Skip to content

Description Meaning In Hindi – Description क्या होता है?

नमस्कार दोस्तों आपने कॉफी बार Description के बारे में सुना होगा परन्तु क्या आपको पता है Description Meaning In Hindi या Description क्या होता है? मुझे यकीन है आपको Description के बारे में अच्छी तरह से पता नहीं होगा तभी आप हमारे वेबसाइट पर आये है। और अब आपको अधिक सोचने की जरुरत नहीं है क्युकी इस पोस्ट में आपको Description से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है।

Description शब्द का उपयोग आज के समय में बहुत सारे लोग करते है यहाँ तक कि Description शब्द हमें बहुत सारे सोशल मीडिया पर भी लिखे हुए मिलते है परन्तु Description In Hindi या Description Meaning के बारे में हमें पता न होने के कारण हम इसके बारे में जान या समझ नहीं पाते है इसी कारण से आज हम आपको इस पोस्ट में Description Meaning In Hindi और Description के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

Description Meaning In Hindi

Description Meaning In Hindi

Description Meaning In Hindiविवरण, चित्रण, उल्लेख या बयान होता है।

Description को हम हिंदी में कई अलग-अलग नाम से जानते है तो चलिए और Description Meaning In Hindi के बारे में जानकारी लेते है –

  • उल्लेख
  • चित्रण
  • ढंग
  • दिखाना
  • बयान
  • वर्णन
  • व्याख्या
  • उत्तर
  • कहानी

ये भी पढ़े –

Description क्या होता है?

Description का मतलब किसी भी विषय या वस्तु के बारे में विवरण देना। आसान भाषा में हम Description को इस प्रकार समझ सकते है कि किसी भी विषय या वस्तु के बारे में संक्षिप्त में जानकारी देना ही Description कहलाता है।

Description का उपयोग आज के समय में हर जगह पर किया जाता है अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आपसे कक्षा में बोला जा सकता है की आप इस टॉपिक पर संक्षिप्त में लिखे। व Description की जरुरत हमें दैनिक जीवन में भी पड़ती है।

Description का उदहारण

  • वह लड़का कैसा है?
  • क्या आप मुझे उस किताब के बारे में विवरण दे सकते है।
  • उस फिल्म का अंत किस प्रकार होता है कृप्या मुझे बताइये।
  • उस चोर की शकल देखने में कैसी थी।
  • आपको उस मुजरिम के खिलाफ बयान देना होगा।
  • दादी माँ मुझे कहानी सुनाइये।

Description कैसे लिखते है?

Description लिखने के लिए बहुत सारे तरीके होते है। और अगर आप सही Description लिखने के तरीके का उपयोग करेंगे तो एक अच्छा और आकर्षणशील Description लिख सकते है। परन्तु अगर आप बिना किसी सोच विचार के Description लिखते है तो आप एक अच्छा Description नहीं लिख सकते है।

Description लिखने का सर्वप्रथम नियम ये होता है की आप सबसे पहले टॉपिक क्या है उसके बारे में अच्छे से सोच विचार कर लीजिये क्यूकि अगर आपको टॉपिक के बारे में पता ही नहीं होगा तो आप Description लिखने में हिचकिचा सकते है।

Description लिखते समय आपका केंद्र-बिंदु उस विषय या वस्तु के शीर्षक (Title) के इर्द गिर्द ही होना चाहिये तभी जाकर आप एक अच्छा Description लिखने में सफल हो सकते है और अगर आप अपने शीर्षक (Title) के इर्द गिर्द Description नहीं लिखते है तो आपका Description लिखना कोई काम का नहीं रहेगा क्यूकि आपका Description किसी को समझ ही नहीं आएगा।

आज आपने क्या पढ़ा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आपको Description Meaning In Hindi क्या होता है इसके बारे में बताया और दोस्तों मुझे यकीन है आपको हमारा ये पोस्ट पढ़ कर काफ़ी जानकारी मिली होगी। अगर आपको Description Meaning In Hindi पोस्ट को पढ़कर अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वह भी इस पोस्ट के फायदे ले सके।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 3 =