हेलो दोस्तों आपका स्वागत है आज में आपको बताने वाला हु कि facebook id kaise banaye
आज के समय में आप facebook id आसानी से बना सकते हो। facebook एक फ्री social मीडिया नेटवर्क है जहां पर कोई भी फ्री में id बना सकता है।
facebook की स्थापना मार्क ज़ुकेरबर्ग ने 2004 में किया था। facebook एक सोशल मीडिया नेटवर्क है जहाँ पर आप किसी भी देश ,शहर या गांव में रहने वाले व्यक्ति या रिस्तेदार से facebook के माध्यम से text message और video call के द्वारा बात कर सकते है।
facebook दुनिया का एक ऐसा एकमात्र सोशल मीडिया नेटवर्क है जहा पर दुनिया के सबसे ज्यादा active user पाए जाते है। facebook पर आपको हर उम्र के मनुष्य ,मिलेंगे चाहे वह 15 वर्ष के हो या 80 वर्ष के हो। और दोस्तों facebook केवल एक entertainment का ही साधन नहीं है facebook से आप अपने बिज़नेस को भी बड़ा कर सकते हो और साथ ही facebook से पैसा भी कमा सकते हो ।
फ्री में आसानी से facebook id kaise banaye
दोस्तों में आपको फोटोज के माध्यम से स्टेप बय स्टेप बताने वाला हु की facebook id kaise banaye । ताकि आपको id बनाये में कोई प्रॉब्लम न हो।
दोस्तों सबसे पहले google में जाये उसके बाद में Facebook.com search किजिये।
search करने के बाद आप facebook के official साइट पर चले जायेगे उसके बाद आपको निचे Create a new account दिखेगा
उसमे आप अपना सबसे पहले First name (उदहारण – अजय) डाले उसके बाद अपना Surname (उदहारण – गुप्ता ) डाले।
फिर अपना मोबाइल नंबर या email id (mobile number या email id सही दे क्यूकि उसी नंबर sms code आएगा जिसे आपको आगे जरुरत पड़ेगी डालिये)।
उसके बाद आप password डालिये और फिर अपना date of birth डालिये उसके बाद अपना gender
(लिंग- पुरुष या महिला )डाले और Sign Up पर दबाये (click )
उसके बाद आपने जो mobile number या email address जो आपने facebook id क्रिएट करते समय
दिया है उसमे एक SMS आएगा उस SMS (OTP ) को यहाँ पर डालिये और Continue पर क्लिक कर दिजिये।
और दोस्तों आपका facebook ID बन जायेगा।लेकिन आपको उसके बाद अपने नाम पर क्लिक करना है
और आप अपने facebook के profile पर चले जायेगे फिर आपको Add Photo पर क्लिक करना है।
फिर आपको Upload Photo को क्लिक करना है
उसके बाद आपको अपना फोटो ऐड कर लेना है और save पर क्लिक कर देना है और दोस्तों अब आपका facebook
id बन कर पुरे तरह से रेडी हो जायेगा।
और दोस्तों अब आपका facebook id बन चूका है और आप अब किसी को भी friend request सेंड करके उसे अपने facebook id पर friend बना सकते है। और आप अपना फोटो भी फेसबुक पर डाल सकते है.
facebook के विशेषताएं
1) किसी जो भी फ्रेंड बना सकते है।
2) facebook में आप अपना ग्रुप भी बना सकते है।
3) facebook के माध्यम से आप अपने फ्रेंड को message भी कर सकते है।
4) facebook से आप अपने सभी दोस्तों के साथ Live streaming भी कर सकते है।
5) facebook पर आप कोई भी फोटोज या वीडियो को अपलोड कर सकते है।
6) facebook मेंअपने फ्रेंड्स के फोटोज को like , comment और शेयर भी कर सकते है।
facebook id के फायदे और नुक्सान भी है-
facebook id के फायदे
1)facebook के द्वारा आप किसी से भी फ्रेंडशिप कर सकते है जिसे आप जानते भी नहीं होंगे।
2)facebook के माध्यम से आप अपने बिज़नेस को भी फैला सकते है।
3)facebook से आप पैसा भी कमा सकते है।
facebook id के नुकसान
दोस्तों facebook में बहुत सारे ऐसे अकाउंट होते है जो fake अकाउंट होते है जिसके कारण बहुत सारे लोग फस जाते है।