Skip to content

बिजली बिल चेक कैसे करे – Online Bijli Bill Kaise Check Kare 2023

क्या आप भी आज जानना चाहते है कि मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करे तो आप बिल्कुंल सही जगह पर आये है जहाँ पर आज हम आपको मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करे (Bijli Bill Kaise Check Kare) इसके बारे में पूरी जानकारी के साथ साथ सिखाने वाले भी मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखे है।

आज भारत में कुल 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश है और लगभग इन सभी 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश में स्थित सभी शहरों और गावों में बिजली की सेवा दी जाती है और हर जगह पर बिजली की सप्लाई किसी एक कंपनी के द्वारा नहीं दी जाती है बल्कि अलग-अलग राज्य में अलग-अलग कंपनी है जो बिजली की सप्लाई करती है। तो चलिए जानते है मोबाइल से अपने घर का बिजली बिल कैसे देखें

मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करे

बिजली बिल चेक कैसे करे - Online Bijli Bill Kaise Check Kare 2022

आपके घर में बिजली बिल न आने की समस्या कभी न कभी जरूर हुई होगी जिसके कारण आपको पता भी नहीं चलता है आपका Electricity Bill कितना आया है और बिजली बिल पता करने के लिए आपको बिजली बिल ऑफिस जाना पड़ता है और कभी-कभी ऐसा भी होता है आपके पास टाइम नहीं होता है।

जिसके कारण आप बिजली बिल ऑफिस भी नहीं जा सकते है और बिजली बिल पता न होने के कारण आप बिल भी नहीं दे सकते है और इतने में ही बिल न देने के कारण Fine लग जाता है या Electricity Provider के द्वारा आपका Power Connection काट दिया जाता है।

इसके आलावा कभी-कभी ये भी होता है आपका बिजली बिल गुम (Lost) हो जाता है जिसके कारण आपको बिजली बिल चेक करने की जरुरत पड़ती है।

दोस्तों अगर आपको भी ये सब परेशानी (Problem) हो रही है तो आपको भी मोबाइल से बिजली बिल चेक (Online electricity bill check) करने की जरूरत पर सकती है। इसके लिए ही हम आज आपको दो आसान तरीके से बिजली बिल चेक कैसे करें बताने वाले है।

बिजली बिल चेक कैसे करे (How to check electricity bill)

दोस्तों आज हम आपको बिजली बिल चेक करने के 2 तरीके बताएंगे जिसके सहायता से आप आसानी से अपने घर का बिजली का बिल चेक कर सकते है तो चलिए पहले तरीके से जानते है की अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बिजली बिल चेक कैसे करे।

बिजली बिल चेक कैसे करे (How to check electricity bill)

Step 1 – बिजली बिल चेक करने के पहले तरीके में आपको सबसे पहले Play Store पर जाना है और उसके बाद Electric Bill Check लिखकर सर्च करना है और ऊपर फोटो में आपको जो App दिख रहा है उसके ऊपर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है।

Step 2 – अब आपने जो Electric Bill Check App Download किया है उसपर आपको क्लिक करके ओपन कर लेना है।

बिजली बिल चेक कैसे करे

Step 3Electric Bill Check App में जाने के बाद आपको Check Your Bill पर क्लिक करना और फिर आपको Electricity पर क्लिक करना है जिसप्रकार आपको ऊपर फोटो में दिख रहा होगा।

बिजली बिल चेक कैसे करे (How to check electricity bill)

Step 4 – उसके बाद आपको सबसे पहले अपना Electricity Provider (बिजली सप्लाई कंपनी) को चुनना है।

Step 5 – जैसे ही आप अपना Electricity Provider (बिजली सप्‍लायर) चुन लेते है उसके बाद आपको अपना Customer ID डालना है (जिसे Electricity Provider के द्वारा दिया जाता है।) और फिर Captcha डालना है और उसके बाद PROCEED पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Electricity Provider के द्वारा दिया गया Customer ID और Captcha डालते है वैसे ही आपका बिजली बिल दिखने लगता है। अगर आप अपने Bijli Bill को डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते है तो Print Icon पर क्लिक कर सकते है।

Note – दोस्तों अगर आप अलग-अलग राज्य में रहते है तो Customer ID के जगह पर Customer Number, Service Number या Account Number जैसा नाम हो सकता है परन्तु इन सब का मतलब एक ही होता है।

Paytm Se Bijli Bill Kaise Check Kare

क्या आपको पता है Paytm की सहायता से आप किसी भी राज्य का बिजली बिल देख सकते है और इतना ही नहीं आप अपने घर का Electricity Bill भी भर (pay) सकते है।

