Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है?

दोस्तों क्या आपने भी बहुत बार Cancel Cheque के बारे में सुना है और क्या आप भी जानना चाहते है Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है? तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत जानकारी भरा होने वाला है जिसमे हम आपको कैंसिल चेक क्या होता है? इसे कैसे बनाते है और साथ ही Cancel Cheque का उपयोग कैसे करते है ये सभी जानकारी आज हम आपको देने वाले है।

हम में से ज्यादा लोगो के पास कोई न कोई बैंक का अकाउंट (बैंक खाता) है और बैंक हमें पैसे जमा करने और बैंक से पैसे निकालने की सेवा प्रदान करता है। बैंक हमें पैसे निकलने के लिए ATM Card और Checkbook देती है जिसकी सहायता हम अपने बैंक में जमा पैसे को ATM Card और Checkbook के द्वारा निकाल सकते है।

और दोस्तों अगर आप एक बार में बहुत सारे पैसे अपने बैंक अकाउंट से निकलना चाहते है तो आप इसे ATM Card के सहायता से नहीं निकल सकते है परन्तु दोस्तों आपको अधिक पैसे निकलने में कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिये बैंक हमें Checkbook की सेवा प्रदान करती है जिसके सहायता से कोई भी Bank Account Holder जितने चाहे उतने पैसे अपने बैंक अकाउंट से केवल एक Check के सहायता से निकाल सकता है।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप जिस Checkbook का उपयोग करके पैसे निकाल सकते है उसका उपयोग आप दुसरे कार्यो में भी कर सकते है जैसे कि Cancel Cheque के रूप में । तो चलिए हमलोग जानते है Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है?

Cancel Cheque क्या है? (What is a Canceled Cheque)

Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है?

जिसप्रकार आपको पता होगा की एक नार्मल Cheque सहायता से आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है या आप किसी 3rd Party को चेक की मदद पैसे पेमेंट कर सकते है। लेकिन दोस्तों आप Cancel Cheque के माध्यम से अपने अकाउंट से पैसे बिल्कुल नहीं निकाल सकते है और न ही आप किसी 3rd Party को कैंसिल चेक की मदद से पैसे पेमेंट कर सकते है।

Cancel Cheque एक सामान्य चेक की तरह ही होता है परन्तु इसका उपयोग हम केवल अपनी जानकारी किसी दुसरे को देने के लिये ही करते है। और Cancel Cheque को बनान बहुत आसान है जिसके बारे में हम आपको अभी बताने वाले है।

ये भी पढ़े

Cancel Cheque का उपयोग कैसे और कहाँ करते है?

दोस्तों जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है Cancel Cheque का उपयोग हमलोग पैसे निकालने के लिए नहीं कर सकते है Cancel Cheque का उपयोग हम इन कार्यो में कर सकते है :-

न्यू या दूसरा बैंक खाता खोलने में – दोस्तों अगर आप सोच रहे है कि एक नया बैंक अकाउंट खोलवाना तो उसके लिये आपसे दुसरे बैंक वाले Cancel Cheque मांग सकते है।

Stock Market में निवेश करने के लिए :- क्या आप भी Stock Market या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने की सोच रहे है तो Stock Market या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले आपको e-kyc करने की जरुरत पड़ती है जिसके लिए आपको Cancel Cheque देने की जरुरत पड़ती है।

Loan लेने के लिए – अगर आप किसी भी तरह के बैंक लोन (home loan, car loan, personal loan) लेना चाहते है तो उसके लिए Cancel Cheque की जरुरत पड़ती है।

Insurance Policy लेने समय :- अगर आप किसी भी प्रकार का Insurance Policy ख़रीदते है तो आपसे Insurance Company Cancel Cheque मांग सकती है।

कैंसिल चेक कैसे बनाते है? (How to Make Cancel Cheque)

कैंसिल चेक को कोई भी आसानी से 2 मिनट में बना सकता है तो चलिए अब हमलोग जानते है कैसे 2 मिनट में Cancel Cheque बनाये :-

Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको अपने बैंक के द्वारा मिले गये Chequebook में से एक खाली (Fresh) चेक लेना है।

Step 2 – उसके बाद आपको एक Blue या ब्लैक पेन लेना है और उस खाली (Fresh) चेक में दो तिरछी लाइन लाइनें खींचिए। और जो लाइन आपने खिची है वह लाइन बड़ी होनी चाहिए जिसप्रकार आप निचे फोटो में देख रहे है उसी प्रकार।

Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है?
Cancel Cheque images

Step 3 – अब आप जैसे ही दो तिरछी लाइन खीच लेते है और उसके बाद आपको उस दो तिरछी लाइन के बीच में बड़े-बड़े अक्षर में CANCELLED लिखना है और बस ये 2 आसान तरीके से कैंसिल चेक (Cancel Cheque) बनकर रेडी हो जायेगा और आप इसका उपयोग कहीं भी कर सकते है

Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है?
Cancel Cheque images

और एक सबसे महत्वपर्ण बात है की आपको कभी भी कैंसिल चेक (Canceled Cheque) में साइन (signatures) नहीं करना है क्युकी Cancel Cheque में साइन की जरुरत नहीं पड़ती है। और अगर आपको कोई भी बोले की कैंसिल चेक में साइन कर दो फिर भी आपको नहीं करना है। आजकल बहुत सारे फ्रॉड हो रहे है और आपके signatures का उपयोग करके कोई भी फ्रॉड कर सकता है इसलिए कैंसिल चेक में साइन नहीं करना है।

और दोस्तों अगर आपको विडियो भी देखना है कि कैंसिल चेक कैसे बनाते है? (How to make Canceled Cheque) तो निचे दिए गये विडियो को आप देख सकते है।

Cancel Cheque में क्या क्या जानकारी होता है?

तो चलिए अब हमलोग जानते है की Cancel Cheque में क्या-क्या जानकारी मिलती है :-

  • खाताधारक का नाम (Account Holder Name)
  • बैंक खाता नंबर (Account Number )
  • IFSC Code
  • MICR Code
  • बैंक का नाम (Bank Name)
  • शाखा नाम (Branch Name)

आज आपने क्या सीखा

नमस्कार दोस्तों आज हमने Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है? इसके बारें में सीखा और जाना है और दोस्तों मुझे आशा है ये पोस्ट पढ़कर Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है? इसके बारे में पूरी तरह से आप समझ गये होंगे।

और अगर आपको Cancel Cheque क्या है और Cancel Cheque कैसे बनाते है? पढ़ कर अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + seven =