Skip to content

FM WhatsApp Download Kaise Kare | Download FMWhatsApp v19 Apk

FM WhatsApp Download Kaise Kare – दुनिया में लगभग 2 में से 1 आदमी WhatsApp का उपयोग करता है और सायत आप भी जरूर कहीं ना कहीं WhatsApp का उपयोग करते होंगे क्योकि WhatsApp ने पूरी दुनिया में एक क्रांति ला दी है जब से WhatsApp का आविष्कार हुआ है तब से लोगों की Message और Call की समस्या दूर हो चुकी है।

जब भी हमें Message या Call करने की जरूरत पड़ती है तब हम व्हाट्सप्प का उपयोग करते है क्योकि हमें बिल्कुल फ्री में ही Message और Call करने के सुविधा प्रदान करता है इसलिए सभी लोग WhatsApp Download करके उसका उपयोग करते है।

परन्तु आप बहुत बार FM WhatsApp के बारे में सुनते होंगे तब आप जरूर सोचने लगते होंगे कि आखिर FM WhatsApp क्या होता है और FM WhatsApp डाउनलोड कैसे करें इसके अलावा भी आपके मन में FMWhatsApp से जुड़ी बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे तो आज हम उसके बारे में भी जानने वाले है।

FM WhatsApp क्या है?

FM WhatsApp बिल्कुल ही WhatsApp की तरह ही Communication App है जिसमें हम Message और Call जैसे सभी कार्य को कर सकते है परन्तु FM WhatsApp कोई Official WhatsApp Apk नहीं है बल्कि FMWhatsApp एक Orginal WhatsApp का Mod Version Apk है।

Mod WhatsApp Apk का मतलब जब कोई App को लोगों की जरूरत के अनुसार कोई Third Party Developer के द्वारा बिल्कुल WhatsApp की तरह ही बनाया गया ऐप्प ही FM WhatsApp है।

FM WhatsApp Full Form – Fouad Mokdad WhatsApp होता है वह यह एक WhatsApp का Mod Version है जिसमें हमें Official WhatsApp की तुलना में अधिक फीचर्स मिलते है जिसके कारण ही लोग FM WhatsApp Download Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहते है।

Name FMWhatsApp Apk
CategoryCommunication
Rating4.0
Current Version4.1 and up
Requiresv19
Apk Size52 MB
Downloads10 Million
DeveloperFouad Mokdad

FM WhatsApp Features

जब भी हम Official Whatsapp का उपयोग अपने मोबाइल में करते है तो हमें बहुत सारे Features नहीं मिलते है जिसकी जरूरत हमें पड़ती है परन्तु जब हम अपने मोबाइल में FM WhatsApp डाउनलोड करते है और उसका उपयोग अपने मोबाइल में करते है तो हमें ऐसे बहुत सारे Unique फीचर्स मिलते है जिसका उपयोग हम कर सकते है।

  • Customization: FM WhatsApp में किसी भी प्रकार के Customize को कर सकते है इसमें हम अपने अनुसार कोई भी themes का उपयोग बिल्कुल फ्री में कर सकते है।
  • जिसप्रकार आप जानते है अगर आप असली WhatsApp का उपयोग करते है तो आपको अगर किसी भी आदमी को Message करना है तो आपको पहले उस लड़का या लड़की का मोबाइल नंबर को Save करना पड़ेगा तभी जाकर आप उसे व्हाट्सप्प के द्वारा Message कर सकते है परन्तु FM WhatsApp में आप बिना नंबर को Save किये हुए Message कर सकते है।
  • Increased Message limit: Official Whatsapp में आप एक बार में केवल 5 लोगो को ही Message Send कर सकते है परन्तु जब आप FM WhatsApp का उपयोग करते है तो एक बार में 500 लोगो को Message send कर सकते है।
  • Anti-delete status : जब Whatsapp पर कोई आदमी अपना status लगता है और उसके कुछ समय बाद वह उस status को डिलीट कर देता है तो आप ऐसे में उसे नहीं देख सकते है लेकिन जब आप अपने मोबाइल में FM WhatsApp का उपयोग करते है तो आप उस डिलीट किये गए Status को भी देख सकते है।
  • Media Sharing Limit: अगर आप WhatsApp पर ज्यादा Image और Video को शेयर करते है तो आपको पता होगा कि आप Whatsaap में 30 से ज्यादा Image और बड़े Size वाला वीडियो को एक बार में शेयर नहीं कर सकते है लेकिन अगर आप इस समस्या को दूर करना चाहते है तो FM WhatsApp का उपयोग कर सकते है।
  • इसके अलावा भी हमें FM WhatsApp में और कई सारे फीचर्स मिल जाते है जिसका उपयोग आप FM WhatsApp करके कर सकते है।

यह तो रही FM WhatsApp के फीचर्स की बात वह चलिए हम अब जाते है कि अपने मोबाइल में FM WhatsApp Download Kaise Kare.