चलिए जानते है आप अपने मोबाइल की सहायता से किसी भी स्टेट का बिजली बिल कैसे चेक करे (How to check electricity Bill) और एक जरुरी बात अगर आपका Paytm Account नहीं है तो सबसे पहले आपको Paytm अकाउंट बनाने की जरुरत पड़ेगी।

Step 1 – दोस्तों सबसे पहले आपको Paytm App को ओपन कर लेना है और अगर आपके पास Paytm App नहीं है तो आप PlayStore में जाकर Paytm App को डाउनलोड कर सकते है या आप डायरेक्ट paytm.com पर जाकर भी अपना Bijli Bill Kaise Check कर सकते है।

Paytm Se Bijli Bill Kaise Check Kare

Step 2 – जैसे ही आप Paytm App को ओपन कर लेते है उसके बाद आपको ऊपर फोटो में दिख रहा होगा Step 2 में Recharge & Pay Bill का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करे।

Step 3 – फिर आपको Electricity पर क्लिक करना है।

Paytm Se Bijli Bill Kaise Check Kare

Step 4 -अब आपको अंतिम स्टेप में ऊपर जिस प्रकार का फोटो दिख रहा है उस प्रकार का आपको भी देखेगा जिसमे सबसे आपको Select State में अपना राज्य चुनना है उसके बाद Select Board में आप अपना Electricity Provider (बिजली सप्लाई कंपनी) का नाम चुनिए फिर अंत में अपना Consumer ID डालना है और अगर आपको पता नहीं है आपका Consumer ID क्या है तो आप View Sample Bill पर क्लिक करके पता कर सकते है।

अब अंत में सब ऑप्शन डाल देने के बाद आपको Procced पर क्लिक कर देना है। और जैसे ही आप Procced पर क्लिक कर देते है वैसे ही आपको अपने घर का टोटल बिल दिखने लगेगा।

ये पढ़े –

  1. Gmail Id Kaise Banaye 
  2. Facebook Account Delete Kaise Kare
  3. YouTube Channel Delete Kaise Kare?

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे

काफी बार ऐसा होता है टाइम न मिलने के कारण बहुत सारे लोग समय पर अपना बिजली बिल भर नहीं पाते है जिसके कारण उन्हें अलग से बहुत बार फाइन भी भरना पड़ता। परन्तु दोस्तों अगर आप बिजली बिल जमा करने के लिए के लिए बिजली बिल ऑफिस में नहीं जा सकते तो आप बिजली बिल को ऑनलाइन भी घर बैठे भर सकते है तो चलिए जानते है ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करे।

दोस्तों आप Paytm की सहायता से Online Bijli Bill Payment कर सकते जिसके बारे में हमने आपको निचे बताया है।

  1. ऑनलाइन बिजली बिल बिल जमा करने के लिए सबसे पहले आप Paytm App को ओपन करे।
  2. उसके बाद आपको Recharge & Pay Bill दिख रहा होगा उसपर क्लिक करना है।
  3. अब आपको Electricity पर क्लिक करना है।
  4. फिर आपको State Select करना है और फिर Electricity Provider चुनना है फिर अपना Consumer ID डालना और Procced पर क्लिक कर देना है।
  5. उसके बाद आपको अपना बिजली बिल (Electricity Bill) दिखने लगेगा जिसके बाद आपको Proceed to Pay पर क्लिक कर देना है और फिर Payment करने के ऑप्शन को Select करना (Debit Card, UPI या Bank Account जिससे आप पेमेंट करना चाहते है।) है और Pay पर क्लिक कर देना है।
  6. और ये आसान तरीके से आपका ऑनलाइन बिजली बिल (Electricity Bill) जमा हो जायेगा।

आज आपने किया सीखा (Conclusion)

दोस्तों आज हमने आप इस पोस्ट माध्यम से आपको मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करे (How to check electricity bill) और साथ ही ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरे इसके बारे में बताया और दोस्तों मुझे आशा है ये पोस्ट पढ़ कर समझ गए होने की मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखे। अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

Rate this post
Share this post on social!

Kundan Sah

नमस्कार दोस्तों, मैं Kundan Sah, Sabhindimai.net का Technical Author & Founder हूँ. और में अपनी बात करू तो में एक Digital Marketer और Full Time Blogger हूँ। मुझे नयी नयी चीजे सीखना और सिखाने में बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − one =