये पोस्ट पढ़कर IPL Live Kaise Dekhe इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी।

2 thoughts on “Free Me IPL Kaise Dekhe | फ्री में आईपीएल का मैच कैसे देखें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 5 =