Email Kaise Bheje | मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते है सीखें

आज डिजिटल जबाना है और हर किसी के पास अपना Smart Phone है और लगभग सभी के पास अपना Email ID होता है लेकिन अधिक्तर लोगो को पता ही नहीं होता है की किसी को Email Kaise Bheje या Email का उपयोग कैसे किसी से बात करने या कोई Documnet भेजने में कर सकते है।

एक कहावत है न की होता है सबसे के पास पर पता किसी को नहीं होता है ठीक उसी प्रकार है Email भी है होता सबके पास है लेकिन अधिक्तर लोगो को पता ही नहीं होता है Email उनके पास है या नहीं और Email Kaise Bhejte Hain.

अगर आप Smart Phone का उपयोग करते है तो Email आपके पास भी हो सकता है और अगर आपको पता नहीं है कि Email आपके पास है या नहीं तो आप अपने मोबाइल में Gmail ID के App को खोल सकते है और देख सकते है की आपका भी Email है या नहीं और अगर आपको पता नहीं है की Email ID Kaise Banaye तो आप हमारे दूसरे पोस्ट को भी पढ़ सकते है।

लेकिन बात आती है कि Email का उपयोग क्यों करते है तो इसका आसान सा जवाब है कि Email एक इंटरनेट की दुनिया का Post Office की तरह है जिसका उपयोग Internet की दुनिया में किया जाता है वह इसके साहयता से आप किसी भी व्यक्ति से बात व File को शेयर भी कर सकते है।

Email भेजने के लिए क्या चाहिए

इंटरेनट की दुनिया में Email का काफी ज्यादा महत्व है लेकिन इसके बारे में लोगो को जानकारी नहीं और बहुतो को पता भी नहीं होता है ईमेल कैसे भेजते है या ईमेल भेजने के लिए क्या-क्या चाहिए। वैसे किसी को भी Email Send करने के लिए किसी भी प्रकार कि ज्ञान की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ती है।

वह अगर आपके पास ये कुछ चीजें है तो आप भी किसी को अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से आसानी से Email भेज सकते है।

  • मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए और साथ ही उसमे इंटरनेट भी होना चाहिए।
  • आपके पास अपना Email Id होना चाहिए।
  • साथ ही आप जिस भी व्यक्ति को ईमेल करना चाहते है उसका भी Email Id होना चाहिए।
  • केवल ये कुछ चीजे है तो आप भी Email भेज सकते है।

Email Kaise Bheje

Email Kaise Bheje

ये सवाल आपके मन में अभी तक जरूर घूम रहा होगा की किसी भी व्यक्ति को Email Kaise Bheje तो इसका आसान सा तरीका हमने आपको नीचे बताया है जिसको आप पूरा पढ़ सकते है और किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते है।

ये भी पढ़े – Email Id कैसे बनाये

1. मोबाइल से Email भेजने के लिए सबसे पहले Gmail App को Open करें जिसके बाद आपका Email Account खुल जायेगा।

Email Kaise Bheje step by step guide

2. अब आपके Mobile में बहुत सारा Email दिखने लगेगा जो आपको किसी न किसी ने भेजा होगा पर उसको अभी नहीं देखना है आपो Right Side में निचे Compose का बटन दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

Email Kaise Bheje step by step guide

3. उसके बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा जिसमे From लिखे हुए के सामने आपका Email ID दिख रहा होगा उसके बाद To, Subejet, और Compose Email वाली जगह खाली होगी।

Email Kaise Bheje step by step guide

4. अब आपको To में जिस भी व्यक्ति को ईमेल भेजना चाहते है उसका Email Id डालना है।

5. उसके बाद नीच Subject दिख रहा होगा जिसमे आपको अपने Email से जुड़ी छोटी सी जानकारी लिखनी है की आप किस विषय के बारे में Email करना चाहते है।

Email Kaise Bheje step by step guide

6. अंत में आपको Compose Email में पूरी तरह से अपने विषय के बारे में जानकारी देनी है की आप जिस व्यक्ति को Mail कर रहे है उससे क्या कहना चाहते है।

7. हमने Email भेजने के लिए सभी जरुरी काम कर लिया है और अब हमें Email भेजने के लिए राइट साइड में ऊपर Send का बटन दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।

Email Kaise Bheje step by step guide

इतना करते ही आपने जो Email भेजा वे उस व्यक्ति के पास चल गया होगा और आप इस तरीके से जीतने चाहे उतने ईमेल भेज सकते है।

कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते है

अगर आप अपने Computer या Laptop के सहायता से Email Kaise Bheja Jata Hai ये जानना चाहते है तो चलिए इसके बारे में भी इस पोस्ट में जानते है जिससे आपको कंप्यूटर से Email Kaise Send Kare सीख जाएंगे।

  • कंप्यूटर से Email भेजना उतना ही आसान है जितना कि Mobile से Email भेजना। कंप्यूटर से ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आप किसी भी Browser में जाये उसके बाद Gmail.com लिखकर सर्च करे।
  • उसके बाद जो पहली Gmail की वेबसाइट होगी उसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने Login Page खुल जायेगा जिसमे आपको अपने Email Id और Password डालकर लॉगिन कर लेना है। (वह अगर आप पहले से Gmail.com पर लॉगिन होंगे तो ये स्टेप आपको नहीं करनी पड़ेगी।)
  • आपका जीमेल अकाउंट खुल गया होगा जिसमे आपको Left Side ऊपर + Compose का बटन दिख रहा होगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद निचे Right Side में एक Popup पेज खुलेगा जिसमे आपको To में आप जिसको Email भेजना चाहते है उसका Email Id डालना है।
  • वह Subject में आपको विषय के बारे में लिखना है और फिर Subject के नीचे आपको विषय के बारे में पूरी जानकारी देनी है।
  • इतना करने के बाद आपको Send पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका Email उस व्यक्ति को चला जायेगा जिसको आप भेजना चाहते है।
Computer se Email Kaise Bheje step by step guide

आज आपने क्या सीखा

आज हमने आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोने से Email Kaise Bheje इसके बारे में पूरी जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है और हमें विश्वास है आप हमारे इस पोस्ट पढ़कर ये सीख गए होंगे की Email Kaise Bhejte Hain और अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 5 =