Free Fire Game Download Kaise Kare | फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे

Free Fire Game Download Kaise Kare इसकी जानकारी चाहिए आपको तो आप उस वेबसाइट पर आ चुके है जहाँ पर हम आपको बताने वाले है कि फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े जिसके बाद आपको फ्री फायर डाउनलोड करने में समस्या न हो।

भारत में Free Fire गेम के दीवाने बहुत सारे लोग है और वह Free Fire Game को किसी भी तरह खेलना चाहते है इतना ही नहीं अगर उनको Free Fire Game खेलने नहीं आता है फिर भी वह Free Fire Game Download Kaise Kare इसके बारे में खोज रहे है।

क्योकि जब वह एक बार Free Fire Game को डाउनलोड कर लेते है तो उसको खेल कर आराम से ये सीख सकते है कि कैसे फ्री फायर को खेल सकते है।

Free Fire Game क्या है?

Free Fire Game को आज पुरे भारत में खेला जाता है और Free Fire एक प्रकार का Battle Ground Game है जिसमे एक island पर 50 लोगों को छोड़ दिया जाता है और वह सभी लोग अंत तक Survive करने का प्रयास करते है और जो अंत तक Survive कर लेता है वही फ्री फायर गेम का विजेता होता है।

आप ये बात जानते ही होंगे कि Free Fire Game भारत सहित पुरे दुनिया में कितना ज्यादा पॉपुलर है और आपको ये बात भी हम बता देना चाहते है कि Play Store पर Free Fire Game को 500 Million से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

इससे आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि Free Fire Game को कितना ज्यादा लोगो के द्वारा पसंद किया जाता है इतना ही नहीं लोग Free Fire Game को PUBG से भी ज्यादा पॉपुलर मानते है और ये सच भी है।

Free Fire Game Download Kaise Kare

Free Fire Game Download Kaise Kare

हमने बहुत बार देखा कि बहुत सारे लोग Free Fire Game Download कैसे करे इसकी जानकरी कही न कही आपसे जरूर मांगते होंगे और आपको भी हो सके पता न हो कि Free Fire Game Download Kaise Kare जिसके कारण आप अपने दोस्त को नहीं बता सकते हो।

इसी वजह से हम आपको आज दो तरीके से बताने वाले है कि आप अपने मोबाइल में फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें तो चलिए जानते है –

  1. Free Fire Game Download करने के आपको गूगल पर जाना है और आपको Free Fire के official वेबसाइट पर चले जाना है।
  2. फ्री फायर के official वेबसाइट पर जाने के लिए आपको गूगल में ff garena लिखकर सर्च कर लेना है और आपके सामने जो पहला वेबसाइट आएगा वही Free Fire का वेबसाइट होगा उसपर आपको क्लिक कर देना है।
  3. अब आप Free Fire के वेबसाइट पर आ चुके है और अगर अब तक आप Free Fire के वेबसाइट पर नहीं पहुंचे है तो निचे Free Fire Website के बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते है।
  4. इसके बाद आपके सामने Download Free Fire का बटन दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  5. अब आपके मोबाइल में Free Fire Download होना शुरू हो गया होगा।
  6. फ्री फायर डाउनलोड होने के बाद आपको अब इसको Install करने की जरूरत पड़ने वाली है तभी जाकर आप इस गेम को खेल सकते है।

Play Store से Free Fire Download कैसे करें

अधिक्तर लोग Android Mobile का प्रयोग करते है और अगर उन्हें किसी भी Game को डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है तो वह सीधा अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करते है और गेम को डाउनलोड कर लेते है।

वह अगर आप भी Android Mobile का उपयोग करते है और जानना चाहते है कि Play Store से Free Fire Download कैसे करें तो नीचे देख सकते है जिसमे हमने जानकारी दी है कि आप Free Fire Download Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको ऊपर सर्च बॉक्स दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक करना है और सर्च में Garena Free Fire Download लिखकर सर्च कर लेना है।
  • अब आपके सामने बहुत सारे Garena Free Fire Game Download करने के ऑप्शन आ जाएँगे जिसमे से आपको सबसे पहले वाले Free Fire Game पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Free Fire Download करने के ऑप्शन आ जाएगा जिसमे आपको हरे रंग के Install बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल में फ्री फायर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा जिसे डाउनलोड होने के बाद आप अपने मोबाइल में खेल सकते है।

पढ़े – Paisa Kamane Wala App

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने पूरा प्रयास किया है कि Free Fire Game Download Kaise Kare (फ्री फायर डाउनलोड कैसे करे) इसके बारे में पूरी जानकारी देने का और अगर आपको Free Fire Download करने में कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =