FAUG Game Download Kaise Kare? (How to Download FAU-G Games)

FAUG Game Download Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों आज का ये पोस्ट PUBG Mobile के Lover के लिए है और जैसा की हम सभी को पता है PUBG Mobile इंडिया में Banned होने के बाद PUBG Lover बहुत परेशान है जिसके कारण भारत की एक कंपनी ने PUBG जैसा ही Game बनाने की तैयारी कर दी है जिसका नाम FAU-G है और दोस्तों आज के ये पोस्ट में हमलोग ये जानेगे की FAU-G गेम कैसा है और FAU-G Game Download Kaise Kare .

FAUG Game Download Kaise Kare

भारत सरकार ने फिर एक बार PUBG समेत 118 Chinese App को Banned कर दिया है जिसमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम्स PUBG है जिसको 500 Million से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया था जिसके कारण PUBG को खेलने वाले प्लेयर्स बहुत चिंतित है परन्तु दोस्तों आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं है क्युकी PUBG जैसा ही एक Game भारत में आ चूका है जिसे भारत की ही कंपनी nCore Games ने बनाया है। तो चलिए जानते है PUBG जैसा गेम FAUG Game को डाउनलोड कैसे करे।

FAU-G क्या है?

FAU-G Game एक प्रकार का PUBG का Alternative गेम है जिसे भारत में बनाया जा रहा है और दोस्तों हम आपको बता दे की इस Game के Sponsor भारत के एक बेहतरीन  Actor Akshay Kumar जी है जिन्होंने अपने Twiter Account से इस Game के picture को सबसे पहले पोस्ट किया था।

दोस्तों ये Post की Picture को देख कर बहुत जबरजस्त Game लग रहा है और FAU-G Game भी बिल्कुल PUBG जैसा ही होने वाला है। और इसमें आपको maps और mode भी मिलेंगे जिसमे आप खेल सकते हो pubg जैसा ही मजा FAUG Mobile Game में उठा सकते हो।

FAU-G Mobile Info

FAUG Mobile Overview
नाम –FAU-G
डेवलपर कंपनी –nCore Games
Apk Size –460 MB
Category (वर्ग) –Action Game
प्लेटफॉर्म –Android
डाउनलोड –50000+
Country –India

FAUG Game Download Kaise Kare

FAUG Game को Vishal Gondal की कंपनी nCore Games के द्वारा बनाया गया है और दोस्तों Gondal के अनुसार FAUG Game को बिल्कुल PUBG जैसा ही बनाने की कोशिशकी गई है परन्तु दोस्तों Vishal Gondal ने ये नहीं बताया है की FAU-G Game एक Battleground Game होने वाला है या नहीं परंतु दोस्तों हमारे अनुसार ये एक Battleground Game ही होने वाला है और लगभग same to same Pubg जैसा ही होगा ।

दोस्तों Vishal Gondal से मिली जानकारी के अनुशार FAUG Game पर उनकी Team ने पिछले 6 महीने पहले से ही काम करना शुरू कर दिया था इतने में ही भारत सरकार ने Pubg game को बंद कर दिया जिसके कारण FAUG Game का क्रेज और भी बढ़ गया है और आज हर कोई FAU-G Game को खेलना चाहता है। और निचे से आप FAU-G गेम को डाउनलोड कर सकते है

FAUG Game को कैसे और कहाँ से डाउनलोड करे

दोस्तों चलिए अब हमलोग बिना देर किये हुये जानते है कि FAUG Game Download Kaise Kare .

1st Step – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में playstore को ओपन कर लेना है .

2nd Step – उसेक बाद आपको सर्च में जाकर FAUG Game Download लिखकर सर्च कर लेना है या आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक भी कर सकते है . Download FAUG

3rd Step – अब दोस्तों अब आपको Install का एक बटन दिख रहा होगा उसपर आपको क्लिक कर देना है और आपका FAUG Game Download होना स्टार्ट हो जायेगा।

और जैसे ही FAUG Game Download हो जायेगा उसके बाद आप इसे खेल सकते है और मजा उठा सकते है।


ये भी पढ़े –

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए


आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने ये जाना की FAU-G क्या है और FAUG Game Download Kaise Kare . परन्तु दोस्तों अभी तक FAUG गेम नहीं आया है और मुझे पता है आपको भी FAUG गेम का इंतजार है मेरे जैसा और दोस्तों अगर आपको FAU-G गेम से जुड़े जानकारी समय पर चाहिए तो आप हमारे website पर आते रहे।

अगर आपको FAUG Game से जुड़े कोई भी सवाल है तो आप निचे Comment में पूछ सकते है और अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − one =