FM WhatsApp Download Kaise Kare

FM WhatsApp Download Kaise Kare

जब हमने बोला FM WhatsApp Download Kaise Karen बहुत सारे लोग ऐसा सोच रहे होंगे कि जिसपर हमने Official WhatsApp को Play Store से डाउनलोड किया किया उसी प्रकार हम FM WhatsApp को भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे।

लेकिन थोड़ा रुकिए आप FM WhatsApp को Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योकि FM WhatsApp कोई Official WhatsApp नहीं है और न ही FM WhatsApp को व्हाट्सअप कंपनी के द्वारा बनाया गया है।

FM WhatsApp को किसी और Developer के द्वारा बनाया गया है और ये WhatsApp का Mod वर्शन है जिसके कारण आप इसे Play Store से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है।

लेकिन अब बात आती है कि FMWhatsApp Download कैसे करें जब तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा तभी जाकर आप FM WhatsApp Download कर सकते है।

FM WhatsApp Download v19 APK

FM WhatsApp Download करना काफी आसान है और हम इसे गूगल पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है वह एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलोकरें जिसके बाद आप समझ जायेंगे कि एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें।

  • FMWhatsApp Download Karna Hai तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Chrome या किसी और दूसरे किसी भी Browser को ओपन करें।
  • उसके बाद आपको सर्च में क्लिक करना है जिसके बाद आपको FM WhatsApp Download Apk लिखकर सर्च कर लेना है।
  • जिसके बाद अब आपके सामने बहुत सारे सर्च रिजल्ट आ जायेगा जिसमें से आपको पहले या दूसरे वेबसाइट पर क्लिक करना है।
  • अब आप एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड करने वाले वेबसाइट पर आ चुके है।
  • उसके बाद आपको उस वेबसाइट में FM WhatsApp Download v19 APK करने के लिए एक बटन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल में FM WhatsApp Download होना शुरू हो गया होगा।

FM WhatsApp में Account कैसे बनाते है?

अगर आपने असली WhatsApp में पहले कभी WhatsApp अकाउंट बनाया है तो आपको पहले से ही पता है कि FMWhatsApp में Account कैसे बनाये क्योकि FMWhatsApp में बिल्कुल उसी प्रकार अकाउंट बनाया जाता है जिसप्रकार हम Official WhatsApp में बनाते है।

  • FMWhatsApp में आकउंट बनाने के लिए FM WhatsApp को ओपन करे।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने नंबर को Verify करवाना पड़ेगा FM WhatsApp पर
  • जिसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको यहाँ पर डालना है।
  • अब आपको Name और DP लगाना है जिसके बाद आपका FM WhatsApp का Account बन जायेगा।

FM WhatsApp Update Kaise Kare

जिस तरह हम FM WhatsApp को Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते है ठीक उसी प्रकार हम FM WhatsApp को Play Store से Update नहीं कर सकते है वह अगर आप भी अपने FM WhatsApp Update करना चाहते है तो नीचे देखें।

जैसे कि हमें पता है किसी भी App को Update करना बहुत जरूरी होता है और जब हम FM WhatsApp Update के बारे में बात करते है तो बहुत सारे लोगो को समझ नहीं आता है कि एफएम व्हाट्सएप अपडेट कैसे करें जिसके कारण वह पुराने वाले एफएम व्हाट्सएप का ही उपयोग करते रहते है।

  • FM WhatsApp Update करने के लिए Google पर जाये जिसके बाद आपको सर्च में FM WhatsApp Latest Version Download लिखकर सर्च कर लेना है।
  • जिसके बाद किसी भी एक वेबसाइट में चले जाना है।
  • वह उसके बाद वहाँ से आपको FM WhatsApp Latest Version को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद इस Latest Version FM WhatsApp को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है।
  • इस प्रकार आप FM WhatsApp को अपडेट कर सकते है।

FM WhatsApp से जुड़े सवाल जवाब

FM WhatsApp Download करने से Account Ban हो सकता है नहीं

WhatsApp कंपनी ने कहाँ है कि अगर आप Official WhatsApp के अलावा और किसी WhatsApp Mod Apk का उपयोग करते है तो आपका WhatsApp Account ban हो सकता है।

FM WhatsApp Latest Version Download कैसे करें

हमने आपको इस पोस्ट में FM WhatsApp Latest Version Download कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है जिसे आप देख सकते है।

एफएम व्हाट्सएप लीगल है या नहीं

एफएम व्हाट्सएप एक Mod Apk है और Official WhatsApp ने इसका उपयोग न करने की सलाह दी है जिसके वजह से FM WhatsApp लीगल ऐप्प नहीं है।

FM WhatsApp कहाँ से डाउनलोड करें

FM WhatsApp को हम किसी भी Browser में जाकर डाउनलोड कर सकते है वह FM WhatsApp Download करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी है।

FM WhatsApp चालू कैसे करें

इस FM WhatsApp को चालू करने के लिए सीखने की जरूरत नहीं है क्योकि आप Official Whatsapp की तरह ही इसे चालू कर सकते है।

क्या एफएम व्हाट्सएप सुरक्षित है?

जी नहीं क्योकि इस ऐप्प को उपयोग करने की सलाह Official Whatsapp नहीं देती है और फिर भी आप इसका उपयोग करते है तो इसके जिम्मेदार केवल आप ही।

Disclaimer (अस्वीकरण)

हम किसी भी प्रकार से FM WhatsApp का समर्थन नहीं करते है वह अगर आपको WhatsApp का उपयोग करना चाहते है तो Official WhatsApp का उपयोग कर सकते है इस पोस्ट का उद्देश्य केवल आपको FM WhatsApp के बारे में जानकारी प्रदान करना था।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =